Pan card name change || How to Chanage name in Pan card (पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें)

आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की Pan card name change कैसे करें और साथ ही Annexure A form क्या होता है और पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए आपको किस-किस डाक्यूमेंट्स की जरुरत पड़ेगी

Pan card name change

हमारे पैन कार्ड में नाम में 2 तरह के करेक्शन होते हैं, minor correction or major correction

Minor correction

minor correction वो करेक्शन होते हैं जो पूरा नाम चेंज न होकर उसमे कुछ बदलाव हो, जैसे मोहित कुमार की जगह पर मोहित सिंह या अनुज शर्मा की जगह अनुज कुमार शर्मा या कोई स्पेलिंग मिस्टेक, इस तरह के करेक्शन हमारे आधार से ही हो जाते है इसमें हमें को अन्य डाक्यूमेंट्स की जरुरत नहीं पड़ती है, अगर आपके पैन कार्ड में इस तरह का कोई करेक्शन होना है तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं|

https://youtu.be/-rnR-W6zvpg

Major correction

major correction वो करेक्शन है जिसमे आपका पूरा नाम ही बदलना होता है जैसे रूपेंद्र की जगह यशपाल या हिमांशु की जगह अनुज होना, इस तरह के करेक्शन के लिए आपको केवल आधार काफी नहीं होगा, इसके साथ आपको और डाक्यूमेंट्स भी देने होंगे, क्योकि जब आप अपना पूरा नाम बदलते हैं तो आपकी पूरी पहचान बदल रही होती है|

पैन कार्ड में नाम चेंज करने की बात करें तो आपको या तो gazette देना होगा या फिर gazetted officer से प्रमाणित करा कर Annexure A form के साथ जिससे भी फॉर्म को प्रमाणित कराया है उनकी ऑफिस आई० डी० प्रूफ भी देना होगा|

Gazetted officer कौन-कौन होते हैं जानने के लिए क्लिक करें

तो अगर आपके सभी डॉक्यूमेंटंस में नाम बदलना है तो आप gazette बनवा सकते हैं जो की बहुत लम्बी और समय लेने वाली प्रोसेस है और केवल आपके पैन कार्ड में ही नाम बदलना है तो आप gazetted officer से प्रमाणित करा कर Annexure A form दे सकते है, लेकिन यहाँ पर आपको Annexure A form के साथ ही gazetted officer की ऑफिस आई० डी० प्रूफ भी देना होगा, तो आपके Annexure A form को प्रमाणित तो कोई भी कर सकता है लेकिन आई० डी० प्रूफ देने के लिए कोई अफसर तैयार नहीं होता है, ऐसे में आप अपने गांव के प्रधान से बात करके उनसे Annexure A form को प्रमाणित करा कर साथ ही उनकी निर्वाचन आयोग का प्रमाण पत्र की कॉपी को सलग्न करके अपने पैन कार्ड में करेक्शन करवा सकते हैं|

ये भी पढ़ें: घर बैठे लर्निंग कैसे बनाये

Annexure A form

पैन कार्ड में नाम बलवाने के लिए Annexure A form सबसे महत्वपूर्ण होता है, इसे ही आपको gazetted officer से प्रमाणित करना होता है, इस फॉर्म को भरते समय आपको अपनी सभी नई जानकारी को भरना होता है, केवल लास्ट कॉलम में पुराना नाम भरना है, और इस फॉर्म में वही फोटो लगाए जो आपने ऑनलाइन आवेदन वाले फॉर्म में लगाया है|

इस फॉर्म को भरने के बाद आपको इसके साथ आई० डी० प्रूफ को भी भेजना पड़ेगा|

How to Chanage name in Pan card (पैन कार्ड में नाम कैसे बदलें)

इतना सब करने के बाद आपको पैन कार्ड में नाम बदलने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, जिसे आप NSDL पोर्टल से डायरेक्ट ऑफलाइन मोड में ऑनलाइन कर सकते हैं,NSDL पोर्टल से पैन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें|

पैन कार्ड करेक्शन का आवेदन करने के लिए यहाँ क्लिक करें

How to Chanage name in Pan card

पैन कार्ड में करेक्शन की प्रोसेस को लाइव जानने के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं

https://youtu.be/Rl8KLDV-nBw

ऑनलाइन आवेदन करने के बाद आपको सभी डाक्यूमेंट्स को स्पीड पोस्ट से NSDL के नीचे लिखे पते पर भेजने होंगे|

To,

Protean e-Governance Infrastructure Limited, 5th Floor, Mantri Sterling, Plot No. 341, Survey No. 997/8,Model Colony, Near Deep Bungalow Chowk, Pune – 411 016

इस पोस्ट पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझाव कमेंट करें

धन्यवाद

#onlinesociety #pancardnamechange #pancardcorrection #pancardcorrectiononline