Check Pension Status Online || विधवा/ वृद्धा /विकलांग पेंशन की स्थिति

जब आप किसी भी पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं उसके बाद आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जाता है, और आप उस रजिस्ट्रेशन नंबर से अपने पेंशन की स्थिति को ऑनलइन ही चेक कर सकते हैं कि आप की पेंशन की क्या स्थिति है साथ ही आपको पेंशन कहीं किसी वजह से रिजेक्ट होती है तो वो भी आप पता लगा जायेगा, online Pension Status check कारना बहुत आसान है आपके पास केवल आपका रजिस्ट्रेशन नंबर और अपने जिले की जानकारी पर्याप्त होगी, आप की कोई भी पेंशन होती है विधवा/ वृद्धा /विकलांग पेंशन सभी Pension Status Check करने की प्रोसेस समान ही रहेगी, अगर आपको और अधिक डिटेल्स में समझना है तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं ।

Check Pension Status Online

Check Pension Status Online

Pension Status Check करने के लिए आपके पास पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर और जिला पता होना चाहिए। अगर आप डायरेक्ट पेंशन की वेबसाइट से जाकर स्टेटस चेक करने की कोशिश करते हैं तो आपको रजिस्ट्रेशन नंबर के साथ ही रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और OTP को भी दर्ज करना होगा, अगर आपके पास पेंशन में रजिस्टर्ड नंबर नहीं है तो डायरेक्ट भी pension ka status check कर सकते हैं।

पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए आपको नीचे दिए लिंक पर क्लिक करके App डाउनलोड कर लेना हैं।

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.vikas2chandra.who

Check vridha pension status online(वृद्धा पेंशन कैसे चेक करें)

App डाउनलोड करने के बाद आपको App को खोल लेना है, और उसमे आपको डायरेक्ट status का ऑप्शन दिखा देगा, स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपको अपने रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर देना है और सबमिट कर देना है, सबमिट होते ही आपके सामने पेंशन की फुल डिटेल्स दिखाई दे जाएगी जिसमे आप ऊपरी साइड में पीछे 3-4 बाद आयी पेंशन की तारीख भी देख सकते हैं।

अगर आपको अपनी पेंशन का स्टेटस चेक करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं पता है, तो आप https://sspy-up.gov.in/ पर जाना है, अपनी पेंशन का प्रकार सेलेक्ट करने के बाद पेंशनर की सूची को डाउनलोड कर लेना है जिसमे आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा, अगर आपको नई पेंशन लिस्ट में नाम नहीं मिल रहे है तो उस लिस्ट को ओपन कर लेना है जिसमे आपकी आखिरी बार पेंशन आयी थी। अगर आपने नया आवेदन किया है तो आप अपने खाता नंबर और मोबाइल नंबर से अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को सर्च कर सकते हैं।

अधिक जानकारी पाने लिए हमारे Telegram चैनल से जुड़े।

check pension status online up

Check Vidhwa pension status online (विधवा पेंशन का स्टेटस कैसे चेक करें)

अगर आप विधवा पेंशन का स्टेटस चेक करना चाहते हैं, तो आपको पेंशन स्कीम में विधवा पेंशन सेलेक्ट कर लेना है, जिसके बाद अपने जिले का चयन करके अपने रजिस्ट्रेशन नंबर को दर्ज कर देना है, आपका स्टेटस खुल कर आ जायेगा, जिसमे आप अपने पेंशन की स्थिति को देख पाएंगे।

पेंशन की स्थिति में आपको कुछ स्टेज दिखाई देंगे नीचे दिखाए गए, स्क्रीनशॉट के अनुसार, जिस भी स्टेज से आपका फॉर्म पास हो जाता है वहां पर उसकी दिनांक दिखाई देगी और किसी वजह से रिजेक्ट होता है तो उसकी वजह दिखाई देगी।

ये भी पढ़ें: DBT(Direct Benefit Transfer) क्या है

Check Vidhwa pension status online

तो पूरा तरीका है आप इस तरीके से अपनी किसी भी पेंशन का स्टेटस देख पाएंगे, साथ ही अगर आप किसी पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं और फाइनल सबमिट करने के बाद उस फॉर्म का प्रिंट नहीं निकलता है, तब भी आप इसी तरीके से रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करके उस फॉर्म का प्रिंट ले सकते हैं।

और डिटेल्स में समझने के लिए यूट्यूब वीडियो को देखें।

पोस्ट से जुड़े सुझाव और सवाल कमेंट करें।

धन्यवाद

Leave a Comment