अगर आपके या आपके परिवार में किसी की वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन या विकलांग पेंशन आती है। और अभी कुछ समय से उनकी पेंशन नहीं आ रही तो इसकी मुख्य 3 वजह हो सकती है। 1. पेंशन के०वाई०सी०, 2. बैंक अकाउंट NPCI लिंक प्रॉब्लम और 3. अपात्र। तो आज की इस पोस्ट में इन्ही तीनो चीज़ो को detail में समझेंगे। ताकि अगर आपकी pension रुकी है तो जल्द से जल्द आपकी पेंशन आ सके।
1. Pension KYC
सभी पेंशन में आधार सत्यापन अब अनिवार्य कर दिया गया है। जिन भी पेंशन में आधार का सत्यापन नहीं हुआ है उन सभी लोगो की पेंशन पर रोक लगा दी गयी है। Pension KYC में आपका आधार आपकी पेंशन से जोड़ा जायेगा साथ ही आपकी आधार की जानकारी को पेंशन की जानकारी से मिलान भी किया जाता है।
अगर भी तक आपकी पेंशन kyc नहीं हुयी है तो इसे करने के लिए आपको पेंशन की वेबसाइट की वेबसाइट पर जाना होगा। उसके बाद जब आपकी आखिरी बार पेंशन आयी थी उस साल और महीने की पेंशन लिस्ट को डाउनलोड करके आपको अपनी पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त करना है। उसके बाद अपने नंबर को लिंक करते हुए अपने पेंशन के०वाई०सी० को पूरा करना है। पेंशन के०वाई०सी० के ऊपर आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।
अब आपके पास पेंशन का रजिस्ट्रेशन नंबर होगा और तो आप उसका स्टेटस भी चेक कर सकते हैं। जिससे आपको उसके भुगतान की नवीनतम स्थिति भी पता चल जाएगी। अगर पेंशन आती है तो जिस अकाउंट में पहुंची है उसकी भी जानकारी मिल जाएगी।
पेंशन रजिस्ट्रेशन नंबर कैसे निकालें? | यहाँ क्लिक करें |
बिना otp पेंशन स्टेटस चेक कैसे करें? | यहाँ क्लिक करें |
पेंशन और आधार में नाम अलग है तो ठीक कैसे होगा? | यहाँ क्लिक करें |
Pension Kyc कैसे करें? | यहाँ क्लिक करें |
NPCI लिंक खाता कैसे चेक करें? | यहाँ क्लिक करें |
2. NPCI लिंक अकाउंट प्रॉब्लम
जैसा आप सभी लोगो को पता होना चाहिए। आज कल जितने भी सरकार की तरफ से सुविधाये दी जाती है। उन सभी का पैसा लाभार्थी के खाते में NPCI से लिंक खाते में DBT के माध्यम से भेज जाता है। तो आपको myaadhar वेबसाइट पर जाकर अपने आधार से लिंक खाते को चेक करना है। इससे आपको आधार लिंक खाते की जानकारी हो जाएगी और आपके आधार मे कोई खाता लिंक नहीं है तो जल्द से जल्द अपने किसी एक बैंक खाते को npci से लिंक कराएं।
3. अपात्र
जब लोगो को पहले पेंशन बंधी थी उस समय वोटर ID कार्ड से सभी काम हो गए थे। किसी-किसी के पास 2 वोटर ID थी तो 2 तरह के पेंशन आ रही थी वृद्धा पेंशन भी और विधवा पेंशन भी । किसी की 60 वर्ष उम्र पूरी न होने के बाद भी वृद्धा पेंशन पास हो गयी थी। तो जब आधार सत्यापन हुआ तो ऐसे सभी लोगो को अपात्र घोषित करके पेंशन बंद कर दे गयी है।
पेंशन से सम्बंधित जरुरी बातें
- कई लोगो की पेंशन से लिंक खाते में पेंशन नहीं आई है तो वह अपना NPCI से लिंक खाता चेक करें, उसमे पेंशन आ गयी होगी।
- NPCI से कोई खाता लिंक नहीं है तो आपकी पेंशन नहीं आएगी। जल्द से जल्द अपने खाते को NPCI से लिंक कराएं।
- आधार और पेंशन में नाम मिलना ना होने पर, नया फॉर्म न कराएं पुराने फॉर्म को ही विकास भवन से सही कराये।
- अपात्र घोषित करके पेंशन रद्द कर दी है तो पात्र होने के बाद नई पेंशन के लिए ऑनलाइन आवेदन कराये।
- किसी भी हालत में एक से अधिक पेंशन योजना में आवेदन न करें।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।