KVS fee payment: केंद्रीय विद्यालय की फीस जमा कैसे करें?

अगर आपका कोई भी बच्चा केंद्रीय विद्यालय में पड़ता है तो उसकी फीस आपको quarterly जमा करनी होती है। फीस आप ऑफलाइन और ऑनलाइन किसी भी माध्यम से जमा कर सकते हैं। अगर आप ऑनलाइन फीस जमा करना चाहते हैं तो आपको ऑनलाइन चालान प्रिंट करना होगा और उसके बाद आपको बैंक के ब्रांच में जा कर अपनी फीस को जमा कर देना है। मैं आपको सलाह दूंगा की आप ऑनलाइन ही फीस का पेमेंट करें। तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बतायूंगा कि ऑनलाइन kvs fee payment जमा कैसे करें?

KVS fee payment

kvs की फीस जमा करना बहुत ही सरल होती है आप कुछ स्टेप्स को फॉलो करके अपनी ऑनलाइन फीस को जमा करके उसकी रसीद को प्रिंट कर सकते हैं। KVS fee payment जमा करने के लिए आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

  • KVS fee payment वेबसाइट के लिए क्लिक करें
  • सबसे पहले आपको लिंक पर क्लिक करके यूनियन बैंक की वेबसाइट ओपन कर लेना है।
  • Online fees Collection for Kendriya Vidyalaya Sangathan के अंदर fee payment पर क्लिक करना है।
  • Click here for online payment पर क्लिक कर देना है।
  • student की Student Unique ID दर्ज करेंगे और जन्मतिथि को दर्ज करके login पर क्लिक करना हैं।
  • लॉगिन होने के बाद आपको छात्र की जानकारी दिखाई देगी।
  • जानकारी ठीक होने पर Make Payment पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको मोबाइल नंबर और ईमेल को दर्ज कर देना है और Make a payment पर क्लिक कर है।
  • आपके सामने पेमेंट के options आ जायेंगे जिसमे आप डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग और QR के माध्यम से भुगतान कर सकते हैं।
  • Phone Pe, Gpay या Paytm से भुगतान करने के लिए QR को सेलेक्ट करेंगे और proceed for payment पर क्लिक कर देना है।
  • आपके सामने एक QR Code आ जायेगा जिसे आप किसी भी UPI App से स्कैन करके भुगतान कर सकते हैं।
  • भुगतान होने के बाद आपके सामने रसीद आ जाएगी जिसे आपको प्रिंट कर लेना है।

ये भी पढ़ें: Gpay से कमाओ दिन के 1000 रुपये, जानें कैसे?

ये थी KVS fee payment हमारी पोस्ट। इस पोस्ट से सम्बंधित सवालों और सुझावों को कमेंट कर सकते हैं। अधिक जानकारी में समझने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

Leave a Comment