npci aadhar link bank account online : आज के डिजिटल युग में, बैंकिंग प्रक्रिया को सरल और सुविधाजनक बनाना अत्यंत आवश्यक हो गया है यदि आप अपने बैंक खाते को भारतीय राष्ट्रीय भुगतान निगम ( NPCI ) से लिंक करना चाहते है और वह भी घर बैठे बिना किसी परेशानी के |
यहाँ हम आपको इसी प्रक्रिया के बारे में बताने वाले ताकि आप बिना किसी कठिनाई के अपने खाते को NPCI से जोड़ सके और इससे जुड़े लाभ उठा सके |
इसे भी पढ़े : फ़ूड लाइसेंस के लिए घर बैठे नवीनीकरण करें।
NPCI क्या होता है ?
इसका पूरा नाम National Payments Corporation of india है इसे भारत सरकार द्वारा सन 2008 में स्थापित किया गया था इसके काफी सारे लाभ है जैसे कि आप सरकार द्वारा किसी भी योजना का लाभ लेते हो और उसका जो भी पैसा आपको मिलता होगा वह पैसा सीधे आपके उस खाते में Credit होगा जिसमे आपके NPCI चालू होगा | जैसे कि स्कालरशिप का पैसा , पेंशन का पैसे इत्यादि
NPCI से आधार कैसे लिंक करें ?
- सबसे पहले NPCI ” Click Here ” की वेबसाइट पर आये | इंटरफ़ेस आपको दिए गए इमेज जैसे दिखेगा
- “Consumer” आप्शन पर जाये |
- “Bharat Aadhaar Seeding Enabler (BASE) पर जाये |
- “Aadhaar Seeding” विकल्प पर जाये
- आधार नंबर और बैंक खाता दर्ज करें
- “Fresh Seeding” विकल्प चुने
- केप्चा भरें और प्रोसीड करें
- मोबाइल नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज करें |
आपने सफलतापूर्वक अपना बैंक खाता NPCI से लिकं कर लिया है |
इसे भी पढ़े : घर बैठे करें फार्मर रजिस्ट्री, जाने पूरी प्रोसेस
आपका बैंक खाता NPCI से लिंक हुआ है या नहीं कैसे देखे ?
npci aadhar link bank account online : खाता NPCI से लिंक हुआ है या नहीं ये देखने के लिए आपको निचे बताये गए तरीके को फॉलो करना होगा |
- myAadhaar में लॉग इन हो |
- अपना आधार नंबर और केप्चा कोड दर्ज करें
- “Send OTP” बटन पर क्लीक करें
- पंजीकृत नंबर पर OTP आयेगा उस otp को दर्ज करें
- बैंक सीडिंग आप्शन पर जाकर स्टेटस की जाँच करें
इस तरह से आप जाँच सकते है कि आपका खाता NPCI से लिंक हुआ है या नही |
निष्कर्ष : भारत के डिजिटल भुगतान प्रणाली के लिए एक संगठन है इसका उद्देश्य देश में सभी प्रकार के भुगतान को एकीकृत करना और उन्हें सुरक्षित बनाना है | इसका मुख्य उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और भारत में डिजिटल भुगतान को सरल , सुरक्षित , और सुलभ बनाना है |
आशा करते हैं पूरी प्रॉसेस आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें।
#npci #npcilink #myaadhar