PF withdrawal process: पी०एफ० अकाउंट से पैसे कैसे निकालें

अगर आप किसी कंपनी में जॉब करते हैं जहाँ पर आपका PF कटता है तो आप उस PF से एडवांस पैसे भी निकाल सकते हो इसके लिए आप ऑनलाइन form 31 भरना होगा इस फॉर्म के माध्यम से आप जॉब करते हुए अपने pf अकाउंट का कुछ पैसे जरुरत के समय निकल सकते हैं। आज की इस पोस्ट में आप PF withdrawal process जानेंगे।

अगर आपने अभी जॉब शुरू की है या अभी तक pf अकाउंट में कभी भी लॉगिन नहीं किया है तो आपको पहले अपने UAN को activate करना होगा और kyc करनी होगी उसके बाद आप pf को निकाल सकते हैं।

ये भी पढ़ें: UAN को active करके kyc कैसे करें

TopicPF withdrawal process
Fee0/-
DocumentsUAN No. & Password, Bank Passbook, Mobile
official websitewww.epfindia.gov.in

PF withdrawal process

PF निकलने के लिए आपके पास UAN No. और Password, मोबाइल नंबर और बैंक की पासबुक होनी चाहिए। PF निकलने के लिए आप आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • सबसे पहले लिंक पर क्लिक करके वेबसाइट के लिए ओपन कर लेना है।
  • UAN और password को दर्ज करके OTP को वेरीफाई करके login कर लेना है।
  • online services पर क्लिक करके claim पर क्लिक कर देना है।
  • अपने UAN में लिंक अकाउंट नंबर को दर्ज करके वेरीफाई कर देना है।
  • Proceed for online claim पर क्लिक कर देना है।
  • apply में form 31 को सेलेक्ट कर लेंगे और purpose अपने हिसाब से सेलेक्ट कर लेना है।
  • जितने भी पैसे निकलना चाहते हैं उसे भर देना है।
  • अपने एड्रेस को दर्ज कर देना है।
  • declaration को सेलेक्ट करके get aadhar otp पर क्लिक कर देंगे।
  • aadhar otp को वेरीफाई करके सबमिट कर देंगे।
  • आपका claim सफलतापूर्वक हो चुका है 8-15 दिन में आपका पैसा आपके खाते में आ जायेगा।

आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी से आपने अपना PF withdrawal process सीख गए होंगे अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment