Driving Licence records- ऑनलाइन किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को निकालें

ड्राइविंग लाइसेंस की एक बहुत ही जरुरी डाक्यूमेंट्स है जिसकी जरुरत आपको वाहन चलाने के साथ ही किसी भी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने पर भी जरुरत पड़ती है। ऐसे में अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस बना हुआ है और वो खो गया है। ऐसे में आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस का नंबर भी मौजूद नहीं है तो आपको क्या करना होगा। तो आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे कि Driving Licence records को कैसे सर्च करें।

Driving Licence records

जब आप नया ड्राइविंग लाइसेंस बनवाते हैं तो उसकी जानकारी वेबसाइट पर स्टोर हो जाती है, अगर आपका लाइसेंस आधार कार्ड से बना हुआ है तो उसकी जानकारी को खोजना थोड़ा आसान हो जाता है, लेकिन अगर आपका लाइसेंस पुराना बना हुआ है तो उसकी जानकारी को खोजना थोड़ा मुश्किल रहता है, हालाँकि आप इसे भी कुछ जानकारी को देकर चेक कर सकते हैं। आगे आप 2 तरीके बताये जायेंगे जिससे आप आसानी किसी भी ड्राइविंग लाइसेंस की जानकारी को भरके, ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को प्राप्त कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें: गाड़ी ट्रांसफर की प्रक्रिया

Search Driving Licence records

ड्राइविंग लाइसेंस नंबर सर्च करने के लिए आपको पोर्टल पर वही जानकारी देनी होगी, जो आपके ड्राइविंग लाइसेंस में मौजूद थी। अगर आप गलत जानकारी को भरते हैं तो आपको ड्राइविंग लाइसेंस नंबर नहीं मिल पायेगा। आगे बताये प्रोसेस से आप ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को आसानी से खोज पाएंगे।

Search DL number by application

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस ऑनलाइन करके बना हुआ है तो आप सीधे अपने एप्लीकेशन नंबर को सर्च कर सकते हैं और उसके बाद अपने अप्लीकेशन का स्टेटस चेक करके अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को प्राप्त कर सकते हैं, इसके लिए आप आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • लिंक पर क्लिक आपको ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफिसियल वेबसाइट के लिए ओपन करना है।
  • अपने राज्य को सेलेक्ट करके वेबसाइट में लॉगिन कर लेना है।
  • other को सेलेक्ट करके find application no पर क्लिक करना है।
  • अपनी जानकारी को दर्ज करके search पर क्लिक करना है।
  • आपकी जानकारी के हिसाब से जानकारी आ जाएगी।
  • आपको get details पर क्लिक करना है, लिंक मोबाइल पर otp जायेगा उसका वेरिफिकेशन करना है।
  • आपके सामने आपका Application status आ जायेगा।
  • कॅप्टचा को दर्ज करके जैसे ही submit करेंगे आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आपको दिखा दे जायेगा।
  • अगर आपको लर्नर लाइसेंस नंबर दिखाई देता है तो आप नीचे लास्ट में दूसरा एप्लीकेशन नंबर दिखाई देगा उस पर क्लिक करने पर आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आपको मिल जायेगा।
Search DL number by application

Search DL number by DL details

अगर आपका एप्लीकेशन नंबर सर्च नहीं हो पा है या फिर आपका ड्राइविंग लाइसेंस ऑफलाइन के समय का बना हुआ है तो आप इस तरीके से अपने ड्राइविंग लाइसेंस नंबर को आसानी से सर्च कर सकते है, इसमें आपके ड्राइविंग लाइसेंस की कई जानकारी को पूछा जायेगा, जिसमे आपको जो भी सही जानकारी पता है उसे दर्ज करके आपके रिकार्ड्स को सर्च कर सकते हैं। इसके लिए आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • लिंक पर क्लिक आपको ड्राइविंग लाइसेंस की ऑफिसियल वेबसाइट के लिए ओपन करना है।
  • अपने राज्य को सेलेक्ट करके वेबसाइट में लॉगिन कर लेना है।
  • other को सेलेक्ट करके DL Search को सेलेक्ट कर लेना है।
  • सबसे पहले आपको किसी भी एक मोबाइल नंबर को दर्ज करके उसका वेरिफिकेशन दे देना है।
  • आपके सामने जानकारी भरने के लिए कई जानकारी आ जाएगी, जिसमे आपको जो भी सही-सही जानकारी पाता है, उसे दर्ज कर देना है।
  • सभी जानकारी को दर्ज करने के बाद आपको search पर क्लिक करना है।
  • अगर आपको जानकारी RTO के डाटा से मैच होती है तो आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आपके सामने आ जायेगा।
Search DL number by DL details

अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर इन दोनों तरीको से नहीं मिल पाता है तो आपको अपने डाक्यूमेंट्स को लेकर RTO में जाना होगा और driving licence नंबर पता करने के लिए एप्लीकेशन को सबमिट करना होगा।

After get Driving licece number

अब आपका ड्राइविंग लाइसेंस नंबर आपको मिल चुका है और आप पूरा ड्राइविंग licence दुबारा से प्राप्त करना चाहते है तो आपको डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन करना होगा और साथी ही अपने खोये हुए ड्राइविंग लाइसेंस के लिए FIR भी दर्ज करनी होगी। डुप्लीकेट Driving Licence की प्रोसेस के लिए आप हमारी इस पोस्ट को देख सकते है:-

लाइसेंस खो गया है ऐसे प्राप्त करें डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद ! किसी भी सवाल और सुझाव के लिए आप कमेंट कर सकते हैं।

Leave a Comment