जैसा आप सभी को पता है कि राशन कार्ड की kyc करना अब सभी के लिए अनिवार्य कर दिया गया है और जो लोग राशन कार्ड kyc की दिनांक से पहले अपनी kyc प्रक्रिया को पूरा नहीं करते है वे सभी राशन कार्ड बंद कर दिए जायेंगे और उनका राशन मिलना भी बन हो जायेगा। हर राज्य में राशन कार्ड kyc की प्रोसेस अलग-अलग है लेकिन आज की इस पोस्ट में आप UP Ration card kyc करने की पूरी प्रोसेस को जानेंगे।
क्यों जरुरी है राशन कार्ड kyc
आप लोगो को पता ही होगा किसी भी राशन कार्ड से राशन लेने के लिए राशन कार्ड में रजिस्टर परिवार के किसी एक सदस्य की बायोमेट्रिक का सत्यापन करके सभी मेंबर का राशन दे दिया जाता है। ऐसे में राशन कार्ड में वे लोग भी शामिल हैं जो अब इस दुनिया में नहीं है या फिर किसी की शादी हो गयी है लेकिन परिवार के लोग बिना किसी टेंशन के उनका राशन भी ले रहे थे। तो इसी बात को ध्यान में रख कर सरकार ने राशन कार्ड kyc की प्रक्रिया को चालू किया है। इसके जरिया राशन कार्ड में पंजीकृत सभी मेंबर को अपना बायोमेट्रिक सत्यापन किया जायेगा। जो मेंबर मौजूद नहीं है उसका kyc नहीं होगा तो ऐसे में उन सभी लोगो का नाम राशन कार्ड से हटा दिया जायेगा।
इसके साथ ही राशन कार्ड में kyc के माध्यम से कुछ ऐसी महिलाये भी सामने आयी थी जो एक तरफ तो विधवा पेंशन ले रही थी तो वही दूसरी तरफ पति का नाम का राशन भी ले रही थी। अब इस केस में या तो वो सुहागन तो विधवा पेंशन में फ्रॉड कर रही थी या वह विधवा है तो राशन में फ्रॉड कर रही थी।
ये भी पढ़ें: श्रमिक कार्ड का रेनेवल कैसे करें।
UP Ration kyc के फायदे
- केवल मौजूद मेंबर ही राशन कार्ड में रहेंगे।
- किसी मेंबर की मृत्यु हो जाने पर राशन कार्ड से नाम हटा दिया जायेगा।
- किसी लड़की की शादी होने पर मायके के राशन कार्ड से नाम काट जाएगा।
- राशन कार्ड में गलत तरीके से जोड़े गए सभी यूनिट कट जायेंगे।
- कोई भी राशन कार्ड धारक गलत तरह से किसी और राशन नहीं ले सकेंगे।
ये भी पढ़ें: Airtel Payment Bank Statement kaise nikale
UP Ration card kyc
सभी राज्यों में राशन कार्ड की kyc करने के अलग-अलग तरीके है और कुछ राज्यों ने राशन कार्ड की kyc को पूरी तरह से ऑनलाइन कर रखा है। जिसमे आप घर बैठे ही अपने राशन कार्ड की kyc को आसानी से कर सकते हैं। लेकिन उत्तर प्रदेश में आप घर बैठे राशन कार्ड की kyc को नहीं कर सकते हैं।
UP Ration card kyc केवल कोटेदार की यूजर आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करने के बाद ही हो सकती है। उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड kyc को घर बैठे या भी ऑनलाइन करने की कोई सुविधा उपलब्ध नहीं है।
उत्तर प्रदेश Ration Card KYC ऑनलाइन की जितनी भी आप वीडियो या पोस्ट को देख रहे हैं वो पूरी तरह से गलत है। उत्तर प्रदेश में राशन कार्ड करने के लिए आपको कोटेदार के पास ही जाना होगा।
अगर आपको अपने राशन कार्ड की kyc करनी है तो आप सभी फैमिली मेंबर को लेकर कोटेदार के पास जा सकते हैं। कोटेदार सभी मेंबर्स का बायोमेट्रिक का सत्यापन करके आपकी राशन कार्ड kyc कर देगा।
Ration card kyc check
राशन कार्ड की kyc कराने के बाद आप ऑनलाइन ही इसे चेक कर सकते हैं:-
- ऑनलाइन चेक करने के लिए आप प्ले स्टोर से Mera Ration App को डाउनलोड कर सकते हैं।
- App डाउनलोड होने के बाद आप किसी एक आधार का सत्यापन करके आप लॉगिन कर सकते हैं।
- उसके बाद Manage family details पर क्लिक कर देंगे।
- अगर आपके राशन कार्ड की kyc हो चुकी होगी। तो Aadhar Kyc के सामने Verified लिख कर आएगा।
- kyc ना होने पर not verified लिख कर आएगा।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।
#onlinesociety #rationcardkyc #rationkyc