Pension not Received?-पेंशन नहीं आ रही है तो जल्दी करे ये काम।

अगर आप एक पेंशन लाभार्थी है। आप किसी भी तरह की पेंशन को प्राप्त करते हैं चाहे वृद्धा पेंशन, विकलांग पेंशन या फिर विधवा पेंशन हो। और कुछ समय से आपकी पेंशन नहीं आ रही है। तो आज की इस पोस्ट में आप पेंशन ना आने की कुछ मुख्य प्रॉब्लम और उनके solution की बात करेंगे।

Pension not Received?

अगर आपकी पेंशन आपको प्राप्त नहीं हो रही है और पहले पेंशन आ रही थी तो इसकी मुख्यत: 2 वजह हो सकती है। 1. पेंशन kyc नहीं हुयी है। 2. DBT नहीं हुयी है। चलिए दोनों चीज़ो को डिटेल्स में समझते हैं।

Pension kyc

पिछले काफी दिनों से पेंशन की kyc की प्रोसेस चालू है। जिन लोगो की भी kyc नहीं हुयी है उनकी पेंशन आना बंद हो चुकी है। तो अगर आपकी पेंशन की kyc पूर्ण नहीं हुयी है तो जल्द से जल्द आपको उसकी kyc को पूरा करना होगा। पेंशन की kyc करने के लिए या kyc चेक करने के लिए आपको किसी भी जनसेवा केंद्र या csc पर चले जाना है या आप खुद भी ऑनलाइन kyc को कर सकते हैं। ऑनलाइन kyc की प्रोसेस को करने के लिए आप आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करे:-

  • sspy-up.gov.in वेबसाइट के लिए ओपन करें।
  • अपनी पेंशन की हिसाब से ऊपर पेंशन प्रकार को सेलेक्ट करे।
  • पेज खुलने के बाद आवेदन लॉगिन पर क्लिक करें।
  • अब अपने पेंशन का प्रकार सेलेक्ट करे और रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करके सबमिट करे।
  • Registered नंबर पर एक otp प्राप्त होगी उसे verify करके login करें।
  • लॉगिन होने के बाद अगर आप आधार वेरिफिकेशन pending दिखाई दे रहा है तो आधार की जानकारी को भरके kyc की प्रक्रिया को पूरा करें।
  • अगर आपकी kyc हो जाएगी या पहले से होगी तो आपके स्टेटस में तीनो ऑप्शन green दिखाई देंगे जैसा की नीचे image में दिखाया गया है।
  • पेंशन kyc को करने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

ये भी देखें: पेंशन kyc कैसे करें?

pension kyc

Aadhar DBT

अगर आपके पेंशन की kyc पूरी है उसके बाद भी आपकी पेंशन नहीं आ रही है तो आपको अपने आधार से DBT की जांच करनी होगी। dbt के बारे में थोड़ा सा बता देते हैं तो dbt होता है direct benefit transfer आज कल सरकार की तरफ से लाभार्थी को जो भी राशि भेजी जाती है वह DBT के माध्यम से ही भेजी जाती है जो की आधार से होती है। इसमें किसी भी तरह के कोई बैंक अकाउंट डिटेल्स की जरुरत नहीं है। dbt को चेक करने के लिए आप नीचे बताये steps को फॉलो करें:-

  • myaadhaar.uidai.gov.in वेबसाइट के लिए ओपन करें।
  • Login पर क्लिक करे और आधार नंबर दर्ज करके login with otp पर क्लिक करें।
  • अब आपके आधार कार्ड में लिंक नंबर पर एक otp जाएगी उस otp को verify करके लॉगिन कर लें।
  • Bank seeding status पर क्लिक करना है।
  • जिस भी बैंक खाते से आपकी dbt है वो आपको दिखाई दे जाएगी।
  • अगर आपके किसी खाते से dbt नहीं है तो status Inactive दिखाई देगा ऐसे में आपको dbt करनी पड़ेगी।

ये भी पढ़े: DBT चालू कैसे करें?

Aadhar DBT

अगर आपकी पेंशन kyc पूरी थी और dbt भी एक्टिव है तो आपको एक बार dbt बाले खाते के स्टेटमेंट को चेक करना है उसमे आपका पैसा आ चुका होगा। सब कुछ ठीक होने के बाद ही अगर आपकी पेंशन आपको प्राप्त नहीं हो रही है तो ऐसे आपको अपने विकास भवन में जाकर समाज कल्याण अधिकारी से संपर्क करके अपनी समस्या का समाधान करना होगा।

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#onlinesociety #pension #pensionkyc

Leave a Comment