Aadhar card address update online: घर बैठे करें करेक्शन

अगर आपको आधार कार्ड में अपना पता बदलना है, पिता या पति का नाम में सुधार करना है या फिर अपने पिन कोड में कोई करेक्शन करना है तो आप इसे ऑनलाइन ही कर सकते हैं। इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं है। आज की इस पोस्ट में आप जानेंगे Aadhar card address update online घर बैठे कैसे करें।

TopicAadhar card address update online
Fee50/-
DocumentsDomicile/Voter ID/Bhamashah Card etc.
official websitemyaadhaar.uidai.gov.in

ये भी पढ़ें: पुलिस वेरिफिकेशन ऑनलाइन कैसे करें

जरुरी डाक्यूमेंट्स

आधार में पता बदलने के लिए आप कोई भी वैलिड डाक्यूमेंट्स लगा सकते हैं जिसमे आपको सही एड्रेस लिखा हो। कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स को आप लिस्ट में देख सकते हैं:-

  • वोटर आई. डी. कार्ड
  • पासपोर्ट
  • निवास प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • विकलांगता कार्ड (अगर हो तो)
  • मनरेगा/एनआरईजीएस जॉब कार्ड
  • बिजली बिल या टेलीफोन बिल
  • गैस कनेक्शन आदि।

Aadhar card address update online

आधार कार्ड में आपको पता बदलवाने के लिए सबसे पहले जो भी डाक्यूमेंट्स को लगाना है उसे आपको 2mb से कम में pdf में स्कैन करके रख लेना है। उसके बाद आपको ऑफिसियल वेबसाइट के लिए ओपन कर लेना है। आगे के स्टेप्स को फॉलो करें:-

  • myaadhar वेबसाइट पर आपको लॉगिन पर क्लिक करना है।
  • अपने आधार नंबर और कॅप्टचा को दर्ज करके get otp पर क्लिक करना है।
  • otp को आपको वेरीफाई करके login हो जाना है।
  • address update online पर क्लिक करना है और proceed पर क्लिक कर देना है।
  • आपका एड्रेस अपडेट करने के लिए कॉलम आ जायेंगे जिसमे आपको नया पता दर्ज करना है।
  • पते में आपको सबसे पहले अपने पिन कोड को दर्ज करें और उसी के हिसाब से राज्य, जिला, गॉंव या शहर और पोस्ट को सेलेक्ट कर लेंगे।
  • अब आपको अगर मोहल्ला और मकान नंबर है तो उसे भी दर्ज कर देना है।
  • आखिरी में आकर अपने डाक्यूमेंट्स को लिस्ट में से डॉक्यूमेंट सेलेक्ट करके उसे अपलोड कर देना है।
  • अब आपको next पर क्लिक करके अपने preview को देख लेना है।
  • सभी कुछ ठीक होता है तो आपको 50 रूपए की फीस का भुगतान कर देना है।
  • उसके बाद आपको करेक्शन की acknowledge को डाउनलोड कर लेना जिसमे आपको एक SRN नंबर मिलेगा।
  • SRN से आप आसानी से update का स्टेटस चेक कर सकते हैं।
  • आधार अपडेट होने के बाद आप उसे आधार नंबर से डाउनलोड कर सकते हैं।

आशा करते हैं पोस्ट में बताये तरीके से आप आधार में ऑनलाइन एड्रेस अपडेट करने की प्रोसेस को सीख गए होंगे। अधिक जानकारी के लिए आप हमारी यूट्यूब वीडियो को भी देख सकते हैं।

पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें। अधिक जानकारी के लिए telegram ग्रुप को ज्वाइन करें।

Leave a Comment