Character certificate: पुलिस वेरिफिकेशन कैसे बनाये घर बैठे।

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की आप character certificate कैसे बनवा सकते हैं। तो सबसे पहले में आपको बता दूँ कि character certificate और police verification दोनों एक ही है इसमें कोई भी अंतर नहीं है। आपका पुलिस वेरिफिकेशन होना हो या करैक्टर सर्टिफिकेट बनना हो दोनों एक ही बात है।

Character certificate

police verification की जरुरत आपको कई जगह पर पड़ सकती है, आपको कोई जॉब करना है, किसी कॉलेज में एडमिशन लेना है या फिर किसी ऑनलाइन से संबधित काम को स्टार्ट करना है। कारण कोई भी हो करैक्टर सर्टिफिकेट बनने की प्रोसेस समान ही रहती है किसी काम में भी पुलिस वेरिफिकेशन कोई किसी दूसरी तरीके से अप्लाई नहीं किया जाता है। पुलिस वेरिफिकेशन की वैधता 1 साल की रहती है।

Police verification में जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आवेदक का पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदक का आधार कार्ड
  • मोबाइल नंबर और ईमेल

ये भी पढ़ें: फ़ोन पे से बीमा करने का सबसे आसान तरीका

Character certificate online

अभी के समय में करैक्टर सर्टिफिकेट की वेबसाइट सही से काम नहीं कर रही है तो आपको सर्टिफिकेट के लिए UPCOP App ले माध्यम से apply कारना होगा। App आप सीधे paly store पर सर्च करके डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आप रात में ही कर पाएंगे दिन में App पर फॉर्म सबमिट नहीं हो पाता है। police verification ऑनलाइन करने के लिए आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • Play store से UPCOP App डाउनलोड करने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • App को डाउनलोड करने के बाद आपको इसे ओपन कर लेना है।
  • अब आपको service पर क्लिक करके character certificate पर क्लिक करना है।
  • Sign up पर क्लिक करके एक अकाउंट को create पर लेना है।
  • उसी मोबाइल नंबर से आपको login कर लेना है।
  • login होने के बाद आपको सभी जानकारी को ध्यान से भर देना है।
  • फॉर्म में आपको पिता का नाम, जिला, थाना और पते की जानकारी देनी है।
  • जानकारी भरने के बाद आपको upload पर क्लिक करके फोटो को अपलोड कर देना हैं।
  • अब आपको submit पर क्लिक कर देना है।
  • सबमिट होने के बाद एक challan number आ जायेगा और आपको payment का ऑप्शन मिल जायेगा।
  • payment पर क्लिक करके 50 की फीस का भुगतान करना है।
  • सफलतापूर्वक भुगतान होने के बाद आपकी रसीद निकल आएगी।

अब आपका पुलिस वेरिफिकेशन के लिए सफलतापूर्वक आवेदन हो चुका है।

Police verification बनने की प्रोसेस

ऑनलाइन करने के बाद आपका जो भी थाना लगता है वहां से आपके पास कॉल आएगा। 2-3 दिन के अंदर आपके पास कॉल आ जायेगा। उसके बाद आपको अपने थाने में जाना होगा। थाने में आपको ऑनलाइन वाली रसीद, आधार कार्ड और प्रधान या वार्ड मेंबर से सिग्नेचर करा कर एक ऑफलाइन करैक्टर ले जाना होगा। उसके बाद आपका सर्टिफिकेट थाने से फॉरवर्ड कर दिया जायेगा। आगे ssp और sp की रिपोर्ट लगने के बाद आपका सर्टिफिकेट बन जायेगा। इसे आप समय-समय पर cctnsup.gov.in पर जा कर चेक भी कर सकते हैं। स्टेटस चेक करने के लिए प्रमाण पत्र सत्यापन पर क्लिक करना है और लिस्ट में से character certificate को सेलेक्ट कर उसका एप्लीकेशन नंबर दर्ज करके उसकी नवीनतम स्थिति को जाँच सकते हैं। सर्टिफिकेट बनने के बाद आप इसे ऑनलाइन ही डाउनलोड कर सकते हैं।

ये भी देखें: करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें?

character certificate format

कॉल आने के बाद जब आपको थाने जाना होगा तो आपको ऑफलाइन करैक्टर सर्टिफिकेट ले जाना होगा। अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं तो प्रधान से आपको इस फॉर्म पर सिग्नेचर कराने है और शहरी क्षेत्र में वार्ड मेंबर से सिग्नेचर कराना है। सर्टिफिकेट फॉर्मेट को डाउनलोड करने के लिए डाउनलोड पर क्लिक करें।

Police verification demo

और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

आशा करते है आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी। पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment