PM kisan 19th installment: पी० एम० किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत भारत सरकार नें सन 2019 में की थी इस योजना के माध्यम से भारत सरकार हर साल तीन किस्तों के माध्यम से 6 हजार रूपए की राशि किसानो को उनके खाते में भेजती है फिर अब तक 18 किश्ते किसानो को भेजी जा चुकी है 5 अक्तूबर को सभी किसानो के खाते में 18 वी क़िस्त किसानो के में पहुँच चुकी है।
सम्मान निधि देश के लाखो किसानो की खाद्य – पानी जैसी जरुरत को पूरा करने का एक महत्वपूर्ण वित्तीय साधन है।
इसे भी पढ़े : फ़ूड लाइसेंस के लिए घर बैठे नवीनीकरण करें।
pm kisan 19th installment date
18 वीं क़िस्त मिलने के बाद करोडो किसान अब 19वी क़िस्त का इंतजार कर रहे है कि pm kisan 19th installment तारीख कितनी रखी गयी है | मीडिया की जानकारी के अनुसार फरवरी माह में भारत सरकार 19वीं क़िस्त किसानो के खाते में भेज सकती है |
किन-किन किसानो को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा ?
सरकार ने सभी किसानो को पी० एम० सम्मान निधि के सभी लाभार्थियों को अपना KYC कराने का निर्देश दिया था लेकिन अभी भी ऐसे काफी किसान है जिन्होंने अभी तक अपना KYC नहीं कराया है ऐसे में जितना जल्दी हो सके ऐसे सभी किसान अपना – अपना kyc करा लें इसके बाद आपको pm kisan 19th installment मिलने में कोई दिक्कत में नहीं होगी।
किसान निम्न तरीको से अपना KYC करा सकता है।
- OTP आधारित KYC
- बायोमेट्रिक आधारित KYC
- FACE आधारित KYC
लाभार्थी लिस्ट में कैसे चेक करें नाम ?
सरकार सभी लाभार्थी लोगो की लिस्ट जारी करती है | आप अपना नाम लाभार्थी सूचि में निचे बताये गए तरीके से चेक कर सकते है |
- पी० एम० सम्मान निधि की वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर आपको आना है।
- यहाँ पर आपको Beneficiary List पर क्लिक करना है।
- अब अपने पते के मुताबिक आपको अपना राज्य , जिले का नाम , ब्लाक का नाम , गाँव का नाम चुन लेना है।
- सभी जानकारी चुनने के बाद निचे दिए गए चित्र की भांति आपको लाभार्थियों की जानकारी देखने को मिलेगी।
ऊपर बताये गए तरीके आप अपना नाम लाभार्थी सूचि में देख सकते हैं |
इसे भी पढ़े : घर बैठे प्लास्टिक आधार कार्ड प्राप्त करें मात्र 50/- में।
निष्कर्ष :
पोस्ट में आज आपने जाना कि pm kisan 19th installment कब आएगी दूसरा कैसे अपना सम्मान निधि का KYC कर सकते है और साथ ही आपने जाना कि कैसे आप अपना नाम लाभार्थी सूची में देख सकते है।
आशा करते हैं पूरी प्रॉसेस आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें।
#pmkisan #pmkisanregistration #pmkisannews