SCVT ITI Result कैसे निकालें, घर बैठे मार्कशीट और सर्टिफिकेट प्राप्त करें।

अगर आपने उत्तर प्रदेश से SCVT में ITI को पास किया है और आप उसकी मार्कशीट और सर्टिफिकेट को प्राप्त करना चाहते हैं तो आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की SCVT ITI Result कैसे निकालें।

TopicSCVT ITI Result & Marksheet
Fee0/-
DocumentsAdmit Card & Mobile
official websitescvtup.in

ये भी पढ़ें: पुलिस वेरिफिकेशन (करैक्टर सर्टिफिकेट) के लिए आवेदन कैसे करें

SCVT Result

अगर आप SCVT ITI का रिजल्ट डाउनलोड करना चाहते हैं तो आप नीचे बताई प्रोसेस को स्टेप वाई स्टेप फॉलो करें:-

  • सबसे पहले आपको ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • परीक्षा पर क्लिक करके आपको परिणाम पर क्लिक करना है। ]
  • Click to proceed पर क्लिक करना है।
  • आपकी लॉगिन विंडो खुल जाएगी, नीचे for new Registration पर क्लिक करना है।
  • session को सेलेक्ट करके Roll No और dob को दर्ज करके validate पर क्लिक करेंगे।
  • आपके रजिस्टर नंबर पर एक otp जायेगा जिसे आपको validate कर देना है।
  • otp को वेरीफाई करने के बाद आपको एक पासवर्ड बना लेना है।
  • उसके बाद आपको login पर क्लिक करना है।
  • रोल नंबर और बनाये हुए पासवर्ड से आपको लॉगिन कर लेना है।
  • लॉगिन होने के बाद आपको सभी ऑप्शन देखने को मिल जायेंगे।
  • जिसमे आप view eMarksheet पर क्लिक करके अपनी मार्कशीट निकाल सकते हैं।
  • View eCertificate पर क्लिक करके अपने सर्टिफिकेट को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • Transfer Certificate पर क्लिक कर आप अपनी टी.सी. को भी ऑनलाइन ही प्राप्त कर सकते हैं।

आशा करते हैं, आप पोस्ट में बताये हुए तरीके से अपनी SCVT ITI Marksheet और Certificate को निकलना सीख गए होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#onlinesociety #scvtiti #itiscvt

Leave a Comment