Eaadhar password format: इस पासवर्ड से खुलेगी आधार कार्ड pdf

जब भी आप आधार कार्ड को डाउनलोड करते है। तो आपको उसकी एक pdf डाउनलोड होकर मिल जाती है। अब इस pdf को आपको एक पासवर्ड डाल कर खोलना होगा। तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बतायूंगा कि Eaadhar password format क्या रहता है और Eaadhar को आप डाउनलोड कैसे कर सकते हैं।

Eaadhar Download

ई-आधार डाउनलोड करने एक लिए आपके पास दो विकल्प उपलब्ध है आप वेबसाइट से eaadhar को डाउनलोड कर सकते हैं या app से से भी आधार को डाउनलोड कर सकते हैं। app download करने के लिए आप प्ले स्टोर पर सर्च करेंगे maadhar और app को डाउनलोड कर लेंगे। वेबसाइट से आधार को डाउनलोड करने लिए नीचे स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आधार की ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन करें यहाँ क्लिक करें
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको डाउनलोड आधार पर क्लिक करना है।
  • ई-आधार को डाउनलोड करने के लिए आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे, 1. आधार नंबर, 2. वर्चुअल ई०डी० और 3. एनरोलमेंट नंबर।
  • आप किसी भी तरह से अपने eaadhar को डाउनलोड कर सकते हैं।
  • जिस भी जानकारी से आप आधार को डाउनलोड करना चाहते हैं उसे दर्ज करके सबमिट करेंगे।
  • आपके आधार कार्ड में लिंक नंबर पर एक otp भेजा जायेगा।
  • otp को दर्ज करके सबमिट करेंगे तो आपका आधार डाउनलोड हो जायेगा।
  • आधार में डाउनलोड पीडीऍफ़ में आपको एक पासवर्ड को दर्ज करके ओपन करना है।

UDYAM-AADHAR रजिस्ट्रेशन कैसे करें

Eaadhar password format

ई-आधार डाउनलोड करने के बाद पीडीऍफ़ पासवर्ड के लिए जिसका भी आधार कार्ड उसके नाम के शुरू के 4 शब्द इंग्लिश के capital latter में और जन्मतिथि का साल दर्ज करके सबमिट करेंगे तो आपकी पीडीऍफ़ ओपन हो जाएगी। आपके ई-आधार पीडीऍफ़ का पासवर्ड 8 करैक्टर का रहता है। नीचे Example से समझते हैं।

  • Example 1 : मान लीजिये आपका ANUJ SHARMA और आपकी जन्मतिथि 15/07/1995 है तो आपका पासवर्ड रहेगा ANUJ1995
  • Example 2 : मान लीजिये आपका RAJ VERMA और आपकी जन्मतिथि 05/07/1997 है तो आपका पासवर्ड रहेगा RAJV1997

आशा करते हैं कि Eaadhar password format की हमारी ये पोस्ट आपके लिए काफी सहायक रही होगी। पोस्ट से जुड़े किसी भी सवाल और सुझाव के लिए कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment