CSC में Police Verification अपलोड कैसे करें ?

अगर आप एक csc संचालक हैं तो आपके लिए हर साल csc में police वेरिफिकेशन अपलोड करना अनिवार्य है। पुलिस वेरिफिकेशन जिसे हम चरित्र पमाण पत्र बोलते हैं। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की CSC में Police Verification अपलोड कैसे करें?

TopicPolice Verification upload in csc
Fee0/-
DocumentsCharacter certificate
official websitewww.csc.gov.in

ये भी पढ़ें: पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें

Police Verification

पुलिस वेरिफिकेशन अपलोड करने से पहले आपको पुलिस वेरफिकेशन बनवाना पड़ेगा क्योकि पुलिस वेरिफिकेशन की वैधता 1 साल की होती और ये हर साल आपको नया बनवाने की जरुरत पड़ती है। करैक्टर सर्टिफिकेट बनाने की प्रोसेस को आप ऊपर क्लिक करके सीख सकते हैं।

करैक्टर सर्टिफिकेट को बनने के बाद आपको उसे डाउनलोड कर लेना है। करैक्टर सर्टिफिकेट pdf में डाउनलोड होगा अपलोड करने के लिए आपको इसे Jpeg या png फाइल में 10-200 kb के बीच पर लेना है। किसी ऑनलाइन वेबसाइट या फोटोशॉप की मदद से।

Police Verification upload in csc

csc में करैक्टर सर्टिफिकेट अपलोड करने के लिए आगे बताई प्रोसेस को फॉलो करे:-

  • ऊपर लिंक पर क्लिक करके आपको My Account पर क्लिक करना है।
  • अपनी CSC ID को दर्ज करके कॅप्टचा को भरके सबमिट पर क्लिक करेंगे।
  • आपको ध्यान रखना आपके कंप्यूटर से finger print scanner या IRIS Scanner कनेक्ट होना चाहिए।
  • searchin के बाद आपको consent देना है और start capture पर क्लिक कर देना है।
  • vle को अपना biometric ऑथेंटिकेशन देना है।
  • अब आप सफलतापूर्वक csc पोर्टल में लॉगिन हो हो जायेंगे।
  • आपको kyc update पर क्लिक करना है और सबसे आखिरी में police verification पर क्लिक कर देना है।
  • आपको choose file पर क्लिक करके अपने करैक्टर सर्टिफिकेट को सेलेक्ट करके अपलोड कर देना है।
  • आपका करैक्टर सर्टिफिकेट सफलतापूर्वक अपलोड हो चुका है।
Police Verification upload in csc

जैसे csc में हर साल करैक्टर सर्टिफिकेट अपलोड करना अनिवार्य है वैसे ही csc vle के लिए अपने इनकम टैक्स return फाइल करना भी अनिवार्य है। Return file करने की पूरी प्रोसेस को जानने के लिए यहाँ पर क्लिक करें

आशा करते हैं पोस्ट में बताये तरीके से आप CSC में Police Verification अपलोड करना सीख गए होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#policeverification #csc

Leave a Comment