PMKVY certificate download | PMKVY सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करे ?

PMKVY क्या है ?

PMKVY certificate download : भारत सरकार द्वारा इस योजना का आरंभ सन 2015 में शुरू की गयी एक महत्वपूर्ण योजना है जिसका उद्देश्य युवाओ को विभिन्न उद्योगों में काम करने के लिए आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान करना है यह योजना कौशल विकास को बढ़ावा देती है ताकि बेरोजगारी कम हो सके और युवा अपनी आजीविका के लिए रोजगार प्राप्त कर सके |

इसे भी पढ़े : पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट लाइन कैसे बनाये?


PMKVY में कौन कौन से प्रशिक्षण दिए जाते है ?

इस योजना के अंतर्गत आपको वेब डिजायन , नेटवर्क इंजिनियर , ग्राहक सेवा , विक्रय प्रबंध, नर्सिंग, मेडिकल लेब, मशीन ऑपरेटर ऐसे कई सारे क्षेत्र से जुड़े प्रशिक्षण आपको दिए जाते है जिन्हें सीखकर आप अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सकते है |


PMKVY का मुख्य उद्देश्य :

योजना का मुख्य उद्देश्य युवा जनसँख्या को व्यवसायिक प्रशिक्षण देना है, ताकि वे विभिन्न क्षेत्रो में काम कर सकते है , जैसे कि निर्माण खुदरा, स्वस्थ्य सेवाए , सुचना प्रोद्योगिकी, आदि | इसके तहत प्रशिक्षण प्राप्त करने वालो को नौकरी मिल सकती है या वे स्वयं का व्यवसाय शुरू कर सकते है | आइये अब समझ लेते है कि प्रशिक्षण के बाद PMKVY certificate download कर सकते है | यहाँ आपको 2 तरीके बताये गए है |

से भी पढ़े : अविवाहित प्रमाण पत्र कैसे बनाये।


PMKVY सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट Click here पर जाये |
  • अपने आई डी पासवर्ड से Login करे |
  • लॉग इन करने के बाद आपको “Certificate” या “Download Certificate ” का विकल्प पर जाए |
  • सर्टिफिकेट डाउनलोड करें |
  • प्रमाण पत्र की जानकारी जचने के लिए वेबसाइट पर दर्ज कर सकते है |

यदि पोर्टल पर कोई समस्या आ रही है तो आप सीधे स्थानीय प्रशिक्षण केंद्र जाकर संपर्क कर सकते है वहां से आप सर्टिफिकेट ले सकते है |


Digilocker से सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें ?

  • सबसे पहले डीजीलोकर साईट Click Here पर जाये |
  • अपने आधार कार्ड नंबर से लॉग इन करे |
  • अब “Search ” पर क्लिक करें |
  • अब “Skill Certificate” सर्च करके आप्शन पर जाए |
  • अपना रोल नंबर और पास करने का वर्ष चुने |
  • Get Document पर क्लिक करें |

अब “Issued Certificate” वाले सेक्शन में आपको आपका सर्टिफिकेट मिल जायेगा |

इसे भी पढ़े : eSign Server is busy at the moment, Problem Solved


Important links :


निष्कर्ष : PMKVY योजना का उद्देश्य युवाओ को विभिन्न उद्योगों में काम करने के लिए आवश्यक कौशल और प्रशिक्षण प्रदान करना है आज के पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि कैसे आप अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते है |


पोस्ट से सम्बंधित सभी जानकारी इस पोस्ट में बता दी गई है बाकी किसी भी क्वेश्चन के लिए कमेंट बॉक्स में स्वागत है। 


#pmkvy #pmkvycertificate #dailynews

Leave a Comment