आज की समय में चाहे आपको स्कालरशिप लेनी हो या फिर सम्मान निधि की धनराशि को प्राप्त करना हो, सभी के लिए आपका NPCI link account होना चाहिए। NPCI लिंक अकाउंट को हम DBT भी बोलते हैं, यानी की Direct Benefit Transfer, आज की समय में आपके के एक अकाउंट से DBT होना अनिवार्य है, तभी आप किसी भी सरकारी योजना का पैसा अपने खाते में प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ पर एक बात जानना बहुत जरुरी है आपके अकाउंट 1 से ज्यादा हो सकते हैं लेकिन NPCI से आपका केवल 1 ही अकाउंट होता हैं, तो आज किस इस पोस्ट में हम उसी अकाउंट का पता लगेंगे।
NPCI aadhar link bank account status check
NPCI से लिंक अकाउंट पता करने के लिए आपके आधार कार्ड में मोबाइल नंबर लिंक होना बहुत जरुरी है, बिना आधार में लिंक नंबर के आप इसे चेक नहीं कर सकते हैं, तो अगर आपके आधार कार्ड में एक वैलिड मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो आप पहले अपने आधार कार्ड में मोबाइल नंबर को लिंक कर लीजिये, उसके बाद आप नीचे बताई गयी प्रोसेस से आसानी से अपनी DBT को चेक कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आधार से पैसे निकलने से पहले ये चेक करें।
NPCI aadhar link bank account online
आधार की DBT चेक करने के लिए आप नीचे बताये गए, स्टेप्स को फॉलो करें।
- NPCI aadhar link bank account पता करने के लिए आपको, मोबाइल या लैपटॉप में वेबसाइट खोलनी होगी, अब आप App से इसे चेक नहीं कर सकते हैं।
- वेबसाइट के लिए क्लिक करें
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर ही Login का ऑप्शन दिखाई देगा, जिस पर आपको क्लिक कर देना है।
- आपकी लॉगिन विंडो ओपन हो जायेगी, जिसमे आपको अपना आधार कार्ड नंबर और कॅप्टचा को भर कर सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपके आधार में लिंक नंबर पर एक OTP भेज दिया जायेगा।
- OTP को दर्ज करके आपको सबमिट पर क्लिक कर देना है।
- अब आप आधार पोर्टल में लॉगिन हो जायेंगे।
- आपको Bank Seeding Status पर क्लिक कर देना है।
- अगर आपकी DBT पहले से ही होगी तो Bank Seeding Status में Active दिखाई देगा, साथ ही अगर आपका आधार NPCI से लिंक नहीं है तो Inactive दिखाई देगा, साथ ही आपकी बैंक का नाम भी आपको दिखाई दे जायेगा और लिंक होने की दिनांक भी दिखाई दे जाएगी।
- अगर आपके NPCI Inactive है तो आप बैंक में जा कर अपने खाते को NPCI से लिंक कर सकते हैं।
- अगर आप अपनी बैंक को बदलना चाहते हैं तो जिस बैंक से आपको DBT करानी है उस बैंक में NPCI से आधार लिंक करने का फॉर्म भर सकते हैं।
हमारे Telegram चैनल को Join करने के लिए नीचे लिंक पर क्लिक करें
पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
पोस्ट से जुड़े सुझाव और सवाल को कमेंट करें!