इस पोस्ट में आप जानेंगे की विवाहित महिलाओं का प्रमाण पत्र बनवाने की क्या प्रोसेस रहती है, क्या-क्या जरुरी कागज लगते हैं और सबसे जरुरी Mayke ki report फार्म क्या होता है|
विवाहित महिलाओं का जाति प्रमाण पत्र कैसे बनेगा
कोई भी विवाहित महिला का प्रमाण पत्र वनवाने के लिए बही प्रोसेस रहती है जो कि किसी नॉर्मल केस में रहती है, बस यहाँ पर एक कागज बढ़ जाता है जिसे हम Mayke ki report बोलते हैं|
जाति प्रमाण पत्र के लिए जरुरी कागज
- फोटो
- आधार कार्ड
- मायके की रिपोर्ट
- स्व. प्रमाणित घोषणा पत्र
- पति का आधार कार्ड
ये भी पढ़ें: Gpay से कमाओ दिन के 1000 रुपये, जानें कैसे?
विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र वनवाने के लिए आपको उपरोक्त सभी कागजों की जरुरत पड़ती है, जिसमे आप सभी कागज आसानी से मिल जायेंगे बस मायके की रिपोर्ट आपको विवाहित महिला के मायके से बनवानी होगी|
Mayke ki report कैसे बनेगी
विवाहित महिला का जाति प्रमाण पत्र वनवाने के लिए मायके की रिपोर्ट सबसे जरुरी कागजो में से एक होता है, मायके की रिपोर्ट लगभग सभी जगह ऑफलाइन प्रक्रिया से ही बनाई जाती है जिसके लिए आपको कुछ जरुरी कागज चाहिए,
- महिला का फोटो
- महिला के पति का आधार कार्ड
- महिला के पिता का आधार कार्ड
- महिला का पुराना जाति प्रमाण पत्र (अगर है तो)
मायके की रिपोर्टवनवाने के लिए विवाहित महिला की जो तहसील लगती है, वहां पर उपरोक्त बताये गए सभी कागज को लेकर जाना होता है, उसके बाद तहसील से मायके का सत्यापन का एक ऑफलाइन फॉर्म खरीदना पड़ेगा, जिसे आप तहसील परिसर में बैठे वकील और जान सेवा केंद्र से प्राप्त कर सकते है, फॉर्म में आपको सभी जरुरी जानकारी को भरते हुए फोटो चिपका देना है और सभी जरुरी डॉक्यूमेंटंस को उसमे जोड़ का, लेखपाल (मायके के) से मिलना होगा, लेखपाल उस फॉर्म को चेक करेगा और जरुरी जानकारी लेने के बाद उस फॉर्म में मोहर लगा देगा, लेखपाल से सत्यापन होने के बाद आपके फॉर्म को तहसीलदार के पास भेज जायेगा, जहाँ से सत्यापन पूरा होने के बाद आपकी मायके की रिपोर्ट तैयार हो जाती है|
ये भी पढ़ें: सुमंगला योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
अगर आपको हमारी पोस्ट में कुछ समझ नहीं आता है, तो आप इसके ऊपर हमारी यूट्यूब वीडियो भी देख सकते हैं|
जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे करें
ऊपर बताये सभी कागज पूरे हो जाने के बाद आपको जाति प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा, ऑनलाइन करने के लिए आप अपने निकटतम जन सेवा केंद्र पर जा सकते है,वहां पर आप 60-70 देकर अपना जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन करा सकते हैं, अगर आपके आस-पास जन सेवा केंद्र नहीं है या आप जाना नहीं चाहते हैं तो आप घर बैठे भी सिटीजन पोर्टल के माध्यम से अपना जाति प्रमाण पत्र फ़ोन या लैपटॉप से ऑनलाइन कर सकते हैं, इसके ऊपर हम एक यूट्यूब वीडियो भी बना चुके हैं |
अधिक जानकारी पाने लिए हमारे Telegram चैनल से जुड़े।
#onlinesociety #maykekireport #maykekastyapan #jatipramanpatra #castecertificate
Nice post sir
thanks dear