CSC Bike Insurance: Bike का थर्ड-पार्टी बीमा CSC कैसे करें।

अगर आप एक csc संचालक है या csc VLE है और आप अपने csc के माध्यम से किसी भी वाहन का insurance करना चाहते हैं तो आप इससे अच्छा incentive कमा सकते हैं। csc से बीमा करने पर आपको अच्छा कमीशन मिलता है और साथ ही आप कस्टमर से भी पालिसी के अलावा भी पैसे ले सकते हैं। तो आज की इस पोस्ट में मैं आपको बतायूंगा कि आप CSC Bike Insurance कैसे कर सकते हैं।

CSC Bike Insurance

सबसे पहले आपको ये जान लेना बहुत जरुरी है कि csc से बीमा करने के लिए आपको VLE RAP या VLE Ins. का एग्जाम देना होगा। अगर आप उस एग्जाम में पास होते हैं तो ही आप csc से बीमा कर पाएंगे। तो अगर अभी तक आपने दोनों में से कोई एग्जाम नहीं दिया है तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपने एग्जाम को पास करें।

VLE RAP और VLE Ins. में confuse होने की जरुरत नहीं है। आप दोनों में से कोई एग्जाम दे सकते हैं। VLE Ins. में काम सवाल पूछे जाते हैं काम फीस जाती और इसमें आपको कुछ ही कंपनी के बीमा करने के ऑप्शन मिलेंगे। वहीं VLE RAP में थोड़े अधिक प्रश्न पूछे जाते हैं और फीस भी अधिक जाती है लेकिन इसमें आप सभी कंपनी के बीमा को आसानी से कर सकते हैं। मैं आपको सलाह देता हूँ कि आप VLE RAP का एग्जाम दें। VLE RAP एग्जाम रजिस्ट्रेशन और एग्जाम के ऊपर आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

CSC से बीमा करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • वाहन की RC
  • वाहन मालिक का आधार कार्ड या पैन कार्ड
  • वाहन मालिक का एक फोटो।
  • पुराने बीमा की जानकारी (यदि है तो)
  • मोबाइल नंबर और ईमेल

CSC से Bike का थर्ड पार्टी Insurance कैसे करें ?

जब आप दोनों में से किसी किसी भी एग्जाम को देकर अपने डिजिटल सेवा पोर्टल में बीमा की सर्विसेज को चालू कर लेते हैं तो अब हम किसी भी कंपनी का बीमा कर सकते हैं। सभी कंपनी में बीमा करने की प्रोसेस लगभग समान रहती हैं। मैं आपको csc से bike के third-insurance SBI General के माध्यम से करना बतायूंगा। जिसकी प्रोसेस को नीचे बताया गया है:-

  • सबसे पहले आपको अपने Digital-Seva पोर्टल में लॉगिन करके insurance पर क्लिक कर देना है।
  • वायीं साइड में आपको insurance type देखने को मिलेंगे। जिसमे आपको Third Party Motor Vehicle Insurance को सेलेक्ट करना है।
  • आपके सामने सभी कम्पनिया आ जाएगी जिसमे आपको SBI General को सेलेक्ट करके आगे बाद जाना है।
  • अब आप नई tab में SBI General के पोर्टल में csc के माध्यम से लॉगिन हो जायेंगे।
  • सबसे पहले आपको वाहन की जानकारी देनी है जिसमे आपको बाइक का नंबर और बाकी जानकारी को भर कर सबमिट करना है।
  • आपकी वाहन की सभी जानकारी आपको दिखाई देगी। गाड़ी का नाम, मॉडल और रजिस्ट्रेशन दिनांक आदि।
  • किसी भी जानकारी में कमी होने पर आप edit पर क्लिक करके उसे ठीक करेंगे।
  • सभी जानकारी को भरते हुए आपको next करते रहना है।
  • अगर ग्राहक के पास पैनकार्ड होता है तो उसका नंबर दर्ज करेंगे अन्यथा No को सेलेक्ट करके आगे बढ़ जायेंगे।
  • KYC में अगर आपने पैन कार्ड को No सेलेक्ट क्या है तो आधार कार्ड के आखिरी 4 नंबर दर्ज करके आधार को अपलोड करेंगे और फोटो अपलोड करेंगे।
  • अब आपको सबमिट कर देंगे।
  • आपके बाइक और उसके मॉडल के हिसाब से आपका पेमेंट आ जायेगा। कुछ add on करना चाहते हैं तो उसे जोड़ लेंगे।
  • सब कुछ ठीक होने पर payment के लिए proceed करेंगे। उससे पहले आपको डिजिटल सेवा पोर्टल में भुगतान के लिए पैसे को जोड़ कर रखना है।
  • वॉलेट पिन दर्ज करने से पहले आप टोटल पालिसी अमाउंट और अपने डिस्काउंट अमाउंट को देख पाएंगे।
  • सफलतापूर्वक भुगतान होने पर अपनी पालिसी को डाउनलोड करके ग्राहक को प्रिंट करके दे देंगे।

FAQ

हमारी डिजिटल-सेवा पोर्टल में किसी भी कंपनी का बीमा करने का ऑप्शन नहीं आ रहे है?

CSC से बीमा करने के लिए आपको VLE RAP या VLE Ins. का एग्जाम देना होगा। अगर आप उस एग्जाम में पास होते हैं तो ही आप csc से बीमा कर पाएंगे। तो अगर अभी तक आपने दोनों में से कोई एग्जाम नहीं दिया है तो ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपने एग्जाम को पास करें और अपनी बीमा सर्विसेस को एक्टिव करें।

Bike थर्ड-पार्टी बीमा कितना का होता है?

75-150CC बाइक 714+gst, 150-350CC बाइक 1366+gst, 350CC+ बाइक 2804+gst अभी के समय में बीमा करने के लिए आपको 18% gst का भुगतान करना होता है।

CSC से बीमा करने पर कितना कमीशन मिलता है?

csc के माध्यम से बीमा करने पर 1000 तक की पालिसी करने पर आपको 80-100 तक का कमीशन प्राप्त होता है जोकि पॉलिसी का 8-10% होता है।

बाइक के लिए कौन सा बीमा अनिवार्य है?

बाइक लिए आपके पास काम से काम third party बीमा होना अनिवार्य है। इससे ऊपर का बीमा लेना ग्राहक की स्वेच्छा पर निर्भर कर करता है।

Leave a Comment