PVC Aadhar card-घर बैठे प्लास्टिक आधार कार्ड प्राप्त करें मात्र 50/- में।

आधार कार्ड आज के समय में हर भारतीय नागरिक के लिए एक जरूरी दस्तावेज बन चुका है। इसे पहचान पत्र, पते के प्रमाण और सरकारी सेवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है। हालांकि, मूल आधार कार्ड एक पेपर कार्ड के रूप में आता है, जो जल्दी खराब हो सकता है। इसी समस्या को हल करने के लिए UIDAI (भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण) ने प्लास्टिक आधार कार्ड या PVC Aadhar card का विकल्प उपलब्ध कराया है।

इस ब्लॉग में हम आपको घर बैठे ऑनलाइन पीवीसी आधार कार्ड मंगाने की प्रक्रिया बताएंगे।


PVC Aadhar card क्या है?

पीवीसी आधार कार्ड एक प्लास्टिक कार्ड है, जो मजबूत, टिकाऊ और स्मार्ट कार्ड जैसा दिखता है। इसमें QR कोड, होलोग्राम, माइक्रोटेक्स्ट और गिलोश पैटर्न जैसी सुरक्षा सुविधाएं होती हैं।

 लेबर कार्ड कैसे बनाये जाने पूरी प्रोसेस


PVC Aadhar card मंगाने के फायदे

  1. लंबे समय तक टिकाऊ: यह पानी, धूल और टूट-फूट से सुरक्षित रहता है।
  2. आधुनिक डिजाइन: इसका आकार डेबिट/क्रेडिट कार्ड जैसा होता है, जिससे इसे वॉलेट में आसानी से रखा जा सकता है।
  3. सुरक्षा: इसमें QR कोड की सुविधा है, जिससे इसे सत्यापित करना आसान है।

घर बैठे PVC Aadhar card मंगाने की प्रक्रिया

PVC आधार कार्ड को आर्डर करने के लिए आपको नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करना होगा:-

आधार कार्ड में नंबर लिंक होने पर:-

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट के होमपेज पर ‘My Aadhaar’ सेक्शन में ‘Login’ का विकल्प मिलेगा।
  • यहां अपना 12 अंकों का आधार नंबर दर्ज करके सिक्योरिटी कोड (कैप्चा) भरें और Login with OTP पर क्लिक करें।
  • आपके आधार कार्ड में लिंक नंबर पर जो OTP प्राप्त हुयी है उसे दर्ज करके Login करें।
  • Login होने के बाद आपको Order Aaadhar PVC Card पर क्लिक करना है।
  • आपकी सभी जानकारी आपके सामने आ जाएगी, आपको Next पर क्लिक कर देना है।
  • Payment Declaration को सेलेक्ट करके Make Payment पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको 50 रुपये की फीस का भुगतान कर देना है। जिसे आप UPI के माध्यम से भी कर सकते हैं।
  • आपका भुगतान सफल होने के बाद आपको एक स्लिप मिल जाएगी जिसमे एक SRN नंबर होता है।
  • इस SRN नंबर से आप आसानी से अपने कार्ड की नवीनतम स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
  • कार्ड आर्डर होने के एक सप्ताह के अंदर आपके आधार कार्ड में दर्ज पते पर आपको डाक के द्वारा प्राप्त होगा।

शौचालय के लिए ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें

PVC Aadhar card

आधार कार्ड में नंबर लिंक नहीं होने पर:-

  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • वेबसाइट में नीचे आपको Order Aaadhar PVC Card का ऑप्शन दिखाई देगा।
  • अब आपको अपना आधार नंबर दर्ज करना है और My mobile number is not registered को सेलेक्ट कर लेना है।
  • आपके द्वारा दर्ज मोबाइल नंबर पर जो OTP प्राप्त हुयी है उसे दर्ज करके submit करें।
  • Payment Declaration को सेलेक्ट करके Make Payment पर क्लिक कर देना है।
  • अब आपको 50 रुपये की फीस का भुगतान कर देना है। जिसे आप UPI के माध्यम से भी कर सकते हैं।
  • आपका भुगतान सफल होने के बाद आपको एक स्लिप मिल जाएगी जिसमे एक SRN नंबर होता है।
  • इस SRN नंबर से आप आसानी से अपने कार्ड की नवीनतम स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं।
  • कार्ड आर्डर होने के एक सप्ताह के अंदर आपके आधार कार्ड में दर्ज पते पर आपको डाक के द्वारा प्राप्त होगा।
PVC Aadhar card order

ऐसे चेक करे आर्डर की नवीन स्थिति:-

  • आधार कार्ड को आर्डर करने के बाद आप SRN से उसकी नवीनतम स्थिति को चेक कर सकते हैं।
  • सबसे पहले UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं।
  • नीचे स्क्रॉल करके Check Enrolment & Update Status पर क्लिक करें।
  • SRN को सेलेक्ट करके SRN नंबर को दर्ज करें और कॅप्टचा को भरके सबमिट करें।
  • आपके PVC Aadhar की नवीनतम स्थिति आपको दिखाई दे जाएगी।
PVC Aadhar card order status

ध्यान देने योग्य बातें

  1. मोबाइल नंबर रजिस्टर होना अनिवार्य नहीं है, आप किसी भी नंबर को दर्ज करके अपने PVC Aadhar Card को प्राप्त कर सकते हैं।
  2. आधार केवल आपके आधार में दर्ज पते पर ही प्राप्त होगा।
  3. आधार नंबर पता नहीं होने पर भी आप इसे Enrooment Number से भी order कर सकते हैं।
  4. रसीद को संभालकर रखें, क्योंकि इसमें आपका SRN (Service Request Number) होता है, जिससे आप अपने आदेश की स्थिति ट्रैक कर सकते हैं।

आशा करते हैं पूरी प्रॉसेस आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

#onlienesociety #pvcaadharcard #orderpvcaadharcard


Leave a Comment