अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं और आपका pf कटता है तो ऐसे में कंपनी की तरफ से आपको एक UAN नंबर दिया जाता है जो की आपको sms के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से प्राप्त होता है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे कि UAN activation online कैसे कर सकते हैं। Activate होने के बाद पहली बार लॉगिन कैसे कर सकते हैं और kyc कैसे कर सकते हैं।
Topic | UAN Activate & further process for beginner |
Fee | 0/- |
Documents | Aadhar Card, Pancard, Bank Passbook, Mobile, Photo |
official website | www.epfindia.gov.in |
UAN नंबर मिलने के बाद क्या करना है?
जब आपके लिए UAN नंबर प्राप्त हो जाता है उसके बाद आपको उस UAN को activate करना होगा और उसके बाद आपको एक पासवर्ड बना लेना है। उसके बाद आपको UAN और Password से लॉगिन करके अपने pf की kyc को पूरा कर लेना उसके बाद आप आप अपने pf का बैलेंस भी चेक कर सकते हैं। इस पूरी प्रोसेस के लिए आप हमारी पोस्ट में बताई प्रोसेस को स्टेप-वाई-स्टेप फॉलो करें:-
1. UAN activation online
- सबसे पहले आपको अपने UAN को Activate करना है।
- UAN को Activate करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के लिए ओपन कर लेंगे।
- मेंबर लॉगिन के नीचे आपको एक Activate UAN का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है।
- सभी मांगी गयी जानकारी को भर कर आपको get authorization pin पर क्लिक कर देना है।
- आपके नंबर एक otp आएगा उस otp को वेरीफाई कर देना है।
- अब आपका UAN सफलतापूर्वक Activate हो चुका है।
2. Generate or forgot password
- UAN नंबर के activate होते ही आपके नंबर पर pf का एक temporary पासवर्ड आ जायेगा।
- उस temporary पासवर्ड और UAN नंबर से लॉगिन करके आपको अपना पासवर्ड बदल लेना है।
- अगर आपको पासवर्ड प्राप्त नहीं हुआ है या पासवर्ड wrong बता रहा है तो आपको forgot पासवर्ड पर क्लिक करना है।
- UAN नंबर और मांगी गयी जानकारी को भरकर आपको otp को verify कर देना है।
- otp को verify करने के बाद आपको नया पासवर्ड बनाने का ऑप्शन मिल जायेगा।
- आपको एक नया अल्फान्यूमेरिक पासवर्ड को बना लेना है जिससे आप pf अकाउंट में लॉगिन हो सकें।
ये भी पढ़ें: करैक्टर सर्टिफिकेट डाउनलोड कैसे करें
3. KYC Update
- पासवर्ड बनाने के बाद आपको pf अकाउंट में लॉगिन कर लेना है।
- उसके बाद आपको Manage पर क्लिक करके kyc पर क्लिक कर देना है।
- अब आपको Bank और Pan को सेलेक्ट करके दोनों की जानकारी को भर देना है।
- Bank और Pan की जानकारी को भरने के बाद आपको सबमिट कर देना है।
- आपकी kyc जानकारी submit हो जाएगी 7-15 दिन में employer की तरफ से इस इसके लिए अप्रूवल दिया जायेगा।
4. Profile update
- kyc करने के बाद आपको view पर क्लिक करके profile पर क्लिक करना है।
- आपके प्रोफाइल में जो भी जानकारी अधूरी है उस सभी जानकारी को पूरा करें।
- प्रोफाइल फोटो को update करे और बाकी सभी जानकारी को भरकर सबमिट करें।
5. eNomination
- प्रोफाइल को अपडेट करने के बाद आपको eNomination करना होगा।
- eNomination के लिए Nominee का आधार तैयार रखें।
- Manage पर क्लिक करके E-Nomination पर क्लिक करें।
- Nominee की जानकारी को भर कर, सम्बन्ध को सेलेक्ट करने और kyc करें।
- E-Nomination के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।
ये भी देखें: PF eNomination kaise kare
6. Balance Check
- अगर अपने अभी UAN को Activate किया है या password को बदला है तो Balance चेक करने के लिए आपको 6 घंटे का इंतज़ार करना होगा।
- Balance चेक करने के लिए view पर क्लिक करके passbook पर क्लिक करें।
- अब आपको अपने UAN नंबर और password से लॉगिन कर लेना है।
- आपको अपने pf Balance दिखाई दे जायेगा।
- अधिक जानकारी में देखने के लिए passbook पर क्लिक करके देखें।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी से आपने अपना UAN नंबर active करके बाकी प्रोसेस को complete कर लिया होगा अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।