Airtel Payment Bank Statement kaise nikale-पूरी प्रोसेस

बैंक स्टेटमेंट एक ऐसा डाक्यूमेंट्स है जिसकी जरूरत हमे समय-समय पर कई कामो में पड़ती रहती है। ऐसे में अगर आप कोई पेमेंट बैंक का इस्तेमाल करते हैं तो उसका स्टेटमेंट निकालना काफी आसान हो जाता है। आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Airtel Payment Bank Statement kaise nikale.

Airtel Payment Bank Statement

एयरटेल पेमेंट बैंक स्टेटमेंट निकलने के लिए आपको Airtel thanks App को डाउनलोड करना होगा। थैंक्स अप्प में आपको बैंक में रजिस्टर्ड वाले नंबर से लॉगिन करना है और उसके बाद आपको अपने स्टेटमेंट को सेलेक्ट करके, जिस भी ईमेल पर स्टेटमेंट को चाहते हैं उस ईमेल को दर्ज कर देना है उसके बाद आप डाउनलोड पर क्लिक कर देंगे आपके द्वारा दर्ज ईमेल पर स्टेटमेंट की pdf भेज दी जाएगी। जिसे आपको डाउनलोड कर लेना है। pdf खोलने के लिए आपको अपनी जन्मतिथि और मोबाइल नंबर को दर्ज कर करना है।

ये भी पढ़ें: सिग्नेचर के साथ पैन कार्ड कैसे बनाये

Airtel Payment Bank Statement kaise nikale

बैंक स्टेटमेंट डाउनलोड करने के लिए आप नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं:-

Airtel Payment Bank Statement kaise nikale
  • सबसे पहले आपको प्ले स्टोर पर जाना है और Airtel thanks App को डाउनलोड कर लेना है।
  • App डाउनलोड होने के बाद आपको उसमे अपने बैंक में रजिस्टर्ड वाले नंबर से लॉगिन कर लेना है।
  • ऊपर दायीं साइड में आपको view account पर क्लिक कर देना है।
  • अकाउंट में लॉगिन होने के बाद आपको history पर क्लिक करना है।
  • History में saving account/wallet पर क्लिक करना है।
  • आपके अकाउंट की history ओपन हो कर आ जाएगी।
  • आपको एक download का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • जितने भी टाइम का आपको स्टेटमेंट डाउनलोड करना है उसे सेलेक्ट कर लेंगे।
  • जिस ईमेल पर बैंक स्टेटमेंट को प्राप्त करना चाहते हैं उसे सेलेक्ट करेंगे।
  • उसके बाद आपको डाउनलोड पर क्लिक कर देना है।
  • आपके दर्ज की हुई ईमेल पर आपको स्टेटमेंट की pdf प्राप्त हो जाएगी।
  • आपको उस pdf को डाउनलोड कर लेना है जिसे ओपन एक पासवर्ड की जरुरत पड़ेगी।
  • अगर आपकी जन्म तिथि 01/07/2000 और आपका मोबाइल नंबर 8273446655 है तो आपका पासवर्ड 010720008273446655 रहेगा।

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#onlinesociety #airtelpaymentbank #airtelpaymentbankstatement

Leave a Comment