काफी इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश लेबर कार्ड (श्रम विभाग) की वेबसाइट upbocw खुलने लगी है अभी भी वेबसाइट में कुछ सर्विसेज काम कर रही है तो वही कुछ सर्विसेज अभी भी under process में है जो की जल्द ही काम करने लगेगी। उत्तर प्रदेश में लेबर कार्ड की वेबसाइट की काफी समय से बंद थी ऐसे में लोगो को काफी दिक्कत हो रही थी। वेबसाइट बंद होने की वजह से किसी भी तरह का नया रजिस्ट्रेशन नहीं हो पा रहा था पुराने रजिस्ट्रेशन का रिन्यूअल नहीं हो पा रहा था और किसी भी योजना का नया आवेदन नहीं हो पा रहा था।
Upbocw वेबसाइट क्यों बंद थी?
upbocw का इतने लम्बे समय से बंद होने का कारण था कि इस वेबसाइट में कुछ बदलाव (updates) हो रहे थे। इस updates की वजह से वेबसाइट को पूरी तरह से बन कर दिया गया था और सभी लेबर कार्ड सम्बंधित कार्यो पर रोक लगा दी गयी थी। लेबर कार्ड के कार्य बंद होने के बाद से सभी लोगो को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। हालाँकि वेबसाइट अब खुलने लगी है लेकिन वेबसाइट ने अभी भी पूरी तरह सेन काम करना चालू नहीं किया है। अभी भी कुछ चीज़ो में updates चल रहे है इस वजह से आपको कही-कही लिंक पर क्लिक करने पर under maintenance दिखाई देगा जो की जल्द ठीक हो जायेगा और वेबसाइट पूरी तरह से काम करने लगेगी।
Click here to open official website
upbocw की योजनायें
श्रम विभाग की तरफ से कई योजनाये चलायी जाती है जिसमे पंजीकृत व पात्र लाभार्थी योजनायों का लाभ ले सकते हैं। किसी भी योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन ही आवेदन करना होगा उसके बाद सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ फॉर्म को जिले के श्रम विभाग कार्यालय में जमा करना होगा। श्रम विभाग के तरफ से चलायी जाने वाली कुछ प्रमुख योजनाये:
ये भी पढ़ें: स्कालरशिप फॉर्म 2024-25 कैसे भरे।
कन्या विवाह सहायता योजना: इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक अपनी पुत्री के विवाह के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता हैं ये लाभ श्रमिक की अधिकतम २ पुत्रियों के विवाह के लिए लिया जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए पुत्री के विवाह के 1 वर्ष के अंदर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
मातृत्व शिशु एवं हितलाभ योजना: इस योजना का लाभ पंजीकृत श्रमिक के बच्चे होने पर प्रदान किया जाता है। इस योजना के तहत लड़के के लिए 20,000/- रूपये और लड़की के लिए 25,000/- रूपए का लाभ दिया जाता है। कन्या विवाह सहायता योजना: इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक अपनी पुत्री के विवाह के लिए अनुदान प्राप्त कर सकता हैं ये लाभ श्रमिक की अधिकतम २ बच्चो के लिए लिया जा सकता है। योजना का लाभ लेने के लिए बच्चे के जन्म के के 1 वर्ष के अंदर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है।
संत रविदास योजना: इस योजना का लाभ पंजीकृत श्रमिक बच्चे जब 10 या 12 क्लास पास करते हैं तो उनकी उच्च शिक्षा के लिए दिया जाता है। इसमें श्रमिक के बच्चे के लिए एक साइकिल और 12,000 रुपये दिए जाते हैं। योजना का लाभ लेने के लिए 10 या 12 क्लास पास करके अगले क्लास में एडमिशन के समय ऑनलाइन आवेदन करके लिया जा सकता है।
अन्तयोष्टि योजना: इस योजना के तहत पंजीकृत श्रमिक की मृत्यु होने जाने पर श्रमिक के परिवार को 2,00,000/- रूपए दिए जाते हैं। इस योजना का लाभ श्रमिक की मृत्यु के 1 वर्ष के अंदर ऑनलाइन आवेदन करके लिया जा सकता है।