AEPS Cash Withdrawal: आधार से पैसे निकलते हैं तो सतर्क हो जाइये

AEPS Cash Withdrawal ग्रामीण क्षेत्र में आज के समय में, बैंकिंग एक बहुत ही बड़ा स्रोत बन चुका है, अगर आपका आधार कार्ड,बैंक अकाउंट में लिंक है तो आप एक दिन में ₹10,000 तक आसानी से किसी भी दुकान पर जाकर निकलवा सकते हैं। आधार कार्ड से एक दिन में अधिकतम ₹10,000 का ही लेनदेन होता है आधार कार्ड से लेनदेन जितना सुविधाजनक है उतना ही आज कर लिए जाल साजों के लिए आसान होता जा रहा हैआज की इस पोस्ट में हम बात करेंगे अगर आप आधार कार्ड से लेनदेन करते हैं तो इन बातों का ध्यान जरूर रखें3

ये भी पढ़ें: आधार से पैसे काट जाये तो वापस कैसे आएंगे?

AEPS Cash Withdrawal

आधार कार्ड से पैसे निकलते समय इन बातों का ध्यान रखें

  • AEPS Cash Withdrawal बहुत जरूरी होने पर ही करें बाकि आप अपना लेनदेन एटीएम अथवा बैंक के माध्यम से ही करें।
  • आधार कार्ड से पैसे निकलते समय आपको किसी भी तरह के कोई OTP को देने की जरुरत नहीं पड़ती है।
  • आप किसी भी ऐसी दुकान पर आधार कार्ड से लेनदेन ना करें जिसे पुराना रिकॉर्ड खराब हो, किसी पास के और जानने वाले की दुकान से ही आधार कार्ड से लेनदेन करें।
  • अगर आप पढ़े लिखे नहीं है तो आधार कार्ड से पैसे निकलवाते समय किसी पढ़े-लिखे व्यक्ति को अपने साथ अवश्य ले जाए।
  • AEPS Cash Withdrawal में आपको यह बात भी याद रखनी चाहिए कि अगर आपका ट्रांजैक्शन pending में भी पड़ सकता है और आपके अकाउंट से पैसे भी कट सकते हैं और वो पैसे वापस आने में कम से कम 7 कार्य दिवस का समय लग सकता है।
  • आधार कार्ड से पैसे निकालने से पहले और पैसे निकालने के बाद अपना बैलेंस जरूर चेक करें और आगे के लिए उसे बैलेंस को भी ध्यान में रखें।
  • आधार कार्ड से पैसे निकलते समय अगर बैंक का सर्वर डाउन होता है तो आप बार-बार कोशिश ना करें आपको कुछ घंटे रुक कर दोबारा से कोशिश करना चाहिए, नहीं तो ऐसे में आपके पैसे फंसने की सम्भावना भी रहती है।
  • अगर आप आधार कार्ड से पैसे निकालते हैं और दुकान वाला आपसे बोलता है कि अभी सर्वर डाउन है भुगतान असफल हो गया तो आप उस लेनदेन की असफल वाली रसीद जरूर प्राप्त करें क्योंकि कई बार ऐसा हो जाता है भुगतान असफल होने के बाद भी आपके अकाउंट से पैसे कट जाते हैं।
  • आधार कार्ड से लेनदेन करने के बाद भी कम से कम महीने में एक बार अपनी पासबुक की एंट्री जरूर करा लें।
  • आधार कार्ड से पैसे निकालने के बाद दोबारा आपको फिंगरप्रिंट नहीं लगाना है पैसे आपके एक बार फिंगरप्रिंट लगाने से ही निकल जाते हैं।
  • आधार कार्ड से पैसे निकलते समय आपको कोई आधार कार्ड की कॉपी दुकानदार के पास जमा करने की आवश्यकता नहीं है
  • आधार कार्ड से कभी भी आपको 1010, 1020, 2020 इस तरीके से पैसे नहीं निकालने हैं आपको केवल पूरी पूरी राशि में ही पैसे निकालने हैं जैसे- 900 1000 2000 2500।
  • जब आप आधार कार्ड से पैसे निकालते हैं तो उसे समय अगर कोई दुकान वाला अपने रजिस्टर में एंट्री करता है तो आप उसको अपना पूरा आधार नंबर ना लिखने दें बल्कि वहां पर केवल आधार के आखिरी चार नंबर ही उसे लिखने को बोलें, पूरा आधार कार्ड नंबर लिखना आपके लिए घातक साबित हो सकता है।
  • आपका आधार कार्ड बैंक में लगा हुआ है औरआपका खाता भी चालू है तो जरूरी नहीं है आपका AEPS ट्रांजैक्शन भी चालू को ऐसे में आपके पैसे आधार कार्ड से नहीं निकलते हैं तो आपको आधार कार्ड से पैसे नहीं निकल रहे हैं तो आपको यह सुनिश्चित करना है कि आपके खाते में AEPS ट्रांजैक्शन चालू है या नहीं।

मख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना का फॉर्म रिन्यूअल कैसे करें ?

धन्यवाद!

#aepscashwithdrawal #aeps #aepstransaction

Leave a Comment