अगर आप एक नया बिजली कनेक्शन लेना चाहते है तो पोस्ट को लास्ट तक पढ़ें आपको पूरी प्रोसेस समझ में आ जाएगी कि आप एक नया बिजली कनेक्शन कैसे ले सकते हैं और बिजली कनेक्शन में क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे। बिजली कनेक्शन की पूरी प्रक्रिया अब ऑनलाइन हो गयी है जिसे Jhatpat online connection बोलते हैं।
बिजली कनेक्शन के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आवेदक आधार कार्ड
- आवेदक के 4 पासपोर्ट फोटो
- कनेक्शन की फाइल
- घर या प्लाट का बैनामा (ग्रामीण क्षेत्र में जरुरी नहीं है)
ऑनलाइन ई-चालान का भुगतान कैसे करें
Jhatpat online connection
कनेक्शन ऑनलाइन करने के लिए सबसे पहले आपको आवेदक का आधार और 4 फोटो लेकर कचहरी या तहसील में जा कर कनेक्शन की फाइल तैयार करा लेनी है जो की कोई भी नोटरी पब्लिक वकील बना कर दे देगा। फाइल के साथ आपको आवेदक का आधार और यदि बैनामा होता है तो उसे लगा कर फाइल को तैयार कर लेना है। उसके बाद आपको ऑनलाइन करना है। ऑनलाइन के बाद आपको पूरी फाइल को JE के पास जमा कर देना है। उसके बाद आपके आगे की कार्यवाही की जाएगी।
Connection ki file demo
वैसे तो आप कनेक्शन की फाइल को किसी भी नोटरी पब्लिक वकील के पास बनवा सकते हैं लेकिन यदि की को समझने में कोई परेशानी आती है तो आप उसे नीचे फाइल की पीडीऍफ़ को डाउनलोड करके उन्हें दिखा सकते हैं। Connection ki file demo को आप नीचे डाउनलोड कर क्लिक करके पीडीऍफ़ को प्राप्त कर सकते हैं।
Jhatpat online connection process
कनेक्शन की पूरी को स्टेप वाई स्टेप समझो:-
- सबसे पहले तो आपको आवेदक के ऊपर बताये सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार करना है।
- कचहरी या तहसील जा कर कनेक्शन की फाइल को तैयार कराएं।
- jhatpat.org पर जा कर कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन करें।
- आवेदन की पूरी प्रोसेस को जानने के लिए हमारी यूट्यूब वीडियो को मदद लें।
- ऑनलाइन करने के बाद आपको पेमेंट की रसीद को उस फाइल में जोड़ देना है।
- पूरी फाइल को आपको अपने बिजलीघर के JE के पास जाकर जमा कर देना है।
- आपके द्वारा सेलेक्ट की गयी दिनांक में आपकी साइट पर विजिट किया जायेगा।
- सब कुछ ठीक होता है तो आपके कनेक्शन के लिए अप्रूवल दे दिया जायेगा।
- अब आपको अपने कनेक्शन की फीस का भुगतान कर देना है।
- मीटर इंस्टालेशन के लिए 3 दिनांक को सेलेक्ट कर लेना है।
- आपके द्वारा सेलेक्ट की गयी दिनांक पर आपके घर पर मीटर लगा दिया जायेगा।
- मीटर लगने के बाद आप द्वारा से पोर्टल में लॉगिन करके अपने work completion certificate को डाउनलोड कर लेंगे।
- इसी सर्टिफिकेट में आपको अपने Account no. मिल जायेगा। इसी से आपका बिल निकलगे और जमा होगा।
- मीटर लगने के अगले महीने आपको बिल निकलने वाले को Account no. दे देना है। जिससे आपका बिल निकल जायेगा।
पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद। आशा करते हैं आपको पोस्ट में बताई जानकारी अच्छे से समझ में आयी होगी।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
#onlinesociety #jhatpatconnection