KVS Fee का भुगतान ऑनलाइन करें घर बैठे कही भी जाने की जरुरत नहीं है।

अगर आपका कोई बच्चा केंद्रीय विद्यालय में पढता है तो आपको पता ही होगा की उसकी फीस आपको तिमाही जमा करनी होती है यानी की आपको एक साल में 4 बार फीस का भुगतान करना होता है ऐसे में आपके पास 2 तरीके है या तो आप ऑनलाइन चालान निकाल कर बैंक में जा कर फीस का भुगतान कर सकते हैं या फिर ऑनलाइन ही फीस का भुगतान कर सकते हैं। आज की इस पोस्ट में आप जानेगे कि KVS Fee का भुगतान ऑनलाइन घर कैसे करें।

KVS Fee Payment offline

अगर आप ऑनलाइन फीस का भुगतान न करके बैंक में जाकर जमा करना चाहते हैं तो नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:

  • epay.kvchallan.aspx पर क्लिक करना है।
  • पोर्टल खुलने के बाद आपको सबसे पहले स्टूडेंट का unique no और dob को दर्ज करके Login पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने चालान generate करने का ऑप्शन मिल जायेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • आपके चालान प्रिंट की pdf आ जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना है।
  • प्रिंट करने के बाद आपको किसी भी नजदीकी Union Bank की शाखा में जाना है और अपनी फीस का भुगतान कर देना है।
  • फीस का भुगतान होने के बाद आपको रसीद को संभाल कर रख लेना है।
KVS Fee payment online

Gpay से कमाओ दिन के 1000 रुपये, जानें कैसे?

KVS Fee payment online

अगर आप बैंक के बिना ऑनलाइन ही फीस का भुगतान करना चाहते हैं तो आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • KVS fee payment वेबसाइट के लिए क्लिक करें
  • सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करके यूनियन बैंक की वेबसाइट ओपन कर लेना है।
  • student की Student Unique ID दर्ज करेंगे और DOB को दर्ज करके login पर क्लिक करना हैं।
  • लॉगिन होने के बाद आपको छात्र की जानकारी दिखाई देगी।
  • जानकारी ठीक होने पर Make Payment पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको मोबाइल नंबर और ईमेल को दर्ज कर देना है और Make a payment पर क्लिक कर है।
  • आपके सामने पेमेंट के options आ जायेंगे।
  • आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और QR के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
  • Phone Pe, Gpay या Paytm से भुगतान करने के लिए QR को सेलेक्ट करेंगे और proceed for payment पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एक QR Code आ जायेगा जिसे आप किसी भी UPI App से स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं।
  • भुगतान होने के बाद आपके सामने रसीद आ जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना है।

ये थी KVS fee payment हमारी पोस्ट। इस पोस्ट से सम्बंधित सवालों और सुझावों को कमेंट कर सकते हैं। अधिक जानकारी में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

#kvsfee #kvsfeepayment #kvsfeepaymentonline

Leave a Comment