अगर आप श्रम विभाग में पंजीकृत है और आपका लेबर कार्ड बना हुआ है। तो उस लेबर कार्ड के लिए आपको हर साल रिन्यूअल करना होता है हालाँकि आप इसे 3 साल के लिए भी नवीनीकरण कर सकते हैं। लेबर कार्ड की वेबसाइट काफी समय से बंद थी लेकिन अब आप आसानी से Labour card Renewal कर सकते हैं और इसकी प्रोसेस जानने के लिए पोस्ट को आगे पढ़ें।
लेबर कार्ड की वेबसाइट काफी समय बाद खुली है तो उसमे कुछ बदलाव किये गए है। आपको अपने श्रमिक कार्ड नवीनीकरण करने से पहले कुछ जरुरी बातो क जान लेना बहुत जरुरी है।
अब तक श्रमिक कार्ड में आधार कार्ड का केवल डेमोग्राफिक सत्यापन किये जाता था जिसमे आपकी जानकारी को आधार कार्ड की otp के बिना केवल नाम और जन्म तिथि मिलान किया जाता था। लेकिन अब आधार कार्ड का OTP वेरिफिकेशन अनिवार्य कर दिया गया है तो ऐसे में आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए। साथ ही अगर आप लेबर कार्ड की पात्रता को पूरा नहीं करते है तो आपको आधार ऑथेंटिकेशन नहीं करना है ऐसे में आपके आधार कार्ड से बाकी चीज़ो को मैच करके अयोग्य घोषित किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें: साइन बाला पैन कार्ड कैसे बनाये?
Labour card Renewal
लेबर कार्ड को Renewal करने के लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-
- सबसे पहले आपके लिए www.upbocw.in के लिए ओपन कर लेना है।
- श्रमिक पर क्लिक करके नवीनीकरण की स्थिति पर क्लिक करना है।
- अपना रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना है और सर्च पर क्लिक करना है I
- अब श्रमिक का आधार कार्ड सत्यापन करने के लिए बोला जायेगा तो इसके लिए आधार में लिंक नंबर पर एक otp भेजा जायेगा।
- श्रमिक के आधार otp को verify करने के बाद श्रमिक का आधार सत्यापन पूर्ण हो जायेगा।
- आधार सत्यापन पूर्ण हो जाने के बाद आपको नवीनीकरण करें पर क्लिक करना है।
- जितने भी साल का नवीनीकरण है उसे सेलेक्ट कर लेंगे आप अधिकतम 3 साल का नवीनीकरण कर सकते हैं।
- आपके सामने नवीनीकरण की राशि आ जाएगी पिछले साल का नवीनीकरण न होने पर आपको बिलंब राशि (Penalty) का भी भुगतान करना होगा।
- अब आपको नवीनीकरण जमा करे पर क्लिक कर देना है।
- आपके श्रमिक कार्ड लगे हुए नंबर पर एक otp भेजा जायेगा जिसे आपको verify करना होगा।
- अब आपके सामने जो भी फीस आती है उसका भुगतान आप कार्ड या किसी भी UPI App की मदद से कर सकते है।
- सफलतापूर्वक भुगतान हो जाने पर आपका श्रमिक कार्ड रिन्यूअल हो जायेगा।
ई-श्रम कार्ड नई योजना: मिलेंगे 3000/- महीने
पंजीकरण LEO के पास लंबित है
अगर आपका पंजीकरण के नवीनीकरण की दिनांक निकल चुकी थी और आपके पेनल्टी का भुगतान करके Labour card Renewal किया है तो ऐसे में ये समस्या आ सकती है। अगर आपका श्रमिक कार्ड समय से रिन्यूअल हुआ है तो आपको ऐसे कोई समस्या देखने के लिए नहीं मिलेगी। अब अगर आप ‘पंजीकरण LEO के पास लंबित है’ वाली समस्या में फस गए है तो आपको कुछ दिन का इंतज़ार करना है आपका पंजीकरण अपने आप ही श्रमिक कार्ड ऑफिस से अप्रूवल हो जायेगा और आपका श्रमिक कार्ड रिन्यूअल हो जायेगा अगर 8-10 इंतज़ार के बाद भी लंबित नहीं हटता है तो ऐसे आपको अपने जिले के श्रमिक कार्ड ऑफिस में जाकर बात करनी होगी और वही से इस समस्या का समाधान निकल सकता है।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
While renewing the labour certificate, record not found error is occurring after entering the Registration Number of labour certificate
Please help
contact district labour card department
Sir Mr omprakash Kantaprasad Gupta sir 🙏