अगर आप किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में एडमिशन लेते है तो सभी डाक्यूमेंट्स के साथ आपसे Antiragging form भी माँगा जाता है जो आपको कॉलेज में जमा करना अनिवार्य रहता है। आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे की एंटी रैगिंग फॉर्म कैसे भर सकते हैं और anti ragging form download कैसे कर सकते हैं।
Anti ragging form
किसी भी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में जो रैगिंग होती है उसे रोकने के लिए आज के समय में Antiragging Undertaking form भरना सभी कॉलेज में अनिवार्य कर दिया गया है। जिसमे बच्चा और उसके पिता दोनों ही इस बात की शपथ लेते हैं की वह ragging न करेंगे और न होने देंगे। इस undertaking फॉर्म के लिए आप ऑनलाइन ही भर सकते हैं और उसके प्रिंट निकल कैसे कॉलेज में जमा कर सकते हैं।
Topic | Anti ragging Undertaking |
Fee | 0/- |
Documents | Personal details, college details, Course details, Mobile & Email |
official website | www.antiragging.in |
Anti ragging form कैसे भरें
एंटी रैगिंग फॉर्म भरने के लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करना है:-
- सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट के लिए ओपन करना है।
- नीचे स्क्रॉल करके Fill Undertaking पर क्लिक करना है।
- फॉर्म में मांगी गयी अपनी सभी पर्सनल जानकारी को भर देना।
- अपने parents को जानकारी को भरना है।
- अपने कॉलेज की जानकारी को भरना है।
- सभी जानकारी को भरने के बाद आपको एक बार चेक करना है।
- सभी जानकारी ठीक होने पर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- आपको अब एक reference number प्राप्त होगा जिसे नोट कर लेना है।
ये भी पढ़ें: mjpru एडमिशन के लिए आवेदन कैसे करें
Anti ragging form download
एंटी रैगिंग फॉर्म भरने के बाद अब आपको उस फॉर्म को डाउनलोड करना होगा। फॉर्म डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:-
- ऑफिसियल वेबसाइट के लिए ओपन करना है।
- नीचे स्क्रॉल करके अब आपको Undertaking documents पर क्लिक करना है।
- सबमिट के बाद प्राप्त reference no. और मोबाइल और ईमेल को दर्ज करके download पर क्लिक करना है।
- आपका undertaking documents download हो जायेगा।
- फॉर्म में आपको २ पेज मिलेंगे जो एक student और एक parents की तरफ से होगा।
- आपको दोनों पेज को प्रिंट करके date भर कर और signature करके कॉलेज में सबमिट कर देना है।
आशा करते हैं कि आप ऊपर बताई गयी प्रोसेस से एंटी रैगिंग फॉर्म भरने और डाउनलोड करने की पूरी प्रोसेस को सीख होंगे, और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देखें।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
Students should only focus on studies not on voilence.
exactly