NREGA Job Card List | नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में नाम ऐसे चेक करें ?

NREGA Job Card List : NREGA (Naitional rural Employment Guarantee Act) Job card जिसे अब MGNREGS ( Mahatma Gandhi National Rural Employement Guarantee Act) के तहत जाना जाता है एक दस्तावेज है जो ग्रामीण परिवारों को रोजगार प्रदान करने के लिए जारी किया जाता है यह कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है जो इस योजना के तहत काम करने के लिए आवेदन करते है |

जॉब कार्ड पर परिवार के सभी सदस्यों का विवरण दिया जाता है और यह साबित करता है कि एक परिवार इस योजना के तहत कार्य करने के लिए पात्र है इसके जरिये ग्रामीण परिवारों को सरकारी योजनाओ के तहत रोजगार मिलता है जैसे कि सड़क निर्माण , जल संरक्षण आदि |

जॉब कार्ड का उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि गरीब और ग्रामीण क्षेत्रो में रहने वाले लोग रोजगार प्राप्त कर सके और आर्थिक मदद मिल सके |

इसे भी पढ़े : सीएससी में बैंक अकाउंट, मोबाइल और ईमेल कैसे बदलें


नरेगा कार्ड सूचि देखने के लिए निम्न चरणों का पालन करे |

  • सबसे पहले आपको वेबसाइट Click Here पर जाना है |
  • Menu में आपको Key Feature के ऊपर क्लीक करे |
  • अब आपको ड्राप मेनू देखने को मिलेगा उसमें से आपको Report पर जाना है फिर State पर जाना है |
  • अब आपको नए पेज पर भेजा जायेगा उसमें आपको Panchayat GP/PS/ZP लॉग इन पर क्लिक करे |

अब नया पेज खुलेगा उसमे आपको 3 आप्शन देखने को मिलेंगे |

  1. Gram Panchayat
  2. Panchayat Samiti/Block Panchyat/Mandal
  3. Zilla Panchayat

इनमें से सबसे पहले आप्शन को सेलेक्ट करेंगे और नया पेज खुलकर स्क्रीन पर आ जायेगा | इसमें आपको Generate Report विकल्प पर क्लीक करे दे |

  • अब आपके सामने देश के सभी राज्यों के नाम की सूचि खुल जाएगी |
  • यहाँ आप अपने राज्य का चुनाव करे |
  • इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुलेगा , इस नये पेज पर आपको निम्नलिखित जानकारी दर्ज करे
    • राज्य का नाम
    • वित्तीय वर्ष
    • जिला
    • ब्लाक
    • पंचायत का नाम
  • उपरोक्त जानकारी दर्ज करके आप निचे दिए गए Procced बटन पर क्लीक करें अब Gram Panchayat Reports पेज खुलेगा , जहाँ आपको कुल 6 विकल्प दिखेंगे जो निम्न होंगे |
    • R1 Job Card / Registration
    • R2 Demand , Allocation & Musteroll
    • R3 Work
    • R4 Irregularities
    • R5 IPPE
    • R6 Registers

इस तरह से आप अपने ग्राम पंचायत के नरेगा योजना के विभिन्न पहलुओ की जानकारी प्राप्त कर सकते है |

इसे भी पढ़े : जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाये 2025 में


महत्वपूर्ण लिंक

होम पेज : Click Here


निष्कर्ष : जो ग्रामीण परिवारों को रोजगार प्रदान करने के लिए जारी किया जाता है यह कार्ड उन परिवारों को दिया जाता है आज के पोस्ट में आपने देखा कि कैसे आप घर बैठे अपना जॉब कार्ड लिस्ट में देख सकते है |

इस पोस्ट से सम्बंधित सवालों और सुझावों को कमेंट कर सकते हैं।


#nrega #nregacard #nregalist

Leave a Comment