ई-श्रम कार्ड जो आज कल लगभग सभी श्रमिकों के बन चुके हैं। ऐसे में अगर आप अपने eshram को डाउनलोड करना चाहते हैं या फिर अपने eShram कुछ अपडेट करना चाहते हैं तो आपको eshram कार्ड में रजिस्टर नंबर से otp के लिए वेरीफाई करना होता है। ऐसे में अगर आपके पास रजिस्टर मोबाइल नंबर नहीं है तो आप उसे ऑनलाइन ही चेंज कर सकते हैं। इस पोस्ट में आप जानेंगे कि eShram Number update कैसे करें।
ई-श्रम कार्ड क्या है?
eShram Card भारत सरकार की एक योजना है, जिसमे असंगठित क्षेत्र के लिए श्रमिको का पंजीकरण का एक डेटाबेस तैयार किया जाता है। इसमें रजिस्टर प्रत्येक श्रमिक 2 लाख रूपए के दुर्घटना बीमा से कवर रहता है। इस कार्ड के बनने से श्रमिक की एक डिजिटल आईडी बन जाती है, जिससे भारत और राज्य सरकार की कोई भी स्कीम आने पर सीधे श्रमिकों को लाभ दिया जा सकता है और कोई नई योजना लागू होने पर श्रमिक को तुरंत ही इसकी जानकारी मिल जाती है।
Minor to Major Pan card Update
eShram Number update
ई-श्रम कार्ड में मोबाइल नंबर अपडेट करने के लिए नीचे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-
- eshram.gov.in पोर्टल के लिए ओपन करें।
- Register on eShram पर क्लिक करें।
- ऊपर One Stop Solution पर क्लिक करके, Login using aadhar पर क्लिक करें।
- किसी भी मोबाइल नंबर को वेरीफाई करके लॉगिन करें।
- आधार कार्ड नंबर को दर्ज करके otp के माध्यम से वेरीफाई करें।
- Update eKyc पर क्लिक करके personal डिटेल्स को सेलेक्ट करें।
- मोबाइल नंबर के आगे edit पर क्लिक करके new मोबाइल नंबर को दर्ज करके वेरीफाई करें।
- नीचे अपडेट पर क्लिक करने के बाद आपका new मोबाइल नंबर अपडेट हो जायेगा।
#eshram #eshramcard #onlinesociety