RTE admission Process-स्कूल मिलने के बाद एडमिशन कैसे कैसे होगा

अगर आपने अपने बच्चे के लिए RTE Admission 2024-25 के लिए आवेदन किया था तो उसकी पहली लिस्ट आ चुकी है। अगर उस लिस्ट में आपके बच्चे का नाम है और उसे एक स्कूल मिल चुका है तो इस पोस्ट में आप RTE admission Process की पूरी जानकारी मिलने वाली है कि आपके बच्चे का स्कूल में एडमिशन कैसे होगा, कौन-कौन से डाक्यूमेंट्स लगेंगे।

RTE admission Process

अगर आपने अपने बच्चे के लिए RTE में एडमिशन के लिए आवेदन किया था तो आप पूरी प्रोसेस को स्टेप वाई स्टेप फॉलो करें:-

1. स्टेटस चेक करें

सबसे पहले आपको अपने बच्चे के फॉर्म का स्टेटस चेक करना होगा इसके लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • rte25.upsdc.gov.in वेबसाइट के लिए ओपन करें।
  • Student Application Status को सेलेक्ट करें।
  • अपने जिले को सेलेक्ट करें और आवेदन संख्या व कॅप्टचा को दर्ज करके सबमिट करें।
  • Remark में आपको मिला हुआ स्कूल दिखाई देगा।
  • अगर आपका नंबर किसी भी स्कूल में नहीं आया है तो आप अगले चरण के लिए आवेदन करे।
  • अगर आपको स्कूल मिल चुका है तो आगे के स्टेप्स को फॉलो करें।
RTE admission Process 2025-25

लेबर कार्ड कैसे बनाये जाने पूरी प्रोसेस

2. Documents तैयार करें

  • सबसे पहले आपको आवेदन के स्टेटस का प्रिंट निकल लेना है।
  • इसके साथ ही आपने जितने भी डाक्यूमेंट्स आवेदन में लगाए थे सभी के आपको 2 सेट्स तैयार करने है।
  • इसके साथ ही आपको नीचे बताये सभी डाक्यूमेंट्स की कॉपी भी लगानी है:-
  • पिता का आधार कार्ड
  • माता का आधार कार्ड
  • बच्चे का आधार कार्ड (अगर है तो)
  • बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र
  • बच्चे के पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक(माता या पिता)
  • जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति के लिए)

3. BSA से सत्यापित लिस्ट प्राप्त करें

  • सभी डाक्यूमेंट्स के 2 सेट्स बनाये है इसमें से एक सेट आपको BSA ऑफिस में जमा करना है।
  • BSA एडमिशन की सत्यापित लिस्ट को प्राप्त करना है।

4. स्कूल में एडमिशन

  • जो सत्यापित लिस्ट आपको BSA से प्राप्त होगी उसे दूसरे सेट में जोड़ कर जिस स्कूल में एडमिशन के लिए नंबर आया है उस स्कूल में जाना है।
  • स्कूल में एडमिशन का फॉर्म प्राप्त करना है और एडमिशन की प्रकिया को पूरा करना है।
  • स्कूल द्वारा किसी भी तरह की एडमिशन की फीस नहीं ली जाएगी।

 शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

ध्यान देने योग्य बातें

  • इस पूरी प्रोसेस को BSA (Basic Shiksha Adhikari) के द्वारा पूर्ण कराया जाता है जिसका ऑफिस आपके जिले मुख्यालय में मौजूद होगा।
  • अगर स्कूल वाले एडमिशन लेने से मना करते हैं या किसी भी तरह की कोई फीस मांगते है तो आप इसकी शिकायत सीधे BSA ऑफिस में कर सकते हैं।
  • अगर पहली लिस्ट में आपके बच्चे को कोई स्कूल नहीं मिला है तो आप दूसरे चरण के लिए आवेदन कर सकते हैं।
  • हर जिले में एडमिशन की प्रोसेस में थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है जिसे आप अपने BSA ऑफिस में पता कर सकते हैं।

आशा करते हैं RTE admission Process आपको अच्छे से समझ में आ गयी होगी, इस जानकारी को और अच्छे से समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

 पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#onlinesociety #rteadmission #rteadmissionprocess

Leave a Comment