Mukhyamantri Udyami Yojana | बिना ब्याज मिलेंगे 5 लाख, इस तरह करे आवेदन

उत्तर प्रदेश भारत का सबसे ज्यादा आबादी वाला क्षेत्र है। भारत के सर्वाधिक युवाओं वाले प्रदेश की असीमित क्षमता को गति देने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री मा० योगी आदित्यनाथ ने Mukhyamantri Udyami Yojana की शुरुआत की है। इस अभियान के तहत प्रत्येक वर्ष 1 लाख सूक्ष्म उत्पादन और सेवा इकाई की स्थापना करा का युवाओं को स्वरोजगार जोड़ना है।

योजना की प्रमुख बातें

  • प्रति वर्ष 1 लाख युवाओं को स्वरोजगार से जोड़ना इस योजना का लक्ष्य है।
  • 10 वर्षो में 10 लाख स्वरोजगार के अवसर प्रदान होंगे।
  • युवाओं को 5 लाख तक की परियोजना के लिए 4 वर्ष तक 100% ऋणमुक्त और गरंटी मुक्त ऋण मिलेगा।
  • 4 वर्षो में परियोजना लागत का 10% सरकार के द्वारा अनुदान होगा।
  • परियोजना लागत का कुल सामान्य वर्ग 15%, पिछड़ा वर्ग 12.5% और अनुसूचित जाति 10% खुद लगाना होगा।

Mukhyamantri Udyami Yojana Elegibility

मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में आवेदन के लिए नीचे दी गयी शर्तो को पूरा करना होगा:-

  • आयु सीमा 21 से 40 वर्ष।
  • शैक्षित योग्यता- न्यूनतम 8 पास, 12 पास के लिए वरीयता।
  • परियोजना की स्थापना के लिए खुद की या किराये की जगह हो।
  • आवेदक किसी भी पुराने लोन का चूककर्त्ता (Defaulter) न हो।

Credit Card Advantages & Disadvantages: जिम्मेदारी से इस्तेमाल करने का सही तरीका

जरुरी दस्तावेज

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • आधार कार्ड में लिंक मोबाइल नंबर
  • आवेदक का पैन कार्ड
  • आवेदक का फोटो
  • आवेदक के हस्ताक्षर
  • आवेदक का बैंक पासबुक
  • पते पर कब से निवास कर रहे है (ग्राम प्रधान या मेंबर का प्रमाण पत्र)
  • शैक्षिक योग्यता का प्रमाण पत्र
  • परियोजना रिपोर्ट
  • शपथ पत्र (Affidavit)
Project Report for Mukhyamantri Udyami Yojana

Project Report for Mukhyamantri Udyami Yojana

ऊपर बताये डाक्यूमेंट्स में आपको सबसे ज्यादा डर परियोजना रिपोर्ट से लग रहा होगा, लेकिन आपको इसमें घबराने की जरुरत नहीं है। हमने ये भी आपके लिए आसान बना दिया है। सबसे पहले जानते हैं कि प्रोजेक्ट रिपोर्ट क्या होगा और इसकी जरुरत क्यों पड़ती है। तो जैसा आपको पता है कि Mukhyamantri Udyami Yojana में लोन केवल बिज़नेस शुरू करने के लिए दिया जा रहा है, ऐसे में आप उस बिज़नेस को कैसे शुरू कर रहे हैं, ‘बिज़नेस का क्या नाम है, ऑफिस का क्या पता है और उसमे आप कितना रुपये किस चीज़ में खर्च करेंगे’ इसका एक अनुमानित आंकड़ा ही हमारी प्रोजेक्ट रिपोर्ट होती है।

नीचे आप डाउनलोड पर क्लिक करके M.S. Excel फाइल को डाउनलोड कर लीजिये, जिसमे आपको सभी जानकारी को अपने हिसाब से भरके प्रिंट कर लेना है, और कुछ भी इसमें आपको नहीं करना है, बस आपको अपने बिज़नेस के हिसाब से चीज़ो को चेंज करना है।

download pdf 24
Download Project Report for yuva Udami Yojana

ऊपर दी गयी Project Report एक फोटो कॉपी के बिज़नेस को ध्यान में रख कर बनायीं गयी है, इस प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आप चीज़ो को अपने हिसाब से चेंज करेंगे। प्रोजेक्ट रिपोर्ट में आपको 2 मदो का विवरण देना है।

1- कैपिटल पूँजी/निश्चित पूँजी:

इसमें आपको अपने बिज़नेस की सभी स्थायी पूँजी का विवरण देना है, इसमें मुख्यत: मशीनो का विवरण देना होता है, जैसे फोटोकॉपी के बिज़नेस में फोटोकॉपी मशीन और कंप्यूटर स्थायी पूँजी है तथा पिसाई के बिज़नेस में चक्की स्थायी पूजी है ऐसे ही आपको अपने बिज़नेस में स्थायी मशीनो का विवरण देना होगा।

2- वर्किंग पूँजी/ कार्यशील पूँजी:

इसमें आपको उन सभी विवरण को दर्ज करना होगा, जो कि आपको बिज़नेस में जरुरत तो पड़ेगी लेकिन ये मशीनो की तरह फिक्स नहीं है बल्कि इसकी आपको बार-बार जरुरत पड़ेगी जैसे ही किसी भी प्रोडक्शन के लिए ये कच्चा माल हो सकता है। फोटो कॉपी के बिज़नेस में फोटोकॉपी के पेज हो सकते है। ये आपको एक प्रोडक्शन साइकिल के लिए दर्ज करने होंगे।

kanya sumangala yojana- लड़की के लिए मिलेंगा 25,000 रू० का लाभ।

Affidavit for Mukhyamantri Udyami Yojana

जरुरी डाक्यूमेंट्स में दूसरा आपको शपथ पत्र परेशान कर रहा होगा, इसमें क्या लिखना है कैसे लिखना है, लेकिन हमने इसके लिए भी आपको आसान बना दिया है। ये सपथ पत्र भी आप घर बैठे ही बनाएंगे, इसके लिए नीचे डाउनलोड पर क्लिक करके शपथ पत्र का फॉर्मेट आप डाउनलोड कर सकते है और उसमे अपने हिसाब से जरुरत की चीज़ो को बदल कर शपथ पत्र को तैयार करेंगे।

download pdf 24
Download Affidavit for yuva Udami Yojana

ऊपर दी गयी फाइल में आपको सबसे ऊपर सेवा में, अपने जिला का नाम भरना होगा और उसके बाद बाकी सभी जानकारी को अपने बिज़नेस के हिसाब से भरकर प्रिंट कर लेना है।

मु० युवा उद्यमी योजना के चरण

एक बार जब आप सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार कर लेते हैं तो आपके लिए योजना में आगे का रास्ता आसान हो जाता है। नीचे आप इमेज में योजना के उन स्टेप्स को देख सकते हैं जो टेक्निकली बनाये गए हैं लेकिन स्टेप्स कुछ इससे ज्यादा हो जाते हैं जो आप आगे स्टेप दर स्टेप जानेंगे।

Affidavit for Mukhyamantri Udyami Yojana

1-Mukhyamantri Udyami Yojana online

सबसे पहले आपको सभी डाक्यूमेंट्स को तैयार करना है और उसके बाद आप ऑनलाइन के लिए आगे बढ़ सकते हैं। ऑनलाइन आप खुद से कर सकते हैं या किसी भी नजदीकी csc केंद्र पर जाकर करा सकते है। खुद से ऑनलाइन करने के लिए नीचे दिए स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • नया रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप सीधे लिंक पर क्लिक कर सकते है।
  • नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण को पर क्लिक करें और मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को सेलेक्ट करें।
  • आवेदक का आधार कार्ड नंबर दर्ज करके otp का वेरिफिकेशन करें।
  • आधार के हिसाब से सभी जानकारी को चेक करें और मोबाइल नंबर और ईमेल को दर्ज करके सबमिट करें।
  • आपको एक लॉगिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त होगा, उसे नोट करें।
  • लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें और आगे की जानकारी को भरे।
  • व्यक्तिगत विवरण में आवेदक की जानकारी को भरे।
  • परियोजना का विवरण में आपने परियोजना रिपोर्ट के हिसाब से जानकारी को भरें।
  •  बैंक विवरण में अपने उस खाते की जानकारी देना, जिस बैंक से लोन कराना चाहते है।
  • सभी जानकारी को चेक करके फॉर्म को सबमिट करें।
  • प्रोजेक्ट प्रस्ताव पर क्लिक करके निश्चित पूँजी की सभी मदो की जानकारी को भरें और अपने प्रोजेक्ट रिपोर्ट से टोटल का मिलान करें।
  • कुछ और जानकारी को भरने के बाद फॉर्म को फाइनल सबमिट करें।
  • सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करें और सबमिट करें।
  • सबमिट होने के बाद आवेदन का प्रिंट निकाल लें।

Aadhar card address update- बिना किसी डाक्यूमेंट्स के आधार में पता बदलें

2- File तैयार करें

ऑनलाइन करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट निकाल लेना है और सभी डाक्यूमेंट्स जो ऊपर बताये गए है उसके 2 सेट्स को तैयार करके रखें। आपके ऑनलाइन करते ही आपके आवेदन को DIC ऑफिस में भेजा जाता है, DIC ऑफिस में आपके आवेदन की जांच की जाएगी और आवेदन सही पाए जाने पर आपके आवेदन को बैंक में भेजा जायेगा। अगर आवेदन में किसी भी तरह की कमी होती है तो आपके आवेदन को revert किया जायेगा और उसकी वजह भी बताई जाएगी जिसमे आपको दुबारा से उस कमी को दूर करके फॉर्म का आवेदन करना होगा। किसी भी और अधिक जानकारी के लिए आप सीधे अपने जिले के DIC ऑफिस में संपर्क कर सकते हैं।

3- बैंक के कॉल का इंतज़ार करें

DIC से आपके आवेदन को बैंक में भेजा जाता है तो आगे की कार्यवाही बैंक द्वारा की जाएगी। बैंक में सबसे पहले आपसे कॉल करके बेसिक जानकारी ले जाएगी। आपकी जानकारी से संतुष्ट होने पर आपके लोकेशन की जानकारी ले जाएगी और बैंक के कर्मचारियों द्वारा आपके बिज़नेस के लोकेशन को विजिट किया जायेगा। जिसमे आपको सभी डाक्यूमेंट्स को देना होगा। अगर बैंक वाले आपके बिज़नेस से संतुष्ट होते हैं तो ऐसे में आपको कुछ डाक्यूमेंट्स और देने होंगे।

लोन पास होने के बाद डाक्यूमेंट्स

उद्यम रजिस्ट्रेशन

आपके बिज़नेस का सबसे पहला रजिस्ट्रेशन उद्यम रजिस्ट्रेशन ही होगा जिसे आप ऑनलाइन या किसी भी नजदीकी csc केंद्र से करा सकते हैं। जो आपको ऑनलाइन होकर कर तुरंत ही मिल जाता है।

Rent Agreement/Light Bill

अगर आपके बिज़नेस की जगह किराये पर है तो आपको rent agreements बनवाना होगा, जिसे आपको कचहरी से बनवाना है और ये भी आपको तुरंत ही मिल जाता है। अगर आपकी खुद की जगह होती है तो आपको बिजली का बिल या फिर बैनामा की कॉपी को देना होगा।

कोटेशन (Quotation)

कोटेशन को आप उस विक्रेता से प्राप्त करेंगे जहाँ से आप अपने बिज़नेस के लिए मशीन और माल को खरीदने वाले हैं, कोटेशन खरीदने वाले माल का एक अनुमानित बिल होता है जिसे हम कच्चा बिल भी बोल सकते हैं। ये आपको अपने vendor से प्राप्त करना होगा। इसी कोटेशन के हिसाब से आपको बाद में पक्के बिल को बनवाना होगा जो भी मशीने और माल आप खरीदते हैं। कोटेशन केवल आपको निश्चित पूँजी की ही देनी होगी

सभी डाक्यूमेंट्स बैंक के पास आपको जमा करने होंगे। डाक्यूमेंट्स जमा होने के बाद आपका लोन स्वीकृत हो जायेगा, जिसे आप ऑनलाइन ही लॉगिन करके स्टेटस में चेक कर सकते हैं।

4- मार्जिन मनी जमा करें

लोन स्वीकृत होने के बाद आपको मार्जिन मनी जमा करना होती है, जो कि आपको अपने ही खाते में जमा करनी है, आपके प्रोजेक्ट की कुल लागत के हिसाब से ही मार्जिन मनी को जमा करना होता है। मार्जिन मनी जमा नहीं होने पर आपके लोन आवंटन पर रोक लगा दी जाएगी।

5- नया अकाउंट खुलवाए

मार्जिन मनी जमा होने के बाद आपके बैंक में 2 नए अकाउंट खोले जायेंगे, जिसमे एक खाता आपकी क़िस्त काटने के लिए और दूसरा कैश क्रेडिट खाता (CC account) होगा जिसमे आपके लोन का पैसा प्राप्त होगा और उससे आप वेंडर को भुगतान कर सकेंगे।

Driving Licence records- ऑनलाइन किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को निकालें

योजना से सम्बंधित जरुरी बातें

  • इस योजना के तहत लोन देने का सरकार का सीधा मकसद स्वरोजगार को बढ़ावा देना है तो अगर आप सोच रहे हैं लोन करा कर किसी और काम में पैसा लगा देंगे या कुछ खरीद लेंगे तो आप इस योजना में आवेदन ना करें।
  • इस योजना में पैसे आपके CC account में प्राप्त होगा, ऐसे में आप इस अकाउंट से सीधे पैसे नहीं निकाल सकते हैं आप बस इस खाते से अपने वेंडर के लिए भुगतान कर सकते हैं यानी जिससे आपने मशीने या कच्चा माल ख़रीदा केवल उसे ही भुगतान कर सकेंगे।
  • उसी बिज़नेस के लिए आवेदन करें, जिस बिज़नेस की आपको अच्छी जानकारी हो ताकि आपको वेंडर और कस्टमर को ढूढ़ने में कोई भी दिक्कत नहीं हो।
  • योजना में आवेदन करने से पहले ध्यान रखें, प्रोजेक्ट की लागत का सामान्य वर्ग 15%, पिछड़ा वर्ग 12.5% और अनुसूचित जाति 10% खुद लगाना होगा, तो उतनी ही प्रोजेक्ट की लागत रखें जितना की आप मार्जिन मनी को जमा कर सके।
  • किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप सीधे DIC (District Industrial Office) में संपर्क कर सकते हैं।

FAQ

Q-1: मैं पढाई कर रहा हूँ, क्या मैं इस लोन के लिए आवेदन कर सकता हूँ?

A: हां, अगर आपकी उम्र 21 साल से अधिक है और आप सभी शर्तो को पूरा करते हैं तो आप आवेदन कर सकते हैं।

Q-2: मैं पहले से ही बिज़नेस कर रहा हूँ, क्या में इस योजना में आवेदन कर सकता हूँ?

A: नहीं, अगर आप पहले से ही किसी बिज़नेस में है तो आप इस योजना में आवेदन नहीं कर सकते हैं, क्योकि इस योजना में नए बिज़नेस के लिए लोन दिया जा रहा है।

Q-3: इस लोन में आवेदन करके में किसी और काम में पैसा खर्च कर सकता हूँ?

A: नहीं, इस योजना में पैसे आपके CC account में प्राप्त होगा, ऐसे में आप इस अकाउंट से सीधे पैसे नहीं निकाल सकते हैं आप बस इस खाते से अपने वेंडर के लिए भुगतान कर सकते हैं।

आशा करते हैं, पोस्ट में बताई गयी जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी, और हमारी इस पोस्ट को लिखने की मेहनत आपके काम आयी होगी, बाकी किसी भी सवाल के लिए आप कमेंट कर सकते हैं और पोस्ट को शेयर करके बाकी लोगो की भी मदद करें।

#onlinsociety #Mukhyamantriudyamiyojana #upmsme

2 thoughts on “Mukhyamantri Udyami Yojana | बिना ब्याज मिलेंगे 5 लाख, इस तरह करे आवेदन”

Leave a Comment