आधार संशोधन फार्म आपको नए आधार या फिर आधार कार्ड में संशोधन के लिए उस समय भर सकते हैं जब आपके पास आधार कार्ड करेक्शन के लिए कोई उपयुक्त दस्तावेज नहीं होता है, आधार कार्ड संशोधन फॉर्म भरकर आप इसेअपने ग्राम प्रधान, वार्ड मेंबर, चेयरमैन, एमएलए, एमएलसी या तहसीलदार से प्रमाणित कराकर इस्तेमाल कर सकते हैं। आधार कार्ड संशोधन फॉर्म से आप अपने नाम और पते में करेक्शन करा सकते हैं इसके साथ ही अपने पिता/पति के नाम में भी करेक्शन कर सकते हैं, आज के इस पोस्ट में हम जानेंगे कि आप Aadhar update form (pdf) कैसे डाउनलोड कर सकते हैं और आधार संसोधन फॉर्म कैसे भरें।
Aadhar update form (pdf) download
Aadhar update form डाउनलोड करने के लिए आपको नीचे दिए हुए लिंक पर क्लिक करना है, जैसे ही आप लिंक पर क्लिक करेंगे तो आपके पास एक pdf आ जाएगी, चाहे तो आप इसे प्रिंट कर सकते हैं या फिर आप इसे डाउनलोड भी कर सकते हैं, पी.डी.एफ. डाउनलोड होने के बाद आप इस रंगीन प्रिंटआउट निकलवा लीजिए, प्रिंटआउट निकलवाने के बाद आप इसे भर सकते हैं और उसके बाद प्रमाणित कराकर आप अपने आधार कार्ड संशोधन में इस फॉर्म को इस्तेमाल कर सकते हैं।
आधार कार्ड में ऑनलाइन करेक्शन कैसे करें
Aadhar update form (pdf) download करने के लिए नीचे क्लिक करें
आधार संसोधन फॉर्म कैसे भरें
आधार कार्ड संशोधन फॉर्म में आपको सभी जानकारी भरनी होती है सभी जानकारी के लिए यहां पर आपके कॉलम दिए होते हैं जिनमें आपको अपनी सभी सही जानकारी भरनी होती है आधार कार्ड में आपको जो भी करेक्शन करना है, वह सभी सही जानकारी आप इस फॉर्म में भर सकते हैं, फॉर्म भरने के दिशा निर्देश नीचे आपको दिए गए हैं:-
Aadhar Update form fill up
- फॉर्म में आपको सभी जानकारी को अंग्रेज़ी के Capital Latter में, बिना की कट और overwriting के, साफ़ शब्दों में भरना है
- सबसे पहले आपको इस फॉर्म में उस दिनांक को डालना है, जिस दिन आप इस फॉर्म को प्रमाणित कराते हैं।
- उसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर भर देना है।
- आप अपना सही नाम इसमें भर देंगे अगर आपका नाम में करेक्शन होना है तो सही नाम आपको इस फॉर्म में भरना होगा, चाहे आधार कार्ड में कुछ भी नाम हो।
- उसके बाद आपको अपने पिता या पति का नाम भर देना है, अगर आपके पिता या पति के नाम में भी करेक्शन होना है या फिर पिता के नाम की जगह पति का नाम होना है तो यहां पर आपको सही नाम भरना होगा।
- उसके बाद आपको अपना मोहल्ला कॉलोनी या हाउस नंबर जो भी होता है भर देंगे।
- उसके बाद अपने शहर का नाम भर देंगे।
- अपने जिले का नाम भर देंगे।
- अपने राज्य का नाम भर देंगे।
- अपने एरिया का पिन कोड भर देंगे।
- आवेदन की सभी जानकारी भरने के बाद यहां पर आपको, जो कोई भी इस फॉर्म प्रमाणित करते हैं उसकी जानकारी आपको भरनी होगी।
- जिसमें आप सबसे पहले प्रमाणितकर्ता का नाम भरेंगे।
- प्रमाणितकर्ता का पद भरेंगे।
- प्रमाणितकर्ता का मोबाइल नंबर भर देंगे।
- प्रमाणितकर्ता काऑफिस का पता भरेंगे।
- उसके बाद आपको चेक लिस्ट में से उस नाम को सेलेक्ट कर लेना है जिससे आप अपने फार्म को प्रमाणित करा रहे हैं।
- अब जहां पर आपको फोटो का स्थान दिया गया है, वहां पर आपको आवेदक करता का एक फोटो लगा देना है, और उस पर प्रमाणितकर्ता के क्रॉस सिग्नेचर और क्रॉस स्टाम्प लगवा देंगे।
- नीचे बॉक्स में भी आपको प्रमाणितकर्ता के सिग्नेचर और स्टाम्प लगवा देना है।
- फोटो के बराबर वाले बाएं कॉलम में आपको आवेदन करता के हस्ताक्षर कर देने हैं।
- फॉर्म को कैसे भरना है इसका पूरा फॉर्मेट आपको नीचे दिया गया है इसे डाउनलोड करके आप देख सकते हैं कि हमें अपना फॉर्म कैसे भरना है।
अगर आपको फॉर्म भरने में कोई दिक्कत या परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो आप इसके ऊपर आप हमारे यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं जिसमें मैंने आपको स्टेप बाय स्टेप बताया है कि आप अपने फार्म को कैसे भरा सकते हैं।
ये भी पढ़ें: आधार कार्ड से पैन कार्ड कैसे निकालें
इस पोस्ट को यहां तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद!
पोस्ट से जुड़े सुझाव या समस्या को आप कमेंट कर सकते हैं।
#onlinesociety #aadharupdateform #aadharupdate