MJPRU Admission: रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी एडमिशन कब शुरू होंगे?

अगर आपने अभी-अभी 12th क्लास पास किया है और आप ग्रेजुएशन के लिए MJP Rohilkhand University में एडमिशन लेना चाहते हैं तो इस पोस्ट में आपको पूरी जानकारी मिल जायेगी। एडमिशन कब से शुरू होंगे, क्या-क्या डाक्यूमेंट्स लगेंगे और mjpru admission की क्या प्रोसेस रहेगी और कितनी फीस जाएगी।

MJPRU Admission 2024-25

रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी में आपको एडमिशन लेने के लिए ऑनलाइन फॉर्म के लिए भरना होता है, उसके बाद मेरिट लिस्ट लगती है (entrance exam वाले कोर्स को छोड़ कर) उसके बाद लिस्ट में नंबर आने के बाद आपने सम्बंधित कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।

ये भी पढ़ें: एंटी रैगिंग फॉर्म कैसे भरें।

MJPRU admission के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • हाई-स्कूल मार्कशीट
  • इंटरमीडिएट मार्कशीट
  • आधार कार्ड
  • जाति प्रमाण पत्र
  • निवास प्रमाण पत्र
  • बैंक की पासबुक
  • NSS या NCC सर्टिफिकेट (यदि है तो)

MJPRU Admission 2024-25 admission dates

यूनिवर्सिटी की तरफ से अभी कोई कोई डेट नहीं बताई गयी है। लेकिन मई-2024 तक एडमिशन फॉर्म शुरू हो जायेंगे। आखिरी तारीख की बात करें तो फॉर्म शुरू होने के बाद लगभग 1 महीने तक ऑनलाइन होंगे।

Admission StartMay-2024
Registration fees150/-
Qualification12th Pass
CoursesB.A., B.Sc., B.Com.
official websiteadmission.mjpruiums.in

Admission Process

अगर आप रोहिलखण्ड यूनिवर्सिटी से सम्बद्ध किसी भी कॉलेज में एडमिशन लेना चाहते हैं तो आपको एडमिशन की प्रोसेस समान ही रहेगी। आगे बताये स्टेप्स को ध्यान से समझे इसी के हिसाब से आपके एडमिशन की प्रोसेस पूरी होगी:-

  1. सबसे पहले आपको यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर एडमिशन के लिए आवेदन करना होगा। आवेदन करते समय आप जितने भी कॉलेज और courses से आवेदन करना चाहते हैं सभी को सेलेक्ट कर लेंगे। उसके बाद ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन फीस का भुगतान करके फॉर्म को पूरा कर लेंगे।
  2. आवेदन करने के बाद आपने यूनिवर्सिटी फॉर्म में जितने भी कॉलेज को सेलेक्ट किया है। उन सभी कॉलेज का फॉर्म भी आपको भरना होगा। कुछ कॉलेज के फॉर्म ऑनलाइन होते हैं और कुछ कॉलेज के फॉर्म ऑफलाइन हो सकते हैं। जैसे भी फॉर्म हो वो आपको भरना है और उसके बाद यूनिवर्सिटी वाला फॉर्म और कॉलेज वाला फॉर्म दोनों के बाद सम्बंधित डाक्यूमेंट्स को लगा करा सभी कॉलेज में अलग-अलग जमा कर देना है।
  3. जमा करने के बाद आपको मेरिट लिस्ट आने का इंतज़ार करना है। जब भी मेरिट लिस्ट आती है तो आपको उस कॉलेज की मेरिट लिस्ट में अपना नाम चेक करना है, जिस कॉलेज में भी आपका नंबर आ जाता है आप उस कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं। अगर आपका एक से अधिक कॉलेज में नंबर आता है तो भी आप केवल एक ही कॉलेज में एडमिशन ले सकते हैं।
  4. मेरिट लिस्ट में नंबर आने के बाद कॉलेज के द्वारा बताई गयी आखिरी तारीख तक आपको कॉलेज में डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कराना होगा और उसके बाद उस कॉलेज की जो भी फीस होती है उसका भुगतान करना होगा।
  5. कॉलेज फीस का भुगतान होने के बाद आपको पेमेंट स्लिप और ई-कार्ड प्राप्त होगा।

आपका आपका कॉलेज में एडमिशन सफलतापूर्वक हो चुका है।

आशा करते है आपको पूरी जानकारी अच्छे से समझ में आ गयी होगी। पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। mjpru admission की अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment