How to Reset sbi atm pin | SBI का ए० टी० एम० का पिन कैसे रिसेट करें ?

SBI का ए० टी० एम० का पिन रिसेट क्यूँ करना पड़ता है ?

आज के पोस्ट में आप जानेंगे कि How to Reset sbi atm pin ? लेकिन उससे पहले हम ये जानेंगे कि क्यों आपको अपने SBI का ए० टी० एम० का पिन रिसेट करना पड़ सकता है ?

  • PIN भूल जाना : अगर आपने अपना ए० टी० एम० पिन भूल जाते है और आपको वो पिन याद नहीं आ रहा है तब आपको पिन को रिसेट करना होगा |
  • सुरक्षा कारण : अगर आपको लगता है कि आपको ATM Pin कहीं लीक हो गया है या किसी अनजान व्यक्ति को पता लग गया है तब आपको अपने ATM Pin को रिसेट करना होगा |
  • ATM कार्ड ब्लाक होने पर : अगर आपने तीन बार गलत पिन डाल दिया है तब आपका ATM अस्थाई रूप से ब्लॉक हो जाता है इस स्थिति में आपको अपने ATM Pin को रिसेट करना होगा |
  • बैंक के आदेश पर : कभी कभी बैंक अपने सर्वर को अपडेट करता है जिसके चलते सुरक्षा कारणों से आपको अपने ATM Pin को रिसेट करना पड़ सकता है |

इन सभी कारणों से आपको अपने ATM Pin को रिसेट करना पड़ सकता है |

इसे भी पढ़े : पुलिस वेरिफिकेशन सर्टिफिकेट लाइन कैसे बनाये?


SBI का ए० टी० एम० का पिन रिसेट करने के लिए क्या चाहिए ?

जैसा कि आप जानते है कि आज हम जानेंगे How to Reset sbi atm pin ?

ए० टी० एम० का पिन रिसेट करने के लिए आपके पास निम्न जानकारी होना चाहिए |

1. SBI ATM कार्ड

2. साथ में पंजीकृत मोबाइल नंबर

3. ATM Branch

इसे भी पढ़े : ऐसे करें किसी भी पहचान पत्र को डाउनलोड


how to reset sbi atm pin offline: हम जान लेते है कि ऑफलाइन तरीके से आप कैसे रिसेट करेंगे

  • सबसे पहले आपको SBI ATM में जाना है उसके बाद अपना ATM मशीन में लगा देना है |
  • अब आपको PIN Change Request पर जाना है |
  • इसके बाद , सिस्टम आपको आपके रजिस्टर नंबर पर एक OTP भेजेगा
  • OTP को आप सिस्टम में डालकर अपना नया पिन बना लेंगे ध्यान रखे कि पिन 4 अंको का ही बनेगा |

how to reset sbi atm pin online : अब हम ऑनलाइन माध्यम से अपने ए० टी० एम० का पिन रिसेट करना सीखेंगे |

  • ऑनलाइन तरीके से ए० टी० एम० का पिन रिसेट करने के लिए आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग की सुविधा होनी चाहिए |
  • नेट बैंकिग पर लॉग इन होने के लिए https://retail.onlinesbi.sbi/retail/login.htm लिंक पर क्लिक करें |
  • सबसे पहले नेट बैंकिंग में लॉग इन हो जाये |
  • “ATM Pin Services” पर जाकर PIN Reset आप्शन को चुने |
  • आपके पंजीकृत नंबर पर OTP आएगा उस OTP को डालकर नया पिन बन लें | ध्यान रखे कि पिन 4 अंको का ही बनेगा

निष्कर्ष : आज के पोस्ट के माध्यम से आपने जाना कि यदि आप अपने SBI ATM Card का पिन भूल गए है तो कैसे आप कार्ड के पिन को रिसेट करेंगे ? आप ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरीको से पिन रिसेट कर सकते है |


पोस्ट को यहाँ तक पढ़ने के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद। पोस्ट से जुड़े सवाल और सुझावों को कमेंट करें।


#dailynews #uppolice #charactercertificate

Leave a Comment