चरित्र प्रमाण पत्र एक बहुत ही जरुरी डॉक्यूमेंट होता है, जिसकी जरुरत आपको एडमिशन लेने में, किसी भी प्राइवेट या सरकारी नौकरी में जरुरत पड़ सकती है, करैक्टर सर्टिफिकेट आप घर बैठे ही ऑनलाइन बनवा सकते हैं या फिर किसी csc और जनसेवा केंद्र पर जा कर बनवा सकते हैं, ऑनलाइन करने के बाद जब आपका निरीक्षण पूरा हो जाता है और आपका सर्टिफिकेट बन जाता है तो आप उसे ऑनलाइन ही डाउनलोड भी कर सकते हैं तो आज की इस पोस्ट मे हम सीखेंगे कि अपने मोबाइल से character certificate download कैसे कर सकते हैं।
चरित्र प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करें?
Character certificate download
- Character certificate download करने के लिए आपको इसकी ऑफिसियल वेबसाइट ओपन करनी पड़ेगी, वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको सबसे पहले ‘प्रमाण पत्र का सत्यापन’ पर क्लिक करके अपने प्रमाण पत्र का स्टेटस चेक कर लेना है, आपका ‘वर्तमान स्थिति’ स्वीकृत आना चाहिए तभी आप अपना Character certificate download कर पाएंगे।
- अब अगर आपके आवेदन की ‘वर्तमान स्थिति’ स्वीकृत तो आपको वेबसाइट पर अपने मोबाइल नंबर और पासवर्ड से लॉगिन कर लेना है।
- अगर आपको पासवर्ड याद नहीं है, तो फॉरगेट पासवर्ड पर क्लिक करके, पासवर्ड को रिसेट कर लेना है, जिसके बाद आप नए पासवर्ड से लॉगिन कर पाएंगे जो आपको sms में प्राप्त होगा।
- लॉगिन होने के बाद आपको खोज स्थिति पर क्लिक कर देना है।
- खोज की स्थिति पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ और डिटेल्स भरने के कॉलम आ जायेंगे, जिसमे आपको सर्विस के प्रकार में ‘सेवा अनुरोध’ सेवा अनुरोध के प्रकार में ‘चरित्र प्रमाण पत्र’ बर्ष में ‘आवेदन का बर्ष’ और सेवा अनुरोध नंबर में ‘आवेदन संख्या’ भर कर खोजें पर क्लिक कर देना है।
- आपके एप्लीकेशन की डिटेल्स ओपन हो कर आ जाएगी, उसके बाद आपको प्रिंट पर क्लिक कर देना है तो आपके उस पेज पर कुछ error आ जायेगा लेकिन दूसरे पेज पर प्रमाण पत्र डाउनलोड हो जायेगा।
ये भी पढ़ें: Anti ragging फॉर्म कैसे भरें
इस प्रोसेस से आप अपने चरित्र प्रमाण पत्र को डाउनलोड कर पाएंगे इस प्रोसेस को वीडियो में देखने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं|
पोस्ट से जुड़े सुझाव व सवाल कमेंट करें
#onlinesociety #charactercertificate #upcharactercertificate #charactercertificatedownload