Policybazaar bike insurance आसानी से घर बैठे करें बीमा।

अगर आपके पास मोटर साइकिल है और उसका insurance expire हो चुका है। तो आप उसे घर बैठे आसानी से कर सकते हैं। घर बैठे बीमा करने के बहुत से ऑप्शन मौजूद हैं इस पोस्ट में आप जानेंगे Policybazaar bike insurance कैसे करें।

Policybazaar bike insurance

पोलिसीबाज़ार एक ऐसा पोर्टल है जहाँ पर आप कई कंपनी के बीमा की तुलना करके अपने लिए एक अच्छा बीमा सेलेक्ट कर सकते हैं और उस बीमा को पोलिसीबाज़ार से ही खरीद सकते हैं यहाँ पर बीमा लेने की प्रोसेस बहुत ही simple हैं।

TopicBike Insurance
Feeas per policy
DocumentsRegistration Number, Pancard/Aadhar Card, Mobile
official websitewww.policybazaar.com
policy bazaar se bike insurance kaise kare

ये भी पढ़ें: Phonepe से bike Insurance कैसे करें

Policybazaar bike insurance कैसे करें

policybazaar से bike insurance करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले पोलिसीबाज़ार की वेबसाइट के लिए ओपन करना है।
  • 2 wheeler insurance पर क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके view prices पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने सभी कंपनी के बीमा और उसके रूपए आ जायेंगे।
  • जिस भी कंपनी का इन्शुरन्स कारना चाहते है उसे सेलेक्ट कर लें।
  • जो भी जानकारी मांगी जाती है उसे भरे जैसे अपना मोबाइल नंबर और ईमेल।
  • UPI या Card की मदद से बीमा की कुल राशि का भुगतान कर देना है।
  • सफल भुगतान के बाद वाहन स्वामी की kyc कारना होगी।
  • kyc के लिए owner का पैनकार्ड नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करके submit करें।
  • पैन कार्ड न होने की स्थिति में आधार को अपलोड करके kyc को पूरा करें।
  • kyc पूर्ण करते ही आप policy को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • 24-48 घंटे में आपकी पॉलिसी ऑनलाइन अपडेट हो जाएगी।
  • ऑनलाइन policy की वैधता चेक करने के लिए mParivahan App का इस्तेमाल करें।

आशा करते हैं कि आप ऊपर बताई गयी प्रोसेस से Policybazaar से bike insurance करना सीख गए होंगे, और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देखें।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment