जब आप किसी कॉलेज या यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेते हैं तब आपको एडमिशन लेने के बाद Anti Ragging form भर कर जमा करना होता है जिसे आप ऑनलाइन ही भर सकते हैं और उसके बाद pdf डाउनलोड करके प्रिंट कर सकते हैं उसके बाद उसे अपने कॉलेज में जमा कर सकते हैं।
Anti Ragging form ऑनलाइन कैसे भरें
- Anti Ragging form भरने के लिए आपको official वेबसाइट ओपन करनी होगी।
- वेबसाइट के लिए यहाँ क्लिक करें
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको थोड़ा सा नीचे आना है और उसके बाद आपको Register for Undertaking पर क्लिक कर देना है।
- उसके बाद आपको यहाँ पर अगर आपका कॉलेज है तो कॉलेज सेलेक्ट कर लेंगे अगर यूनिवर्सिटी कैंपस है तो यूनिवर्सिटी को सेलेक्ट कर लेना हैं।
- कॉलेज या यूनिवर्सिटी सेलेक्ट करने के बाद आपका रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जायेगा जिसमे आपको step by step सारी डिटेल्स को ध्यानपूर्वक भर देना है फॉर्म आपको स्टेप्स में भरना होगा।
- स्टेप-1: स्टूडेंट्स डिटेल्स में आपको छात्र की जानकारी भरनी होगी, जिसमे आपको छात्र का नाम, लिंग, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल भरनी होगी।
- स्टेप-2: अभिभावक डिटेल्स में अभिभावक की जानकारी भरनी होगी जिसमे आपको अभिभावक नाम, पता, मोबाइल नंबर और ईमेल भरनी होगी।
- स्टेप-3: कॉलेज की डिटेल्स में आपको कॉलेज या यूनिवर्सिटी की जानकारी भरनी होगी, जिसमे आपको सबसे पहले अपना राज्य सेलेक्ट करना है उसके बाद अपना कॉलेज सेलेक्ट करना है, उसके साथ ही कॉलेज के डायरेक्टर का नाम, मोबाइल नंबर, कॉलेज के निकटतम थाना भरना होगा।
- स्टेप-4: कोर्स डिटेल्स में आपको अपने कोर्स की डिटेल्स भरनी है जो भी कोर्स आप कर रहे पहले उसे सेलेक्ट करेंगे और कोर्स का नाम भरेंगे उसके बाद कोर्स की साल को सेलेक्ट करेंगे।
- चारो स्टेप की डिटेल्स को भरने के बाद आपका फॉर्म पूरा भर जायेगा उसके बाद आपको सभी डिटेल्स को ध्यान से एक बार चेक कर लेना है।
- उसके बाद अभी term & conditions को सेलेक्ट कर लेना है और Anti ragging का हेल्पलाइन (1800-180-5522 ) नंबर भरते हुए अपने फॉर्म को सबमिट कर देना है।
ये भी पढ़ें: सरकार दे रही है महिलाओं की फ्री सिलाई मशीन
- सबमिट पर क्लिक करने के बाद आपको फॉर्म सबमिट हो जायेगा और आपको एक Ref ID मिल जाएगी जिसका इस्तेमाल करते हुए हमें अपना antiragging affidavit डाउनलोड करना होगा|
- एंटी रैगिंग की pdf आपकी दर्ज की हुयी ई-मेल पर प्राप्त हो जाएगी।
- एंटी रैगिंग pdf डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें
एंटी रैगिंग फॉर्म भरने की और अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं।
पोस्ट से सुझाव और समस्या कमेंट करें
धन्यवाद
#onlinesociety #antiragging #antiraggingregistraion
3 thoughts on “Anti Ragging form: एंटी रैगिंग फॉर्म कैसे भरें।”