MSME Registration: उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

जब आप कोई भी बिज़नेस स्टार्ट करते हैं उस समय आपके पास उस बिज़नेस का कोई भी रजिस्ट्रेशन नहीं होता है। ऐसे अगर आप बिज़नेस लोन लेना चाहते हैं, बिज़नेस के लिए current account खुलवाना चाहते है तो ऐसे में आपके पास बिज़नेस का काम से काम एक ऐसा रजिस्ट्रेशन जरूर होना चाहिए जो आपके बिज़नेस के ही नाम हो। ऐसे आप अपने बिज़नेस का पहला रजिस्ट्रेशन MSME Registration कर सकते हैं। सूक्ष्म उद्योग: 5 करोड़ तक सालाना टर्नओवर वाले उद्योग लघु उद्योग: 5 करोड़ से 75 करोड़ तक सालाना टर्नओवर वाले उद्योग मध्यम उद्योग: 75 करोड़ से 250 करोड़ तक सालाना टर्नओवर वाले उद्योग उद्यम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। तो आज की इस पोस्ट में हम msme registration online की पूरी प्रोसेस को जानेंगे।

पी० एम० विश्वकर्मा फॉर्म पास हुआ है या रिजेक्ट हुआ है।

MSME Registration

सबसे पहले मैं आपको बता दूँ कि msme registration को ही हम उद्योग आधार रजिस्ट्रेशन और उद्यम आधार रजिस्ट्रेशन भी बोलते हैं। उद्यम रजिस्ट्रेशन की पूरी प्रोसेस ऑनलाइन ही होती है। जिसे आप घर बैठे अप्लाई कर सकते हैं तो तुरंत ही उस सर्टिफिकेट को डाउनलोड भी कर सकते हैं। ऑनलाइन करते समय आपको सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना है।

MSME Registration जरुरी डाक्यूमेंट्स

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक की बैंक पासबुक
  • आधार में लिंक मोबाइल नंबर
  • ईमेल आई०डी०

 ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये

MSME Registration online

उद्यम आधार रेजिस्टशन के लिए आप नीचे बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

  • सबसे पहले आपको https://udyamregistration.gov.in/ पर क्लिक करना होगा।
  • वेबसाइट पर जाने के बाद आपको UDYAM REGISTRATION FORM – For New Enterprise who are not Registered yet as MSME पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको आवेदनकर्त्ता का आधार नंबर और नाम दर्ज करके validate & Generate OTP पर क्लिक कर देना है।
  • आवेदक के आधार में लिंक नंबर पर एक otp भेज दिया जायेगा। otp को validate कर देना है।
  • संगठन के प्रकार में अगर अकेले काम करते हैं तो एकल स्वामित्व को सेलेक्ट कर लेंगे और पैन कार्ड नंबर को दर्ज कर देंगे, नीचे pan validate पर क्लिक कर देंगे।
  • पैन कार्ड वेरिफिकेशन होने के बाद आपको पूरा आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको अपनी सभी जानकारी को भरना होगा।
MSME Registration online

MSME Registration online process

  • सबसे पहले आपको अपना मोबाइल नंबर और ईमेल को दर्ज कर देना है।
  • आवेदक की सामाजिक केटेगरी को सेलेक्ट करेंगे, लिंग को सेलेक्ट करेंगे और दिव्यांगता का प्रकार सेलेक्ट कर लेंगे।
  • Plant/Unit Name में आपको अपने बिज़नेस या दुकान का नाम लिख कर add पर क्लिक कर देना है।
  • एक से अधिक दुकाने होने पर दूसरी दुकान का नाम add कर लेंगे।
  • Location of Plant में जितने भी नाम आपने जोड़े हैं उन सभी को एक-एक कर सेलेक्ट करेंगे और उनका पता भर देंगे।
  • get longitude & latitude पर क्लिक करके अपने बिज़नेस की लोकेशन को मैप से सेलेक्ट कर लेंगे।
  • date of incorporation में बिज़नेस के शुरू होने की दिनांक को दर्ज कर देंगे।
  • आवेदक के बचत खाते की जानकारी भरेंगे।
  • बिज़नेस की activity को सेलेक्ट करेंगे, manufacturing या services और Non-trading या Trading.
  • बिज़नेस के NIC codes को सेलेक्ट करना होगा।
  • आपको अपने बिज़नेस से activity से सम्बंधित कुछ शब्दो को दर्ज करेंगे तो लिस्ट में से activities सेलेक्ट करने का ऑप्शन आ जायेगा।
  • किसी भी activity को सेलेक्ट करने के बाद NIC codes अपने आप भर जायेंगें।
  • NIC कोड नहीं मिलने पर आप लिंक पर क्लिक pdf को डाउनलोड कर लीजिये।
  • उसके बाद NIC code को देख कर manually भी भर सकते हैं।
  • आप अपने बिज़नेस के हिसाब से एक या उससे अधिक NIC कोड को add कर सकते हैं।
  • GST नंबर होता है तो दर्ज कर देंगे अन्यथा No को सेलेक्ट करेंगे।
  • सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कर देंगे और otp को validate कर देंगे।
  • आपका रजिस्ट्रेशन हो चुका है साथ ही आपको एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा।
MSME Registration
  • ऊपर print certificate पर क्लिक करके सर्टिफिकेट को प्रिंट भी कर सकते हैं।
  • सर्टिफिकेट को प्रिंट करने के लिए रजिस्ट्रेशन नंबर और मोबाइल नंबर को दर्ज करेंगे और otp को validate करने के बाद अपनी सर्टिफिकेट को प्रिंट कर सकते हैं।

उद्यम आधार की MSME Registration की इस पोस्ट में वस इतना ही किसी भी सवाल और सुझाव को कमेंट कर सकते हैं।

FAQ

एमएसएमई उद्यम पंजीकरण प्रक्रिया क्या है?

msme registration online करने के लिए https://udyamregistration.gov.in/ पर जा कर आधार और पैन कार्ड का वेरिफिकेशन करना होगा उसके बाद फॉर्म में मांगी सभी जानकारी को भर कर सबमिट करना है और otp को validate करना है उसके बाद आप उद्यम पंजीकरण का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

उद्योग आधार में रजिस्ट्रेशन कैसे कराएं?

udyog aadhar में रेजिट्रेशन करने की प्रोसेस ऑनलाइन ही है इसे आप https://udyamregistration.gov.in/ पोर्टल पर जा कर ऑनलाइन कर सकते हैं। आवेदन होने के पश्चात तुरंत ही अपने सर्टिफिकेट को भी डाउनलोड कर सकते हैं।

उद्योग आधार की फीस क्या है?

udyog aadhar में रजिस्ट्रेशन करके सर्टिफिकेट प्राप्त करने की फीस शून्य है इसके लिए आपको कोई भी भुगतान नहीं करना है। आवेदन की पूरी प्रोसेस को आप हमारी इस पोस्ट से सीख सकते हैं।

एमएसएमई रजिस्ट्रेशन के लिए कौन से दस्तावेज चाहिए?

msme रजिस्ट्रेशन के लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, बैंक पासबुक और आधार में लिंक नंबर की आवश्यकता होती है रजिस्ट्रेशन की प्रोसेस को आप हमारी पोस्ट से सीख सकते हैं।
उद्यम रजिस्ट्रेशन कौन ले सकता है?

सूक्ष्म उद्योग: 5 करोड़ तक सालाना टर्नओवर वाले उद्योग लघु उद्योग: 5 करोड़ से 75 करोड़ तक सालाना टर्नओवर वाले उद्योग मध्यम उद्योग: 75 करोड़ से 250 करोड़ तक सालाना टर्नओवर वाले उद्योग उद्यम रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

Leave a Comment