What is vpa in upi: ये क्या है और ये कैसे काम करता है।

ऑनलाइन पेमेंट में या कहीं न कहीं आपने VPA जरूर होना होगा। आज कि इस पोस्ट में बात करेंगे what is vpa in upi. ये कैसे काम करता है और हम इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं।

What is VPA in UPI

VPA की फुल फॉर्म होती है virtual payment Address. इसका इस्तेमाल UPI App के माध्यम से ऑनलाइन भुगतान करने में और भुगतान प्राप्त करने में किया जाता है। VPA के माध्यम से हम payment प्राप्त भी कर सकते हैं और किसी को पेमेंट भेज भी सकते हैं।

जैसे Mail को भेजने या प्राप्त करने के लिए हमारी ईमेल एड्रेस होता है जो कि @gmail.com @hotmail.com @rediffmail.com आदि से ख़त्म होते हैं। उसी प्रकार से पैसे भेजने या प्राप्त करने के लिए VPA होता है जो कि @ybl @ibl @paytm @okaxisbank @okhdfcbank आदि से ख़त्म होता है।

जब हम किसी को QR Code से किसी को पेमेंट भेजते है या प्राप्त करते हैं तो उस QR Code में हमारा VPA (Virtual Payment Address) ही Encrypted होता है।

ये भी पढ़ें: क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान

Where is VPA in UPI?

हर UPI App की अपनी अलग VPA होता है। आपके UPI App में एक से अधिक बैंक अकाउंट लिंक होने पर सभी बैंक की अलग-अलग VPA होता है। VPA को देखने के लिए आपको किसी भी UPI App के QR को खोलना है उस QR के ऊपर या नीचे आपको VPA देखने को मिल जाएगी। आप VPA को अपने हिसाब से भी बना सकते हैं।

Where is VPA in UPI

ऊपर आप लाल कलर के बॉक्स में अलग-अलग UPI App की VPA को देख सकते हैं।

How do I use VPA ID?

जैसा मैंने पोस्ट के शुरू में ही बताया था कि VPA ID का इस्तेमाल हम भुगतान को प्राप्त करने या भेजने के लिए करते हैं। अगर आप कोई ऑनलाइन फॉर्म भर रहे हैं और आपको उसकी फीस का भुगतान ऑनलाइन UPI के माध्यम से करना है तो UPI में आपको 2 ऑप्शन देखने के लिए मिलेंगे। UPA और QR Code. तो अगर VPA को सेलेक्ट करते हैं तो आप किसी भी UPI App की VPA को भर कर Proceed करेंगे तो उस UPI App में एक पेमेंट की request पहुंच जाएगी उसे आप अपने UPI pin दर्ज करके जैसे ही भुगतान करेंगे तो आपका पेमेंट successful हो जायेगा। वहीं अगर आप यहाँ पर QR Code को सेलेक्ट करते तो भुगतान प्राप्तकर्त्ता आपको अपनी VPA, QR Code के माध्यम से देता जिसे आप Scan करके पेमेंट कर सकते थे। इस VPA का इस्तेमाल आप तब भी करते हैं जब आपको किसी से पेमेंट लेना है लेकिन आप उसे अपना UPI number या Bank Account No. नहीं देना चाहते हैं।

ये थी हमारी पोस्ट आशा करते हैं पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी फायदेमंद रही होगी। पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। हमसे जुड़ने के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#VPA #VPAinUPI

Leave a Comment