Vote kaise dalte hain: Election 2024 में वोट कैसे डालें।

अगर आपकी उम्र 18+ हो चुकी है तो आप इस इलेक्शन में वोट देने के लिए पात्र है। इलेक्शन में वोट डालने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना बहुत जरुरी है। अगर आप इस साल अपना पहला वोट डालने वाले हैं तो आज की इस पोस्ट में हम जांयेंगे की Vote kaise dalte hain. वोट डालने के लिए आपके पास कोई आईडी भी होना जरुरी है।

सिलाई मशीन योजना आवेदन कैसे करें?

वोट डालने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

वोट डालने के लिए आपका नाम वोटर लिस्ट में होना चाहिए। जब आपका नाम वोटर लिस्ट में होता है तो आप किसी भी एक आईडी प्रूफ को लेकर वोट डालने जा सकते हैं। आपको और कुछ नहीं चाहिए वोट डालने के लिए। वोट डालने के लिए नीचे लिए गयी 12 आईडी प्रूफ में से किसी एक को आप मतदान केंद्र पर लेकर जा सकते हैं।

  • आधार कार्ड
  • मनरेगा जॉब कार्ड
  • ड्राइविंग लाइसेंस
  • पैन कार्ड
  • इंडियन पासपोर्ट
  • फोटो पेस्टेड पेंशन कार्ड
  • गर्वनमेंट सर्विस कार्ड
  • फोटोयुक्त पासबुक
  • स्मार्ट कार्ड
  • हेल्थ इंसुरेंश कार्ड
  • ऑफिशियल आईडेंटिटी कार्ड
  • यूनिक डिसेबिलिटी 

वोटर लिस्ट में नाम ऐसे जुड़ेगा।

Vote kaise dalte hain

वोटर डालने की प्रोसेस को आप step by step सीख सकते हैं:-

ऑनलाइन चेक करें

सबसे पहले आपको अपना EPIC नंबर लेकर https://electoralsearch.eci.gov.in/ पर आ जाना है। अपनी भाषा और राज्य को सेलेक्ट करके आपको वोटर आईडी पर लिखे हुए EPIC नंबर को दर्ज करके सर्च पर क्लिक कर देना है। उसके बाद view details पर क्लिक कर दें हैं। आपके सामने आपके पोलिंग बूथ की जानकारी और मतदान की दिनांक का भी पता लग जायेगा।

मतदान केंद्र पहुंचे

अब आपको अपने ,मतदान केंद्र का पता है और दिनांक भी पता हैं, तो आपको इलेक्शन वाली date के लिए मतदान केंद्र पर पहुंच जाना है। वहां पर मतदान करने की लाइन लगी होगी जिसमे आपको जा कर लग जाना है और अपने नंबर आने का इंतज़ार करना हैं। लाइन पूरी होने के बाद आपको मतदान केंद्र के रूम में जाना है।

मतदान केंद्र के कमरे में पहुंचने के बाद आपको अंदर 3 polling officers दिखाई देंगे। सबसे पहले आप पहले ऑफिसर के पास पहुंचेंगे वहां पर वो आपका वोटर लिस्ट और आपके द्वारा लाये गए आईडी प्रूफ में आपकी जानकारी को मैच किया जायेगा। जानकारी मैच होने के बाद आप पहुंचेंगे दूसरे ऑफिसर के पास जा पर आपकी तर्जनी उंगली में निशान लगाया जायेगा और आप पर मतदाता स्लिप पर सिग्नेचर करा कर एक स्लिप दी जाएगी। उसके बाद आप तीसरे ऑफिसर के पास पहुंचने जो आपका फिंगर पर लगे निशान और वोटर स्लिप को देख कर EMV (Electronic Voting Machine) को ऑन कर देंगे। उसके बाद आप तीनो तरफ से कवर एक बॉक्स में जायेंगे। जहाँ पर आप अपने वोट डाल सकते हैं।

वोटर डालने के लिए Ballot unit पर आपको सभी उम्मीदवार अपने चुनाव चिन्ह के साथ दिखाई देंगे। जिसे अभी आप वोट देना चाहते हैं। उसके सामने वाले नीले बटन को दबा देंगे। बटन दबाते ही बैलट यूनिट में एक लाइट जलेगी और आपके द्वारा चुने गए उम्मीदवार का नाम और चुनाव चिन्ह 7 सेकंड के लिए VVPAT machine में दिखाई देंगे। यहाँ पर कुछ गड़बड़ी होने पर तुरंत ही पोलिंग ऑफिसर से शिकायत करें।

ये थी पूरी प्रोसेस इस तरह है आप इस तरह से आप अपना पहला वोट डाल सकते हैं।

किसी भी अन्य जानकारी या और अधिक डिटेल में समझने के लिए हमारी यूट्यूब वीडियो को देखें।

पोस्ट से जुड़े किसी सवाल या सुझाव के लिए कमेंट करें।

Leave a Comment