UP Scholarship form 2024-25 के फॉर्म भरना शुरू हो चुके हैं आज की इस इस पोस्ट में आप जानेंगे कि आप यूपी स्कॉलरशिप का फॉर्म कैसे भर सकते हैं उसके लिए क्या जरूरी दिनांक है और इसके लिए क्या-क्या जरूरी डॉक्यूमेंट रहेंगे।
UP scholarship Form important documents
- हाई स्कूल की मार्कशीट
- पिछले क्लास की मार्कशीट
- आधार कार्ड
- आय प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाणपत्र
- बैंक की पासबुक
- आधार में लिंक मोबाइल नंबर
- फीस रसीद
ये भी पढ़ें: आय, जाति, निवास आवेदन की स्थिति कैसे चेक करें?
scholarship Form Important dates
Application Begin | 01/07/2024 |
Last Date for Registration | 20/12/2024 |
Complete Form Last Date | 31/12/2024 |
Hard Copy Submit to College Last Date | 05/01/2025 |
Correction Date | 29/01/2025 to 05/02/2025 |
यूपी स्कालरशिप आवेदन प्रक्रिया
- स्कॉलरशिप का फॉर्म भरने के लिए आपको scholarship.up.gov.in वेबसाइट के लिए ओपन करना है।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद यहां पर आपको स्टूडेंट पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन परक्लिक करना है।
- रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करने के बाद आपको SC, General, OBC कैटेगरी के तीन अलग-अलग बॉक्स दिखाई देंगे।
- आप आप जिस भी कैटेगरी में आते हैं उसे बॉक्स के अंदर आप प्री मैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक या other than intermediate को सेलेक्ट करके अपना रजिस्ट्रेशन करना हैं।
- प्री मैट्रिक में 9th-10th क्लास, पोस्ट मैट्रिक इंटरमीडिएट 11th-12th क्लास, और पोस्ट मैट्रिक other than इंटरमीडिएट ITI, GTI, B.Ed, Deled बाकी सभी के लिए रहता है।
- आप जिस भी क्लास में होते हैं उसे क्लास के रजिस्ट्रेशन लिंक को सिलेक्ट करेंगे।
- आप जहां पढ़ रहे हैं उसे जिले का नाम भरेंगे और उसके बाद स्कूल का नाम सेलेक्ट करेंगे।
- उसके बाद आपको अपनी पर्सनल जानकारी भरके अपना रजिस्ट्रेशन कर करना है, रजिस्ट्रेशन करते समय आपको एक पासवर्ड भी बनाना होगा।
- आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा इस रजिस्ट्रेशन को आपको प्रिंट कर लेना है।
ये भी पढ़ें: आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र वेरफिकेशन
Scholarship form kaise bhare
- रजिस्ट्रेशन के बाद दोबारा से स्कॉलरशिप की हम वेबसाइट के लिए ओपन करना है।
- Student पर क्लिक करेंगे और Fresh login पर क्लिक कर देंगे।
- आपके सामने login बॉक्स ओपन होकर आ जाएगा।
- आपको इसमें अपना रजिस्ट्रेशन नंबर जो अभी आपको प्राप्त हुआ है रजिस्ट्रेशन के समय जो मोबाइल नंबर भरा था वह मोबाइल नंबर और जो पासवर्ड आपने बनाया था उसे पासवर्ड को दर्ज करके आपको लॉगिन कर लेना है।
- सफलतापूर्वक login होने के बाद आपको सबसे पहले डिजिलॉकर का सत्यापन करना होगा।
- digilocker सत्यापन पर क्लिक करना है और अपना आधार नंबर दर्ज करके आधार की otp को वेरीफाई करके आप डिजिलॉकर का सत्यापन करना है।
- डिजिलॉकर का सत्यापन होने के बाद सभी बेसिक डिटेल्स को दर्ज कर स्कॉलरशिप का फॉर्म भर लेना है।
- फॉर्म भरने के बाद आपको आय प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, NPCI का सत्यापन कर देना है।
- अब आपको अपने फॉर्म का चेक प्रिंट निकाल लेना है।
- चेक प्रिंट निकालने के बाद सभी जानकारी को एक बार ध्यान से चेक करना है और एक बार अपने फार्म को कॉलेज में भी चेक कर लेना है।
- चेक करने के बाद अगर फॉर्म में किसी भी तरीके की कोई गलती होती तो आप लॉगिन करके संशोधन करके दोबारा से उसे सबमिट कर सकते हैं।
- सभी जानकारी ठीक होती है तो आप अपने फार्म को लॉक कर सकते हैं।
- लॉक करने के तीन दिन बाद आप उसका फाइनल पेमेंट निकाल सकते हैं।
- स्कॉलरशिप के फाइनल पेमेंट में आपको सभी डाक्यूमेंट्स को लगाकर अपने कॉलेज में इस फॉर्म को सबमिट कर देना है।
- बिना कॉलेज में सबमिट किए हुए आपका फॉर्म अधूरा रहेगा और इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की जाएगी।
- कॉलेज में फॉर्म को जमा करने के बाद आपको समय-समय पर स्कॉलरशिप का स्टेटस चेक करते रहना है।
- किसी भी तरीके की कोई दिक्कत होती है तो आप करेक्शन डेट में उसे ठीक करा कर दोबारा से अपने फार्म को कॉलेज में जमा कर सकते हैं।
आशा करते हैं UP scholarship Form ये पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
#onlinesociety #scholarship #upscholarship