अगर आप csc संचालक है और nsdl से पैन कार्ड को बनाते हैं तो कुछ दिन से आपने देखा होगा, nsdl पोर्टल में पैन कार्ड अप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट करने का ऑप्शन नहीं आ रहा है। ऐसा इसीलिए हो रहा है क्योकि CSC-NSDL New Portal लांच कर दिया है जिससे आप csc के माध्यम से आसानी से पैन कार्ड को बना सकते हैं और इसमें आपको कई नए फीचर भी है जिससे आप पैन कार्ड बनाने में काफी सुविधा हो जाएगी।
CSC-NSDL New Portal
नए पोर्टल को खोलने के लिए आपको सबसे पहले अपने डिजिटल सेवा पोर्टल को लॉगिन करना है और सबसे पहले सर्विसेज के लिए रिफ्रेश करना है और फिर सर्च बार में NSDL सर्च करना है, रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद आप CSC-NSDL New Portal पर आ जाएगी, जिसमे आपको csc id से लॉगिन करना लेना है। अब आप आसानी से नए पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं।

CSC-NSDL New Portal card apply
NSDL के नए पोर्टल से पैन कार्ड ऑनलाइन करने के लिए आप आगे बताये स्टेप्स को फॉलो करें:-
- egovcsc.csccloud.in वेबसाइट पर सीधे पहुंचने के लिए लिंक पर क्लिक करें।
- csc से लॉगिन करें और New Application पर क्लिक करें।
- अगर पैन कार्ड में फोटो को अपलोड करना चाहते हैं तो Scan Based (e-Sign) को सेलेक्ट करें और अगर आधार वाला फोटो ही चाहते हैं तो e-KYC को सेलेक्ट करें।
- आवेदक की सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट पर क्लिक करें।
- एक बार सभी जानकारी को चेक करें और सबमिट पर क्लिक करें।

- अब आपको csc में रजिस्टर नंबर का वेरिफिकेशन देना होगा, इसके लिए पहले मोबाइल नंबर को दर्ज करे और otp का वेरिफिकेशन करें।
- आपके पैन कार्ड का आवेदन फॉर्म खुल कर आ जायेगा, पर्सनल जानकारी को चेक करें और सबमिट करके next करें।
- आवेदक के माता-पिता की जानकारी को भरें और सबमिट करें।
- आवेदक का पता भरें और next करें।
- अगर scan kyc से किया है, तो डाक्यूमेंट्स में photo और sign को 50kb से कम में और आधार कार्ड को pdf में 300kb के नीचे अपलोड करें।
- आवेदन को सबमिट करें और preview में सभी जानकारी को ध्यान से चेक करें, सभी जानकारी ठीक होने पर आवेदन को फाइनल सबमिट करें।
- ऑथेंटिकेशन में otp based authentication को सेलेक्ट करें, और otp को वेरीफाई करें तो आवेदक के आधार में लिंक मोबाइल पर प्राप्त होगा।
- eSign के लिए आधार otp का इस्तेमाल करें।
- esign के बाद आपको आवेदन की फीस का भुगतान करना है जो आप digitalseva wallet के माध्यम से करेंगे।
- भुगतान सफल होने के बाद आपका आवेदन सफलतापूर्वक हो जायेगा।
- आवेदन की एप्लीकेशन फॉर्म और भुगतान की स्लिप आवेदक के ईमेल पर प्राप्त हो जाएगी।
ये भी पढ़ें: EPFO Login- UAN नंबर मिलने के बाद pf में पहली बार लॉगिन कैसे करें।
ये भी पढ़ें: Mukhyamantri Udyami Yojana | बिना ब्याज मिलेंगे 5 लाख, इस तरह करे आवेदन
New Portal में नया क्या है?
- इस नए पोर्टल का यूजर इंटरफ़ेस काफी simple और सरल है।
- इसमें आपको अप्लीकेशन का पेमेंट आखिरी में आवेदन पूरा होने के बाद करना होता है।
- Incomplete Application में जाकर आप अपने ड्राफ्ट आवेदन को वहीं से continue कर सकते हैं।
- New Portal की स्पीड पुराने पोर्टल से बेहतर है।
New portal Advantages
NSDL New Portal में आवेदन की प्रोसेस पुराने पोर्टल के जैसी ही है लेकिन न्यू पोर्टल में मुझसे सबसे बड़ा फायदा ये लगा इसमें आपको पहले भुगतान नहीं करना होता है। पूरा आवेदन होने के बाद ही आपको भुगतान करना होता है, जिससे अगर कस्टमर otp बताने में असमर्थ रहता है तो हमारे पैसे नहीं फसते है। पहले आवेदन के बीच में पेमेंट करना होता था और बाद में आवेदन सफल नहीं हो पाता था तो पैसे बापस आने के लिए 3-4 दिन का इंतज़ार करना होता था।
New portal Disavantages
इस नए पोर्टल में बहुत ही कमी भी देखने को मिली है। जिसमे सबसे पहले तो इस पोर्टल की स्पीड बहुत कम है और दूसरा इसमें Incompelete Application का एक ऑप्शन तो दिया है लेकिन एप्लीकेशन में error होने पर new application ही करना होता है, इसमें आपको pending एप्लीकेशन दिखाई नहीं देते हैं। आशा करते हैं समय के साथ इस पॉर्टल में इन दोनों प्रोब्लेम्स का सुधार कर दिया जायेगा।
आशा करते हैं कि पोस्ट में बताई जानकारी आपके लिए काफी हेल्पफुल रही होगी किसी भी समस्या के लिए आप नीचे कमेंट कर सकते हैं।
#onlinesociety #nsdlnewportalcsc #nsdlcsc