पैन कार्ड एक बहुत ही जरुरी डाक्यूमेंट्स है। इसकी जरुरत आपको कई सरकारी और प्राइवेट कामो में पड़ती रहती है। Pan Card की जरुरत आपके बैंक खाता खुलवाने से लेकर लोन लेने तक जरुरत पड़ती है। आज की इस पोस्ट में हम जानेंगे की हम ऑनलाइन Pan card Apply कैसे कर सकते हैं।
Pan card Apply जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- आधार कार्ड में लिंक नंबर
- पिता का आधार कार्ड (18 साल से कम उम्र होने पर)
- ईमेल ई०डी०
Pan card Apply
पैन कार्ड बनाने के लिए मुख्यत: 2 पोर्टल का इस्तेमाल किया जाता है। UTI Pan Card Portal और NSDL Pan Card Portal आप दोनों से ही पैन कार्ड को घर बैठे बनवा सकते हैं। लेकिन मैं हमेशा NSDL को ही प्राथमिकता देता हूँ। इस पोस्ट में भी हम NSDL Portal से पैन कार्ड को बनाने प्रक्रिया को ही जानेंगे।
मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना
Pan card Apply Process
- पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सभी जानकारी को आधार से हिसाब से भरनी होगी, कोई भी जानकारी आधार से मिलान न होने पर आपका आधार वेरिफिकेशन पूरा नहीं हो पायेगा।
- NSDL pan card apply करने के लिए आपको दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है यहाँ क्लिक करें
- जब आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे तो आप सीधे पैन कार्ड आवेदन पोर्टल पर पहुंच जायेंगे।
- अब यहाँ पर आपको Application Type में Form 49A और Category में Individual को सेलेक्ट करना होगा।
- Title आप अपने हिसाब से सेलेक्ट करें।
- आधार के हिसाब से अपने आखिरी नाम, पहला नाम और मध्य नाम को भरें।
- अपने जन्मतिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल को भरें।
- सबमिट पर क्लिक करें।
- सबमिट के बाद आपके सामने एक token number आ जायेगा जिसका आपको स्क्रीनशॉट लेना है या लिख लेना है।
- पैन कार्ड बनाने में अगर कहीं भी कोई दिक्कत आती है तो आप इसी token number से लॉगिन करके अपने फॉर्म को जारी रख सकते हैं।
- अब आपको submit pan application पर क्लिक करना है। आपके पैन कार्ड की बाकी डिटेल्स भरने के ऑप्शन मिल जायेंगे।
- आप आपको अपने माता-पिता का नाम भरना है, शादीशुदा औरत को भी पिता का नाम ही भरना होगा।
- आगे बढ़ने के बाद आपको अपने area code भरने होंगे जिसे आप अपना राज्य और जिले को सेलेक्ट करके सर्च भी कर सकते हैं।
- सभी जानकारी को भरने के बाद फोटो, हस्ताक्षर और आधार कार्ड को अपलोड करना होगा।
- सभी जानकारी को चेक करने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
- पैन कार्ड की जरुरी फीस का ऑनलाइन भुगतान करें।
- भुगतान करने के बाद आपको अपना आधार वेरिफिकेशन करना होगा।
- उसके बाद आधार otp का वेरिफिकेशन करने के बाद फॉर्म को सबमिट करें।
- आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो चुका है।
क्रेडिट कार्ड के फायदे और नुकसान
अगर Pan card Apply की प्रोसेस को और अधिक डिटेल्स में जानना है, तो यूट्यूब वीडियो को देखें।
FAQ
घर बैठे अपने मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाएं?
हां, आप घर बैठे अपने मोबाइल से अपना पैन कार्ड बना सकते हैं। घर बैठे पैन कार्ड बनाने के लिए आप हमारी इस पोस्ट की मदद ले सकते हैं।
पैन कार्ड कौन सी वेबसाइट से बनता है?
पैन कार्ड मुख्यत: 2 वेबसाइट से बनता है NSDL और UTI आप किसी भी वेबसाइट से घर बैठे पैन कार्ड बनवा सकते हैं। NSDL से पैन कार्ड बनाने की प्रोसेस आप हमारी इस पोस्ट से सीख सकते हैं।
क्या 10 मिनट में पैन कार्ड मिल सकता है?
https://www.incometax.gov.in/ से पैन कार्ड आवेदन करने पर आपको 10 मिनट में पैन कार्ड प्राप्त हो जायेगा, लेकिन इसमें आपको आपके पिता का नाम और हस्ताक्षर देखने को नहीं मिलेंगे। NSDL से पैन कार्ड अप्लाई की प्रोसेस इस पोस्ट से सीख सकते हैं।
क्या मैं फ्री में पैन कार्ड बना सकता हूं?
https://www.incometax.gov.in/ से पैन कार्ड आवेदन करने पर आपको कोई भी फीस का भुगतान नहीं करना है आपका पैन कार्ड फ्री में बन जायेगा, लेकिन इसमें आपको आपके पिता का नाम और हस्ताक्षर देखने को नहीं मिलेंगे। NSDL से पैन कार्ड अप्लाई की प्रोसेस इस पोस्ट से सीख सकते हैं।