up police character certificate online | पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट लाइन कैसे बनाये?

पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट क्या है ?

उत्तर प्रदेश पुलिश वेरिफिकेशन ( Character Certificate ) के माध्यम से व्यक्ति के चरित्र का पता लगता है। इस सर्टिफिकेट में व्यक्ति के बारे में ये विवरण दिया जाता है कि सामने वाले व्यक्ति अच्छा है या बुरा | व्यक्ति के ऊपर कोई केस तो नहीं है इन सभी बातों की जानकारी पुलिस वेरिफिकेशन में दी जाती है इसलिए आज के पोस्ट में हम जानेंगे की up police character certificate online कैसे आप अपने मोबाइल से घर बैठे कर सकते है।

इसे भी पढ़े : कब आएगी 19वी क़िस्त ? पूरी जानकारी


पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की जरुरत कब होती है ?

up police character certificate online कैसे बनाये उससे पहले हम यह जान लेते है कि पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की जरुरत कब होती हैऐसे बहुत से काम है ? जिनमें पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की जरुरत होती है जो कि निम्न प्रकार से हो सकते है |

  • सरकारी नौकरी में आवेदन के समय पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की जरुरत होती है |
  • शिक्षण संस्थान में प्रवेश हेतु पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की जरुरत होती है |
  • किराये पर मकान लेने हेतु पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट की जरुरत होती है |
  • जब आप एक नया CSC सेण्टर शुरू करते है तब इसका जरुरत होती है |
  • इन सभी कामो के आलावा ऐसे बहुत से काम है जिनमें इसकी जरुरत होती है |

इसे भी पढ़े : घर बैठे करें फार्मर रजिस्ट्री, जाने पूरी प्रोसेस


चरित्र प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

आप चरित्र प्रमाण पत्र के लिए अपना आवेदन निम्न दस्तावेज के साथ कर सकते है |

  • आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो अन्य कोई दस्तावेज जो थाने द्वारा माँगा जाये |

चरित्र प्रमाण पत्र मोबाइल से ऑनलाइन कैसे करें ?

स्टेप – 1 आइये देखते है की आप up police character certificate online apply कैसे करे सकते है तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में Google

Play Store से UPCOP एप डाउनलोड करना है या फिर लिंक पर क्लिक करें ?

स्टेप – 2 अब एप को OPEN करें और “SIGN UP” बटन पर क्लिक करें ?

स्टेप – 3 नीचे बताई गयी जानकारी दर्ज करें |

up police character certificate online
  • अपना नाम दर्ज करें |
  • अपना Gender चुने |
  • ई – मेल दर्ज करें |
  • मोबाइल नंबर डाले
  • पासवर्ड ( दो बॉक्स मिलेंगे दोनों में एक जैसे पासवर्ड डाले ) उदहारण – Zxcv123@@
  • Submit करें |
  • अब आपके नंबर पर OTP आएगा उस OTP को डालकर वेरीफाई करें |

अब आप सफलतापूर्वक एप में लॉग इन कर सकते है |

लॉग इन करने के बाद आपको Service आप्शन पर जाकर Character Certificate क्लिक करना है इसके लिए आपको 50 रूपए का शुल्क देना होगा जो कि आप ऑनलाइन जमा कर सकते हैं | सभी जानकारी ठीक से भरकर शुल्क जमा करे |

जैसे की :

  • अपना नाम
  • पिता का नाम
  • माता का नाम
  • पूरा पता
  • थाना
  • पोस्ट

ये सभी जानकारी आपको भरकर पेमेंट कर देना है |


चरित्र प्रमाण पत्र कैसे प्राप्त करें ?

जब आपके आवेदन करने के बाद आपके बारें में पुलिस पूरी जांच पड़ताल कर लेती है तब वह आवेदन स्वीकार कर लेते है और उसके बाद आप अपना अकाउंट लॉग इन करके अपना प्रमाण पत्र डाउनलोड कर सकते हैं | निचे दिए गए चित्र को भली भांति देखे


निष्कर्ष : आशा करते है इस पोस्ट को पढने के बाद आप आसानी से घर बैठे अपना चरित्र प्रमाण पत्र मोबाइल से कर सकते हैं हमने पोस्ट में आपको बताया कि चरित्र प्रमाण पत्र क्या होता है साथ ही आपने जाना कि आप UP COP एप अपना रजिस्ट्रेशन कैसे कर सकते हैं इसके आलावा आपने इसे ऑनलाइन करने का पूरा प्रोसेस स्टेप बाई स्टेप जाना |


आशा करते हैं पूरी प्रॉसेस आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें।


#charactercertificate #uppolice #dailynews

Leave a Comment