credit score kya hota hai: credit score check कैसे करें

जब भी बात चलती किसी चीज़ को EMI पर लेने की, लोन की या फिर क्रेडिट कार्ड की तो आपके एक वाक्य सुना होगा credit score या civil score. इन सभी जगह पर आपसे एक ही सवाल जाता है- क्रेडिट स्कोर कितना है? तो आज कि इस पोस्ट में इसी के ऊपर बात करेंगे credit score kya hota hai. आप credit score check कैसे कर सकते हैं और क्रेडिट स्कोर को कैसे बढ़ाये।

Credit score kya hota hai

credit score check

सादा भाषा में बताया जाए तो Credit score आपके द्वारा लिए गए पिछले लोन और क्रेडिट कार्ड की एक history होती है। आपने पहले कौन-कौन से लोन लिए है और उनका भुगतान कैसे किया है। कितने क्रेडिट कार्ड लिए है और उनकी लिमिट और आपके भुगतान की क्या स्थिति है। बैंक आपके credit score को आपके पिछले फाइनेंस के हिसाब से 300-900 पॉइंट के बीच मेजर करती हैं। अगर आपने अभी तक कोई लोन या EMI नहीं ली है तो आपकी सिविल बनी ही नहीं होगी।

300-900 की बीच civil score होता है जिसमे 750+ सिविल स्कोर को अच्छा माना जाता है और इसमें बैंक आपका क्रेडिट कार्ड भी बना सकती हैं। अगर आपका अपने पिछले लोन को टाइम से भुगतान करते हैं तो आपका credit score बढ़ता है। किसी भी भुगतान त्रुटि की दशा में आपका सिविल स्कोर घटता है।

क्रेडिट के फायदे और नुकसान

credit score check

क्रेडिट स्कोर को चेक करने के लिए ऑनलाइन आपको कई ऑप्शन देखने के लिए मिलते हैं। लेकिन आपको अपना क्रेडिट स्कोर केवल भरोसेमंद वेबसाइट और apps से ही अपने civil score को चेक करना है क्योकि क्रेडिट स्कोर चेक करते समय आपको अपना पैन कार्ड नंबर दर्ज करना होता है। अगर आप बिना किसी भरोसेमंद वेबसाइट से इसे चेक करते हैं तो आपके पैनकार्ड का दुरूपयोग भी हो है।

Credit score kya hota hai

कुछ भरोसेमंद apps की बात करें तो Cred, Paytm, Bharatpe और one score हैं। जिसमे one score app केवल क्रेडिट स्कोर चेक करने के लिए ही है और सबसे बेहतर है इसमें न केवल आप अपना क्रेडिट स्कोर चेक कर सकते हैं। बल्कि अपने पुराने लोन, एक्टिव लोन और पुराने क्रेडिट कार्ड, एक्टिव क्रेडिट कार्ड को भी देख सकते हैं इसके साथ ही अगर आपके नाम पर कोई फर्जी लोन होता है तो आप इसे सीधे इसी app से रिपोर्ट भी कर सकते हैं। इसे आप सीधे play store या नीचे दिए लिंक से डाउनलोड कर सकते हैं। उसके बाद अपनी जानकारी को भरकर credit score को चेक कर सकते हैं।

क्रेडिट कार्ड कैसे काम करता हैं ?

Civil score से सम्बंधित महत्वपूर्ण बाते

  • महीने में कम से कम एक बार अपने credit score check जरूर करें।
  • अगर आपके नाम कोई फर्जी लोन या क्रेडिट कार्ड आपके क्रेडिट रिपोर्ट में दिखता है तो तुरंत ही उसको सम्बंधित बैंक में शिकायत दर्ज कराएं।
  • हमेशा अपने लोन और क्रेडिट के बिल का समय पर भुगतान करें।
  • क्रेडिट कार्ड की लिमिट के 30% से अधिक खर्च न करें।
  • ज्यादा लोन या क्रेडिट कार्ड की inquiry न करें इससे आपका क्रेडिट स्कोर कम हो जायेगा।
  • क्रेडिट अगर ख़राब हो गया है तो FD आधार पर किसी बैंक में क्रेडिट कार्ड बनवा लें और धीरे-धीरे क्रेडिट कार्ड सही से इस्तेमाल करके क्रेडिट स्कोर को बढ़ा लें।
  • किसी भी instant loan देने वाले app से दूर रहे और इनसे कभी भी लोन न लें।
  • पैन कार्ड को आई० डी० प्रूफ की तरह इस्तेमाल न करे।

पोस्ट को पूरा पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े किसी भी सवाल और सुझाव के लिए कमेंट करें।

FAQ

क्रेडिट स्कोर कितना होना चाहिए?

क्रेडिट कार्ड को 300-900 पॉइंट के बीच मेजर किया जाता है लेकिन 750+ क्रेडिट स्कोर को बेहतर माना जाता है।

मैं अपना क्रेडिट स्कोर फ्री में कैसे चेक कर सकता हूं?

वैसे तो क्रेडिट कार्ड स्कोर फ्री में चेक करने के बहुत सी वेबसाइट तो apps मार्किट में मौजूद हैं, लेकिन आपको trusted app या वेबसाइट से ही क्रेडिट स्कोर को चेक करना है कुछ भरोसेमंद apps Cred, Paytm, BharatPe, One Score है जिन्हे आप प्ले स्टोर से फ्री में डाउनलोड करके क्रेडिट स्कोर को चेक कर सकते हैं।

क्या फ्री क्रेडिट स्कोर वास्तव में फ्री हैं?

वैसे तो क्रेडिट स्कोर फ्री में चेक हो जाता है लेकिन आज कि इस दुनिया में कुछ भी फ्री नहीं होता है। free में क्रेडिट स्कोर चेक करने वाले apps बाद में आपके लिए क्रेडिट कार्ड और लोन ऑफर करते हैं और अगर आप इनसे कोई लोन करते हैं तो इससे वो apps पैसे कमाते हैं।

Leave a Comment