kanya sumangala yojana- लड़की के लिए मिलेंगा 25,000 रू० का लाभ।

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश सरकार की एक योजना है जिसे 2019 में लांच किया गया था। इसमें लाभार्थी के लिए पहले 15,000/- का लाभ मिलता था लेकिन अब इसे बढ़ा कर 25,000/- कर दिया गया है। इस पोस्ट में kanya sumangala yojana की पात्रता, लाभ और ऑनलाइन करने की पूरी प्रोसेस को जानने वाले हैं।

कन्या सुमंगला योजना क्या है?

कन्या सुमंगला योजना उत्तर प्रदेश की एक योजना है, जिसमे अगर किसी परिवार में अधिकतम 2 बच्चे है, जिसमे 1 लड़की हो या फिर दोनों लड़किया हो। तो उस परिवार की लड़की के लिए स्नातक तक के लिए 25,000/- की आर्थिक मदद दी जाएगी। दोनों लड़कियां होने पर दोनों को ही 25000-25000 का लाभ प्राप्त होगा।

बिना किसी डाक्यूमेंट्स के आधार में पता बदलें

kanya sumangala yojana की पात्रता

  • उत्तर प्रदेश का निवासी होना चाहिए।
  • आवेदक की वार्षिक आय 3 लाख से कम हो।
  • आवेदक के अधिकतम 2 बच्चे होने चाहिए जिसमे कम से कम एक लड़की हो। (जुड़वाँ होने पर 3 बच्चे भी मान्य है)
kanya sumangala yojana

Kanya sumangala yojana Documents

  • बच्ची का फोटो
  • माता पिता के साथ बच्ची का फोटो
  • बच्ची का आधार कार्ड
  • पिता का आधार कार्ड
  • माता का आधार कार्ड
  • टीकाकरण कार्ड
  • बैंक की पासबुक (माता या पिता)
  • मूल निवास
  • पिछले साल का रिजल्ट (अगर बच्ची पढ़ रही है तो)
  • एडमिशन की स्लिप/फीस रसीद (अगर बच्ची पढ़ रही है तो)

अपना UAN नंबर कैसे निकाले ?

सुमंगला योजना में कब कितना लाभ मिलेगा

मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना 6 श्रेणियों में निम्नवत् लागू की जायेगी:-

श्रेणीलाभ उम्रपात्रता
प्रथम श्रेणीरू0 5000.000 महीने से 1 सालनवजात बालिकाओं जिनका जन्म 01/04/2019 या उसके पश्चात् हुआ हो।
द्वितीय श्रेणीरू0 2000.009 महीने से 2 सालवह बालिकायें सम्मिलित होंगी जिनका एक वर्ष के भीतर सम्पूर्ण टीकाकरण हो चुका हो।
तृतीय श्रेणीरू0 3000.004 साल से 8 सालजिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान प्रथम कक्षा में प्रवेश लिया हो।
चतुर्थ श्रेणीरू0 3000.009 साल से 14 सालजिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान छठी कक्षा में प्रवेश लिया हो।
पंचम श्रेणीरू0 5000.0013 साल से 17 सालजिन्होंने चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान नवीं कक्षा में प्रवेश लिया हो।
षष्टम् श्रेणीरू0 7000.0016 साल से 20 सालजिन्होंने 10वीं/12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके चालू शैक्षणिक सत्र के दौरान स्नातक-डिग्री या कम से कम दो वर्षीय डिप्लोमा में प्रवेश लिया हो।

जैसे कि ऊपर दी गयी श्रेणी में दर्शाया गया है, जिसमे स्नातक तक कुल 25,000/- का लाभ दिया जाता है। आपको अपनी उम्र और पात्रता के हिसाब से आवेदन करना होगा। आपकी बच्ची जिस भी श्रेणी के लिए पात्र होती है उसके लिए आवेदन करके योजना का लाभ उठा सकते हैं।

बिना OTP आधार कार्ड कैसे निकलवाये ?

Kanya sumangala yojana Online

Kanya sumangala yojana के लिए आप ऑनलाइन ही आवेदन कर सकते हैं ऑनलाइन करने के लिए आप नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें।

Kanya sumangala yojana Online
  • MKSY की ऑफिसियल वेबसाइट के लिए ओपन करना है।
  • नागरिक सेवा पोर्टल पर क्लिक करना है और रजिस्टर पर क्लिक करना है।
  • आवेदक के नाम से रजिस्ट्रेशन करें। (माता या पिता को आवेदक बनाये, बच्ची की उम्र 16 वर्ष से अधिक होने पर उसे ही आवेदक बनाये)
  • रेगिस्ट्रशन के बाद आपको लॉगिन आईडी प्राप्त होगी, उस लॉगिन आईडी की जरुरत आपको हर श्रेणी में ऑनलाइन करते समय पड़ेगी।
  • प्राप्त लॉगिन आईडी और पासवर्ड से लॉगिन करें।
  • सबसे पहले बच्चे के माता-पिता और बच्ची के आधार कार्ड का ऑथेंटिकेशन देना है।
  • अब आपको Beneficeiry 1 को जोड़ना है, जिसमे बच्ची की जानकारी को भरना है।
  • दूसरी भी बच्ची होने पर Beneficeiry 2 को भी जोड़ें।
  • अब आपको बच्ची की उम्र के हिसाब से श्रेणी की पात्रता दिखाई देगी।
  • जिस भी श्रेणी के लिए आप पात्र है तो उस पर क्लिक करके आवेदन करें।
  • सभी जरुरी डाक्यूमेंट्स को अपलोड करके सबमिट करें।
  • फॉर्म सबमिट होने के बाद Beneficeiry पर क्लिक करके track history पर क्लिक करें और अपने आवेदन का प्रिंट निकाल लें।

अगर आप इस पूरी जानकारी को और अधिक डिटेल्स में समझें चाहते हैं तो आप हमारी यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत – बहुत धन्यवाद किसी भी सवाल और सुझाव के लिए कमेंट कर सकते हैं।

#onlinesociety #mksy #mksyonline

Leave a Comment