scholarship status: 2023-24 स्कालरशिप कब आएगी ऐसे चेक करें।

अगर 2023 24 के लिए अपने यू० पी० स्कॉलरशिप का फॉर्म भरा था तो आपको उसका स्टेटस चेक करना बहुत ही जरूरी है। U.P. Scholarship status check करके आप यह पता कर सकते हैं कि आपका फॉर्म कहां तक पहुंचा है उसमें कोई प्रॉब्लम तो नहीं है। अगर आपका स्कॉलरशिप के फॉर्म में कोई प्रॉब्लम होती है तो आप उसे ठीक भी करवा सकते हैं तो आज किस पोस्ट पर मैं आपको बताऊंगा कि आप up scholarship status 2023-24 कैसे चेक कर सकते हैं ।

Scholarship status

2023 24 के स्कॉलरशिप के फॉर्म में हमारे जुलाई से स्टार्ट हो चुके थे और लगभग जनवरी तक फॉर्म भरे गए थे। सभी लोगों ने जिन्होंने स्कॉलरशिप को फॉर्म भरा है चाहे वह रेनेवल कैटेगरी में आते हैं या फिर उन्होंने फ्रेश फॉर्म भरा है सभी के लिए अपना स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करना बहुत जरूरी है। स्टेटस आप ऑनलाइन ही चेक कर सकते हैं। इसके लिए आपको केवल अपना रजिस्ट्रेशन नंबर मोबाइल नंबर और एक पासवर्ड की जरूरत पड़ती है जो कि आपने फॉर्म भरते समय बनाया था। अगर आपको पासवर्ड नहीं पता है तो आप उसे रिसेट करके नया पासवर्ड भी प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन पैन कार्ड कैसे बनाये

UP scholarship status 2023-24

यू० पी० स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करने के लिए आपको सबसे पहले scholarship.up.gov.in वेबसाइट को ओपन कर लेना है। इस वेबसाइट को ओपन होने के बाद यहां पर अगर आप स्टेटस पर जाकर देखेंगे तो इसमें आपको Scholarship status 2023-24 चेककरने का कोई भी ऑप्शन दिखाई नहीं देगा। इसका स्टेटस चेक करने के लिए आपको दूसरा तरीका अपनाना होगा। स्टेटस चेक करने के लिए आप नीचे दिए हुए स्टेप्स को फॉलो कीजिए:-

  • सबसे पहले आपको https://scholarship.up.gov.in/ वेबसाइट को ओपन कर लेना है।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद यहां पर आपको एक Student का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
  • इसमें इसमें आपको दो ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे Fresh loginऔर Renewal login.
  • अगर आपने 2023-24 के लिए एक नया आवेदन किया था तो आप fresh login पर क्लिक करेंगे और अगर आप सेकंड ईयर या थर्ड ईयर में आते हैं तो आप Renewal login पर क्लिक करेंगे।
  • Login पर क्लिक करने के बाद यहां पर आपको तीन ऑप्शन दिखाई देंगे ,Pre Matric, Post Matric Intermediate और Post Matric other than Intermediate.
  • जिसमें अगर आप 9th क्लास में हैं Pre Matric को, 11th और 12th क्लास में हैं तो Post Matric Intermediate को और इंटर के बाद कोई भी क्लास में आते हैं तो Post Matric other than Intermediate को सेलेक्ट कर लेंगे।
  • सिलेक्ट करने के बाद यहां पर आपकी लॉगिन विंडो ओपन हो जाएगी इसमें आपको सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जो आपको 2023 24 में प्राप्त हुआ उसे भर देंगे उसके बाद यहां पर आपको अपनी जन्मतिथि है या फिर मोबाइल नंबर को दर्ज कर देना है, उसके बाद आपको अपना पासवर्ड दर्ज करना है जो भी अपने फार्म भरते समय बनाया था।
  • अगर आपको पासवर्ड नहीं पता तो नीचे आपको एक फॉरगेट पासवर्ड का ऑप्शन मिलेगा जिस पर क्लिक करके आप अपने पासवर्ड को रिसेट कर सकते हैं और जो भी नया पासवर्ड प्राप्त होता है उसे आप login के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • सभी डिटेल्स को भरने के बाद नीचे आपको कैप्चा को भरकर loginपर क्लिक कर देना है।

scholarship status current status

  • जैसी ही आप login होंगे तो यहां पर आखिरी में आपको current status का ऑप्शन दिखाई देगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
  • current status पर क्लिक करने के बाद जो आपका स्टेटस है वह आपको दिखाई दे जाएगा इसमें आप सारी जानकारी को देख सकते हैं और current status में देखकर यह पता कर सकते हैं।
  • आपके फॉर्म में कोई दिक्कत होती है तो वह आपको current status में दिखाई दे जाएगी।
  • अगर आपके फॉर्म में कोई दिक्कत है तो आप अपने जिले के विकास भवन में जाकर उसे सही करवा सकते हैं।
  • अगर आपके फोन में कोई दिक्कत नहीं है तो आप इंतजार कीजिए आपका स्कॉलरशिप जल्द ही आपके आधार से लिंक अकाउंट में आ जाएगी।

स्कालरशिप किस अकाउंट में आएगी?

यह थी पूरी प्रक्रिया इस तरीके से आप Scholarship status check कर सकते हैं पोस्ट से जुड़े किसी सवाल और सुझाव के लिए कमेंट करें।

अगर आपको इस पोस्ट को समझने में दिक्कत हो तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

FAQ

मोबाइल से कैसे चेक करें स्कॉलरशिप?

स्कालरशिप चेक करने के लिए scholarship.up.gov.in को ओपन कर लेना है। उसके बाद student पर क्लिक करके अपने क्लास के हिसाब से लॉगिन पर क्लिक करें और अपनी जानकारी को भर कर लॉगिन करें। login के बाद नीच current status का ऑप्शन दिखाई देगा। जिससे आप स्कालरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप स्टेटस कैसे देखें 2024?

2023-24 का स्टेटस चेक करने के लिए scholarship.up.gov.in पर जाना होगा। स्टेटस पर क्लिक करने के बाद आपको 2023-24 की स्कालरशिप चेक करने का ऑप्शन दिखाई नहीं देगा, उसके लिए आपको login करना होगा। ogin के बाद नीच current status का ऑप्शन दिखाई देगा। जिससे आप स्कालरशिप का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
यूपी स्कॉलरशिप खाते में कब आएगी?

यूपी स्कालरशिप मार्च और अप्रैल में अकाउंट में आ जाएगी अगर आपकी स्कालरशिप अभी तक नहीं आयी है तो आप उसका स्टेटस चेक कर सकते हैं और कुछ कमी होने पर विकास भवन में जा कर ठीक करा सकते हैं।

Leave a Comment