Vehicle ownership transfer online: गाड़ी ट्रांसफर की प्रक्रिया

आज के दौर में, ऑनलाइन सेवाओं का उपयोग बढ़ता जा रहा है और इससे हमारी जिंदगी बहुत ही आसान हो गई है। वाहनों के स्वामित्व के ट्रांसफर में भी इसी का फायदा है। पहले लोग अपने वाहनों के स्वामित्व को बदलने के लिए फिजिकल रूप से ऑफिस में जाना पड़ता था, लेकिन अब आप इसे आसानी से ऑनलाइन कर सकते हैं और स्लॉट को बुक करके RTO में अपने वहां की ओनरशिप को ट्रांसफर कर सकते हैं, तो आज की इस पोस्ट में हम आपको (Vehicle ownership transfer online) गाड़ी ट्रांसफर की प्रक्रिया बताएंगे, सभी प्रोसेस को और अच्छे से समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

गाड़ी ट्रांसफर के लिए जरुरी कागज

  • वाहन की असली RC
  • वाहन का इन्सुरेंस
  • Pollution सर्टिफिकेट
  • फॉर्म 29
  • फॉर्म 30
  • फॉर्म 26 (डुप्लीकेट RC के लिए)
  • फॉर्म 35 (लोन क्लियर करने के लिए)
  • शपथ पत्र 10रु० स्टाम्प पर (क्रेता व विक्रेता)
  • आधार कार्ड (क्रेता व विक्रेता)
  • पासपोर्ट फोटो (क्रेता व विक्रेता)
  • वाहन के साथ फोटो (क्रेता व विक्रेता)
  • वाहन का चेसिस नंबर और इंजन नंबर का फोटो या पेंसिल प्रिंट
  • NOC (अगर RTO ऑफिस चेंज हुआ है तो)

ये भी पढ़ें: बिजली कनेक्शन कैसे करायें

गाड़ी ट्रांसफर की प्रक्रिया

वाहन ट्रांसफर करने के लिए सबसे पहले आपको ऑनलाइन आवेदन करना होगा उसके बाद आपको फीस पैमेंट करना होगा और लास्ट में स्लॉट बुक करके RTO ऑफिस में विजिट करना होगा।

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट को ओपन कर लेना है।

वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें

  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको online services पर क्लिक करके vehicle Related Services पर क्लिक कर लेना है।
  • उसके बाद आपको अपना State सेलेक्ट कर लेना है, उसके बाद district को सेलेक्ट करते हुए वेबसाइट में लॉगिन हो जाना है।
  • उसके बाद आपको नीचे वाली स्क्रीन दिखाई देगी।
Vehicle ownership transfer online
  • उसके बाद सबसे पहले आपको apply for transfer of ownership पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद अपने वाहन का नंबर दर्ज करना है और चेसिस के आखिरी 5 नंबर को दर्ज करके सबमिट कर देना है।
  • उसके बाद आपका RC में लिंक नंबर के आखिरी 4 नंबर आपको दिखाई देंगे जिस पर OTP भेजा जायेगा।
  • अगर आपके RC में कोई नंबर लिंक नहीं है तो वो भी आपको पता लग जायेगा, ऐसे में आपको सबसे पहले अपनी RC में एक Valid मोबाइल नंबर लिंक करना होगा जो की आप Update Number पर क्लिक करके जरुरी जानकारी को भरके कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपको Generate OTP पर क्लिक कर देना है।
  • मोबाइल पर प्राप्त 4 अंक कर OTP दर्ज करना है।
  • उसके बाद उन services को सेलेक्ट कर लेना है जिसे आप अप्लाई करना चाहते हैं, जिसमे आपको सबसे पहले Transfer of ownership के लिए सेलेक्ट करना है, इसके साथ ही अगर आपके पास RC नहीं है तो duplicate RC के लिए भी सेलेक्ट कर सकते हैं, अगर आपके वाहन पर लोन है तो Hypothecation के लिए भी सेलेक्ट कर सकते हैं।
  • उसके बाद आपने जो भी सर्विसेज के लिए लिए सेलेक्ट किया एक-एक कर उसकी डिटेल्स को भरेंगे।
  • ओनरशिप ट्रांसफर के लिए आप नये मालिक का नाम, पिता का नाम, पता और केटेगरी को भरेंगे, साथ ही आपको वाहन की sale amount भी भरनी होगी।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद आपको न्यू ओनर का मोबाइल नंबर भी वेरीफाई करना होगा।
  • उसके बाद सभी जानकारी को चेक करके save as draft पर क्लिक कर देना है।
  • save पर क्लिक करने के बाद आपको एक Application number प्राप्त हो जायेगा, जिसे आपको नोट या फिर स्क्रीनशॉट लेकर रख लेना है।
  • अब आपको एक Pay Now का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक करके अपनी सर्विस की फीस का पेमेंट कर देना है।
  • फीस का पेमेंट होते ही आपके सामने फॉर्म प्रिंट करने का ऑप्शन आ जायेगा, जिस पर क्लिक करके आप सभी फॉर्म्स और फीस रसीद को प्रिंट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: वाहन की फिटनेस कैसे करायें

वाहन ट्रांसफर कैसे करें
  • अब आपको Upload डाक्यूमेंट्स पर क्लिक करना है और जितने भी डाक्यूमेंट्स मांगे जाते है सभी को एक-एक करके आपको अपलोड कर देना है।
  • डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के लिए आप .JPEG का इस्तेमाल कर सकते है और साइज को अधिकतम 200kb तक रख सकते हैं।
  • सभी फॉर्म्स के लिए आपको नीचे देखने के लिए मिल जायेंगे।
  • डाक्यूमेंट्स को अपलोड करने के बाद आपको Proceed further पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको Final submit क्लिक कर देना है।
  • फाइनल सबमिट करने करने के बाद आपको home page पर वापस आ जाना है।
  • Book Appointment पर क्लिक कर देना है और एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके get user details पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको कलेंडर से एक available date को सेलेक्ट करके Appointment को बुक कर लेना है।
  • अब आपको सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को book डेट पर पर RTO ऑफिस जाना होगा।

गाड़ी ट्रांसफर की डेमो फाइल

ये भी पढ़ें: पैन कार्ड में पूरा नाम कैसे बदलें

Download form 26, form 29, form 30, form 35 Format pdf

फॉर्म्स को या तो आप नीचे लिंक से डाउनलोड करके प्रिंट कर लेना है जिसे आपको हाथ से भरने पाएगा या फिर आप ऑनलाइन करने के बाद फीस जमा करने के बाद फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं वो फॉर्म आपको पहले ही भरे हुए मिलेंगे जिसमे आपको केवल सिग्नेचर करा लेने है जो भी फॉर्म आपको अपलोड करने सभी पर सम्बंधित अधिकारी के सिग्नेचर होने चाहिए।

Form 29

फॉर्म्स नंबर 29 में आपको क्रेता व विक्रेता के साथ वाहन के फोटो को प्रिंट करके लगाना होगा, साथ ही चेसिस नंबर का फोटो या पेंसिल प्रिंट भी आपको इसी फॉर्म पर लगाना होगा।

vahan form29

Form 30

फॉर्म 30 पर क्रेता और विक्रेता के पासपोर्ट फोटो को लगाना होता है जो की आपको RTO से Attest भी करने पढ़ते हैं उसके बाद ही आप फॉर्म 30 को अपलोड कर पाएंगे।

बाकी आप व्हीकल ट्रांसफर की डेमो फाइल को डाउनलोड करके सभी डाक्यूमेंट्स को देख सकते है, सभी प्रोसेस को और अच्छे से समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

 

पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए धन्यवाद पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट करें।

Leave a Comment