घरेलू बिजली कनेक्शन: New Bijli Connection kaise karaye

Bijli Connection एक आवश्यकता है जो हर घर में होनी चाहिए। एक नया बिजली कनेक्शन कैसे कराया जाता है, यह जानना बहुत महत्वपूर्ण है। आज के इस ब्लॉग में हम आपको बताएंगे कि New Bijli Connection kaise karaye, घरेलू बिजली कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया को आप ऑनलाइन ही कर सकते हैं और घर बैठे अपने कनेक्शन करवा सकते हैं।

बिजली कनेक्शन हमारा कुछ चरणों में होता हुआ गुज़रता है तो इस पोस्ट में हम सही क्रम में कनेक्शन की प्रोसेस को सीखेंगे।

jhatpat connection

घरेलू बिजली कनेक्शन जरुरी कागज़

आपको चाहे घरेलू बिजली कनेक्शन करने के लिए अगर आपकी जमीन शहरी क्षेत्र में है तो आपके जमीन के कागज होने चाहिए। जबकि ग्रामीण क्षेत्र में यह जरुरी नहीं है, साथ ही आवेदक का आधार कार्ड, फोटो होंना चाहिए।

  • प्लॉट की रजिस्ट्री (शहरी क्षेत्र हेतु)
  • कनेक्शन की फाइल (१० रू० स्टाम्प के साथ में)
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का फोटो

ये भी पढ़े: आधार में लिंक अकाउंट कैसे चेक करें

New Bijli Connection kaise karaye

नया बिजली कनेक्शन करने के लिए सबसे पहले आपको कचहरी या तहसील से बिजली कनेक्शन की फाइल तैयार करा लेनी है, जितने भी किलो वाट (kwh) का आपको कनेक्शन करना हो, जिसमे आवेदक के फोटो और आधार को लिया जाता है और सभी जानकारी को भर कर एक फाइल तैयार कर दी जाती है, इस फाइल को तैयार करने के बाद आपको बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होता है।

New Bijli Connection Online

कनेक्शन की फाइल तैयार करने के बाद आपको अगर शहरी क्षेत्र में आते हैं तो प्लाट या मकान की रेजिस्ट्री की फोटो कॉपी भी उस फाइल में जोड़ देनी है, उसके बाद आप कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, ऑनलाइन आवेदन आप स्वयं या फिर किस नजदीकी csc या जनसेवा केंद्र पर जा कर करा सकते हैं। अगर आप खुद से ऑनलाइन करना चाहते है तो आगे इसकी प्रोसेस को सीख सकते हैं या फिर इसके ऊपर आप हमारी डिटेल्ड यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं।

New Bijli Connection Online करने के लिए आप ये वाली वेबसाइट को ओपन कर कर लेंगे।

https://jhatpat.uppcl.org/online/frmLogin.aspx

वेबसाइट खुलने के बाद आपको सबसे पहले आवेदक का नाम और मोबाइल नंबर को भरके रजिस्टर कर लीजिये, रजिस्टर होने के बाद आपके द्वारा दर्ज नंबर पर sms के माध्यम से एक लॉगिन id और पासवर्ड भेज दिया जायेगा, जिस id से आपको कनेक्शन ऑनलाइन करने के लिए आवेदन करना होगा।

New Bijli Connection Online

ये भी पढ़ें: एक अच्छा Resume कैसे बनायें

लोगिन होने के बाद आपको लाइट कनेक्शन के लिए ऑनलाइन अप्लाई करना होगा,

  • सबसे पहले आपको Apply लिंक पर क्लिक कर देना है।
  • उसके बाद आपको कनेक्शन टाइप में कमर्शियल या डोमेस्टिक को सेलेक्ट कर लेना है।
  • अपने जिला और निकटम उपकेंद्र को सेलेक्ट करें।
  • जरुरत के हिसाब से किलो वाट (kwh) को भरें।
  • आवेदक की सभी जानकारी भरे, आवेदक नाम, पिता-माता का नाम, पता और कनेक्शन कराने का पता।
  • लास्ट में निकटम बिजली घर का नाम अवश्य भरें जहाँ से आपका कनेक्शन होना है।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद डॉक्युमेंट्स को अपलोड करें, घर की रजिस्ट्री और ऑनलाइन कनेक्शन की फाइल को एक ही पीडीऍफ़ में अपलोड करें, पहचान में आधार को अपलोड करने आधार नंबर भरते हुए, और ऊपर में आवेदक का फोटो अपलोड करें।
  • सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक चेक करके सबमिट पर क्लिक करें।
  • आपको एक आवेदन संख्या मिल जाएगी और आपका फॉर्म सबमिट हो जाएगा।
  • अब आपको नेक्स्ट पर क्लिक करते हुए आवेदन की फीस का भुगतान करना होगा।
  • जितने kwh का आपका कनेक्शन उसके हिसाब से आपको आवेदन की फीस का भुगतान कारना होगा।
  • भुगतान आप फ़ोनपे, गूगल पे और डेबिट/क्रेडिट कार्ड से भी कर सकते हैं।
  • भुगतान होने के बाद पेमेंट की रसीद को प्रिंट करके कनेक्शन की फाइल के मुख्य पेज में जोड़ दे।
  • उसके बाद आपको जांच के लिए निकटतम 3 तिथि को सेलेक्ट कर लेना है, उन 3 तिथि में से 1 दिन आपके साइट का निरीक्षण किया जायेगा, सब कुछ सही होता है तो आपकी रिपोर्ट लगा दी जाएग।

अगर आप पूरी ऑनलाइन की प्रोसेस को लाइव सीखना चाहते है तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

घरेलू बिजली कनेक्शन (फाइल को जमा करें)

ऑनलाइन करने के बाद कनेक्शन की फाइल में आप आवेदन की फीस पेमेंट रसीद को उस फाइल के साथ जोड़ कर, आपने जो भी निकटम बिजलीघर आवेदन में दर्ज किया है, वहां के JE के पास आपको पूरी फाइल को जमा कर देना है, फाइल जमा हो जाने के बाद आपने जो तिथि आपने सेलेक्ट की है उन तिथि पर आपकी साइट का इंस्पेक्शन किया जायेगा, जहाँ पर आपके स्थल की लोकेशन और साइट से पोल की दूरी के आधार पर आपका एक अनुमानित पेमेंट तैयार किया जायेगा, उसके बाद आपको उस अनुमानित पेमेंट का भुगतान करना होगा जिसे आप ऑनलाइन उसी id पासवर्ड से लॉगिन करके कर सकते हैं, भुगतान करने के बाद आपको जांच की दिनांक की तरह ही अपने मीटर लगाने की 3 निकटम तिथि को सेलेक्ट कर लेना है, जिसमे से एक तिथि पर आपके स्थल पर मीटर लगा दिया जायेगा और आपके लिए एक पीले कलर की रसीद दे दी जाएगी।

ये भी पढ़ें: सम्मान निधि के लिए आवेदन कैसे करें

घरेलू बिजली कनेक्शन

Bijli connection online (कनेक्शन का प्रमाण पत्र डाउनलोड )

मीटर लगने के बाद आपको कुछ नहीं करना है, अब आपका कनेक्शन सफलतापूर्वक हो चुका है, अब आप अपनी id और पासवर्ड से लॉगिन करके अपने कनेक्शन के सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड कर सकते हैं, जिसे डाउनलोड करने के लिए आप लॉगिन करने के बाद डायरेक्ट स्टेप-8 पर जायेंगे और नीचे लिंक पर क्लिक करके सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

आपका मीटर लगने के 1 महीने बाद आपके रजिस्टर्ड नंबर पर sms के माध्यम से एक खाता नं० मिल जायेगा जिससे आप अपने मोहल्ले में बिल निकाले वाले से निकलवा सकते हैं और यदि आपको sms के माध्यम से account number नहीं मिलता है तो आप कनेक्शन का सर्टिफिकेट और मीटर की रसीद को ले जा कर नजदीकी बिजली घर में अपना पहला बिल निकलवा सकते हैं, उसके बाद आपका हर महीने बिल निकलता रहेगा।

झटपट कनेक्शन फाइल का फॉर्मेट

अगर आप बिजली कनेक्शन करना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको कनेक्शन की फाइल तैयार करानी होगी जिसका फॉर्मेट आप नीचे क्लिक करके डाउनलोड कर सकते हैं।

पोस्ट से जुड़े कुछ भी सवाल और सुझाव को कमेंट कर सकते हैं।

FAQ

बिजली कनेक्शन कराने के लिए कहाँ जाना होगा ?

कनेक्शन करने के आपको कही नहीं जाना है, पूरी प्रोसेस ऑनलाइन ही रहेगी, उसके बाद आपको केवल JE के पास फाइल जमा करने के लिए जाना होगा।

घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए क्या-क्या डाक्यूमेंट्स चाहिए ?

कनेक्शन के लिए सभी जरुरी डॉक्युमेंट्स की लिस्ट ऊपर दे रखी है।

अगर घर/प्लाट की रजिस्ट्री नहीं है तो बिजली कनेक्शन कैसे कराये ?

अगर आपकी पैतृक संपत्ति है तो आपके पास उसकी रजिस्ट्री नहीं है तो आप केवल कनेक्शन की फाइल बनवा कर आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

घरेलू कनेक्शन कराने में कितना खर्चा आएगा ?

कनेक्शन करने के लिए आपको कोई फिक्स चार्ज नहीं देना है, पहले आपको आवेदन की फीस देनी होगी, जो की आपके 59/kwh रहेगी और उसके बाद आपकी लोकेशन और घर से पोल की दूरी के हिसाब से अनुमान तैयार किया जायेगा ज्यादा जानकारी के लिए आप 1912 पर कॉल करके जानकारी ले सकते हैं।

बिजली कनेक्शन में किसी भी तरह की शिकायत या सलाह कहाँ मिलेगी ?

इसके लिए आप बिजली विभाग के हेल्पलाइन नंबर 1912 पर कॉल करके जानकारी को प्राप्त कर सकते हैं।

कनेक्शन की फाइल कैसे तैयार करनी है ?

फाइल का फॉर्मेट ऊपर दे रखा है जिसे आप डाउनलोड करके, कचहरी या तहसील से बनवा सकते हैं।

Leave a Comment